Rajasthan GNM Admission Online Form 2022 राजस्थान जीएनएम कोर्स में प्रवेश हेतु विज्ञप्ति जारी । ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें ।
जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी पाठ्यक्रम में प्रवेश (जीएनएम एडमिशन कोर्स ऑनलाइन फॉर्म ) (Rajasthan GNM Admission Online Form 2022) : Nursing Entrance Exam 2022, GNM Online Admission form, GNM Nursing Application Form, Gnm Application Form, Gnm Admission 2022 Rajasthan, Gnm Admission 2023 Rajasthan, Gnm Admission Form 2022, Gnm Admission 2022-23, Gnm Admission Application Form 2022, Gnm Course Admission 2022, Gnm Admission Eligibility 2022, निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, राजस्थान जयपुर के अधीन राजकीय तथा निजी क्षेत्र में संचालित नर्सिंग स्कूलों में सत्र 2022 – 23 हेतु प्रारम्भ होने वाले जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाईफरी तीन वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (जिसमें छः माह की इन्टर्नशिप भी शामिल है) में प्रवेश हेतु योग्य महिला / पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online Application Form ) आमंत्रित किये जाते है।
Gnm Admission Form 2022 Rajasthan, Admission For Gnm Nursing 2022, Gnm Admission Online Form 2022, Gnm Admission Process In Rajasthan, Rajswasthya Gnm Admission 2022, Rajasthan Gnm Admission 2023, ऑनलाईन आवेदन करने की दिनांक 17.10-2022 प्रातः 10:00 बजे से 10.11.2022 (मध्यरात्रि) तक निर्धारित हैं। आवेदन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता, योग्यता एवं आवेदन से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई है। सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग, (OBC) अति पिछडा वर्ग ( MBC) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थी को 220/- रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 110 /- रूपये की फीस ई-मित्र / सीएससी नेटवर्क से जमा कराना अनिवार्य है पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से भी उक्त शुल्क जमा कराया जा सकता है। उक्त प्रशिक्षण कोर्स हेतु आवेदन एवं प्रवेश की शर्तों का विवरण निम्नानुसार है।
Rajasthan GNM Admission Online Form 2022 Education Qualification
- वर्तमान मे आईएनसी / राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 + 2 होगी।
- जीव विज्ञान वर्ग (फिजिक्स, कैमेस्ट्री व बॉयलोजी विषयों से उत्तीर्ण) के अभ्यर्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता देय होगी।
- यदि जीव विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थी उपलब्ध नही हो पाते हैं तो अन्य विषय वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु उसी जाति वर्ग में विचार किया जायेगा ।
- सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग (OBC), अति पिछडा वर्ग ( MBC) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिये 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये 35 प्रतिशत न्यूनतम प्राप्तांक अनिवार्य हैं।
Rajasthan GNM Admission Online Form 2022 Age Limit
दिनांक 31.12.2022 को न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष (पुरूषों हेतु ) तथा न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 34 वर्ष (महिलाओं हेतु) निर्धारित है। अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार 5 वर्ष की छूट दी जावेगी । जन्म तिथि के प्रमाण हेतु सैकेण्डरी उत्तीर्ण परीक्षा की अंकतालिका / प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति ऑनलाईन आवेदन के साथ स्केन कर अपलोड करनी होगी। विभागीय कोटे में प्रवेश हेतु स्थायी कार्मिक अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी तथा स्थायी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी।
Rajasthan GNM Admission Online Form 2022 पाठ्यक्रम की अवधि
जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण की अवधि एवं पाठ्यक्रम भारतीय नर्सिंग परिषद / राज्य सरकार के निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप तीन वर्ष जिसमें छः माह की इन्टर्नशिप भी शामिल है। – जीएनएम प्रशिक्षण की अवधि में एएनएम को मिडवाईफरी प्रशिक्षण की छः माह की छूट देय नही है ।
Rajasthan GNM Admission Online Form 2022 Application Fees
आवेदन पत्र ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे ( क्रेडिट / डेबिट कार्ड अथवा नेट बैकिंग ) से निर्धारित शुल्क देकर जमा करा सकते है। जिसकी रसीद ऑनलाईन ही प्राप्त होगी । ई-मित्र जो राजस्थान सरकार से अधिकृत हो के माध्यम से शुल्क जमा करवा कर रसीद प्राप्त कर लेवे। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी को 220/- रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थी को 110/- रूपये शुल्क ई-मित्र / सीएससी नेटवर्क से जमा कराना अनिवार्य है। उक्त शुल्क पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से भी जमा कराया जा सकता है। ई-मित्र शुल्क पृथक से देय होगा। आवेदक द्वारा जमा की गयी आवेदन शुल्क राशि किसी भी परिस्थिति में वापस नही लौटायी जायेगी ।
माध्यम | एससी / एसटी | सामान्य/ओबीसी/एमबीसी/ईडब्लयूएस |
ई-मित्र | 110/- | 220/- |
क्रेडिट/डेबिट कार्ड | 110/- | 220/- |
नेट बैंकिंग | 110/- | 220/- |
Rajasthan GNM Admission Online Form 2022 Seat Details
राजकीय / निजी नर्सिंग स्कूल्स की सूची एवं उनमें प्रवेश हेतु निर्धारित सीटों की संख्या काउन्सलिंग से पूर्व विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध करा दी जायेगी। कुल सीटों की संख्या / संस्थाओं की संख्या परिवर्तनीय है। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार सभी राजकीय एवं निजी नर्सिंग स्कूलों में महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के प्रवेश / चयन का अनुपात 80:20 होगा । किसी वर्ग में महिला अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने पर उसी वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों से सीटें भरी जायेंगी।
Rajasthan GNM Admission Online Form 2022 Selection Process
प्रशिक्षण हेतु महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों का चयन 80:20 के अनुपात में होगा। किसी वर्ग / श्रेणी में महिला अभ्यर्थियों के उपलब्ध न होने की स्थिति में उसी वर्ग / श्रेणी के पुरूष अभ्यर्थियों को प्रवेश देय होगा । प्रशिक्षण में चयन हेतु नियमानुसार राज्य स्तरीय मेरिट सूची तैयार की जावेगी । अतः राजकीय / निजी नर्सिंग संस्थानों हेतु एक ही ऑनलाईन आवेदन पत्र भरना होगा। प्राप्त आवेदनों के आधार पर राज्य स्तरीय मेरिट सूची तैयार की जाकर आरक्षण के वर्गवार राजकीय / निजी संस्था में उपलब्ध रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर आवंटन किया जावेगा।
Rajasthan GNM Admission Course Fees 2022
राजकीय स्कूल्स एवं निजी क्षेत्र में संचालित नर्सिंग स्कूल्स में प्रवेश लेने वाले अभ्यार्थियों को ऑनलाईन काउंसलिंग में प्रवेश हेतु ऑनलाईन काउंसलिंग से पूर्व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 500/ ( अक्षरे रूपयें पाँच सौ मात्र) राशि ( NON REFUNDABLE ) अग्रिम राशि बैंक ऑफ बडौदा, शाखा उद्योग भवन, जयपुर के खाता संख्या 14630100006718 में पदेन अध्यक्ष, राजस्थान नर्सिंग कौंसिल एवं निदेशक (जन स्वास्थ्य) के नाम से जमा कराना अनिवार्य है। प्रवेश हो जाने पर फीस की राशि आवंटित प्रशिक्षण केन्द्र पर उपस्थिति के समय मूल दस्तावेजो के साथ जमा करानी होगी। राजकीय नर्सिग स्कुलों में प्रवेश हेतु राज्य सरकार द्वारा उक्त कोर्स के लिये निम्न फीस निर्धारित है।
- राजकीय प्रशिक्षण स्कूल 4,000/- व 10,000/- रूपये वार्षिक
- निजी प्रशिक्षण स्कूल 50,000/- रूपये वार्षिक
Particular | Boys Gen OBC SC, Creamy layer candidates (Rs ) | SC, ST, MBC, EWS, Non Creamy layer OBC and Female candidates (Rs ) |
Tuition Fees | 7,000 | 2,800 |
Library Fees | 1,000 | 400 |
Sports Fees | 1,000 | 400 |
Student Welfare Development Fund | 1,000 | 400 |
Total Rs | 10,000 | 4,000 |
Rajasthan GNM Course Admission Counselling 2022
राजकीय नर्सिंग स्कूल एवं निजी क्षेत्र में संचालित निजी नर्सिग स्कूल में प्रवेश के लिए होने वाली काउंसलिंग हेतु फीस पेटे 500 /- रूपये ( अक्षरे रूपयें पाँच सौ मात्र ) ( NON REFUNDABLE) अग्रिम राशि बैंक ऑफ बडौदा, शाखा उद्योग भवन, जयपुर के खाता संख्या 14630100006718 में पदेन अध्यक्ष, राजस्थान नर्सिंग कौंसिल एवं निदेशक (जन स्वास्थ्य) के नाम से जमा कराना अनिवार्य है। जिसकी प्राप्ति रसीद अभ्यर्थी को ऑनलाईन काउंसलिंग के पूर्व विभागीय वेबसाईट पर दिये गये लिंक के माध्यम से स्केन कर विकल्प पत्र के साथ-साथ अपलोड करना अनिवार्य है। उसके पश्चात् ही अभ्यर्थी को ऑनलाईन काउंसलिंग में प्रवेश देय होगा इस राशि का समायोजन फीस की राशि में कर दिया जावेगा
अभ्यर्थी को राजकीय काउंसलिंग से राजकीय / निजी नर्सिंग स्कूल आवंटन होने पर यदि कोई अभ्यर्थी प्रवेश नही लेगा / किसी कारणवश प्रशिक्षण केन्द्र को छोड़ देता है अथवा आवंटित प्रशिक्षण केन्द्र पर किसी भी कारणवश अपनी उपस्थिति प्रस्तुत नही करता है तो ऐसी स्थिति में उसके द्वारा फीस पेटे जमा 500/- (अक्षरे रूपयें पाँच सौ मात्र ) ( NON REFUNDABLE) रूपये अग्रिम राशि जब्त कर ली जावेगी
Rajasthan GNM Course Counselling 1st Merit List 2022
प्रथम ऑनलाईन काउंसलिंग की सूचना (विस्तृत (विस्तृत कार्यक्रम) विभागीय वेबसाईट www.rajswasthya.nic.in/ नोटिस बोर्ड एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित की जावेगी। इसमें राजकीय / निजी क्षेत्र में संचालित नर्सिंग स्कूल की सूची मय सीटों के उपलब्ध करा दी जावेगी। अभ्यर्थी अपना विकल्प पत्र विभागीय वैबसाईट पर जारी नर्सिंग स्कूल की उपलब्ध सूची के आधार पर ऑनलाईन भरकर प्रस्तुत करेगा। इस हेतु विभाग द्वारा राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर आरक्षण की श्रेणीवार चार गुणा अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में उपलब्ध कराये गये मोबाईल न० पर सूचित कर दिया जायेगा। इस बाबत् अलग से कोई सूचना अभ्यर्थी को नही दी जावेगी ।
प्रशिक्षण केन्द्र का आवंटन ऑनलाईन काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थी की राज्य स्तरीय मेरिट एवं अभ्यर्थी के ऑनलाईन दिये गये विकल्प के आधार पर किया जावेगा। अभ्यर्थियों को अपनी रूचि / वरीयता के प्रशिक्षण केन्द्रों को दर्शाते हुए विकल्प पत्र ऑनलाईन काउंसलिंग के जरिये ही भरकर प्रस्तुत करना होगा। तद्नुसार ही अभ्यर्थियों को ऑनलाईन काउंसलिंग के माध्यम से प्रशिक्षण केन्द्र आवंटित किया जावेगा
राजकीय / निजी नर्सिंग स्कूल्स की प्रथम काउंसलिंग के बाद प्रवेशित अभ्यर्थियों की उपस्थिति की सूचना संबंधित राजकीय / निजी नर्सिंग स्कूल को निर्धारित तिथि 2022 के पश्चात् तत्काल निदेशालय को उपलब्ध करानी होगी। यदि उपस्थित अभ्यर्थियों की सूचना किसी संस्थान द्वारा नही दी गई या सूचना देने में विलम्ब किया जाता है तो ऐसे राजकीय / निजी नर्सिंग स्कूल्स में अभ्यर्थी आवंटन नहीं होने के फलस्वरूप रिक्त रहने वाली सीटों के लिये राजकीय / निजी नर्सिंग स्कूल का स्वयं का दायित्व होगा एवं आगामी काउंसलिंग में उस नर्सिंग स्कूल को सम्मिलित नही किया जावेगा।
How to Apply Rajasthan GNM Admission Online Form 2022
जीएनएम प्रशिक्षण सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र ( Online Application Form) दिनांक 17 अक्टूबर से 10 नवंबर 2022 तक भरे जायेंगे। जिन्हें विभागीय वैबसाईट के माध्यम से भरा जा सकता है। ऑनलाईन आवेदन पत्र में वांछित समस्त सूचना अंकित करें कोई सूचना गलत या अपूर्ण भरने पर अभ्यर्थी का आवेदन स्वतः ही रद्द हो जावेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी।
ऑनलाईन आवेदन में गलत या अपूर्ण सूचना के सुधार हेतु विभाग द्वारा कोई प्रार्थना पत्र / पत्र व्यवहार स्वीकार नहीं किया जावेगा। जानबूझ कर भ्रामक सूचना देने अथवा कूटरचित दस्तावेत प्रस्तुत करने पर अभ्यर्थी का आवेदन निरस्त करने के साथ-साथ उसके विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सकेगी।
अभ्यर्थी जिस श्रेणी / वर्ग के तहत आवेदन करने का पात्र है, वह उस श्रेणी / वर्ग में ही आवेदन प्रस्तुत करे। बाद में श्रेणी में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा। यदि किसी अभ्यर्थी के आवेदन पत्र में कोई त्रुटि होती है तो आवेदक पुनः शुल्क जमा कराकर नया आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan GNM Course Admission 2022 Important Links
Rajasthan GNM Course Admission 2022 Form Start | 17 October 2022 10:00 AM |
Rajasthan GNM Course Admission 2022 Last Date | 10 November 2022 |
Apply Online | Click Here (Link Activate 17/10/2022) |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article