Rajasthan Budget 2023 Women
राजस्थान बजट 2023 मे महिलाओ को क्या मिला, Rajasthan Budget 2023 Women राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने कार्यकाल के अंतिम बजट मे महिलाओ व बालिकाओ के लिए बड़ी घोषणाएं की है । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट वर्ष 2023-24 में राजस्थान में हर वर्ग को सौगात दी हैं। श्री गहलोत ने राज्य विधान सभा में पेश किए गए आगामी वर्ष के बजट में ‘बचत, राहत, बढ़त’ के थीम के अनुरूप घोषणाएं की। जानते है मुख्यमंत्री ने बजट 2023 मे महिलाओ व बालिकाओ के लिए क्या क्या घोषणाएं की है ।
Rajasthan Budget 2023 Women
मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना में महिला उद्यमियों को 15% मार्जिन मनी
आर्थिक विकास में सरकारी एवं निजी क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के साथ-साथ enterpreneurship की भी महती भूमिका है । इस दृष्टि से 18 से 35 वर्ष के उद्यमियों हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित करता हूँ । इसमें युवाओं के लिए मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत उपलब्ध लाभ के साथ-साथ पुरुष व महिला उद्यमियों को क्रमशः 10 एवं 15 प्रतिशत margin money भी 5 लाख रुपये की सीमा तक दी जायेगी। इससे 5 हजार युवा उद्यमी लाभान्वित होंगे। इस पर 100 करोड़ रुपये का व्यय होगा ।
100 करोड़ रुपये का व्यय अल्प आय वर्ग को स्वरोजगार के लिए ‘विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना, एक लाख युवा लाभान्वित
अल्प आय वर्ग की महिलाओं, कामगार, विभिन्न वंचित वर्ग यथा – हस्तशिल्पी, केशकला व माटी कला कारीगर एवं घुमन्तू आदि को स्वरोजगार के लिए ‘विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना शुरू किया जाना प्रस्तावित है। इसके अन्तर्गत-
- आवश्यक किट/उपकरण – सिलाई मशीन इत्यादि क्रय करने में सहायता उपलब्ध कराने के लिए 5-5 हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा। इससे एक लाख युवा लाभान्वित हो सकेंगे
- साथ ही, प्रदेश में ऐसे 30 हजार हस्तशिल्पी एवं artisans को उनके उत्पादों के विपणन (marketing) हेतु राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रदर्शनियों व मेलों में भाग लेने के लिए आगामी वर्ष 10-10 हजार रुपये की सहायता उपलब्ध करवायी जायेगी।
बालिकाओ के लिए 20 नए कन्या महाविद्यालय
राजस्थान की बालिकाओ के लिए राजस्थान मे 20 नए कन्या महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई । जिसमे बहादुरपुर, नारायणपुर-अलवर, रूदावल (रूपबास), नदबई, सीकरी (नगर), कामां, निठार (वैर ) – भरतपुर, शाहपुरा – भीलवाड़ा, नापासर, मुरलीधर व्यास नगर-बीकानेर, गलियाकोट-डूंगरपुर, बुड्ढा जोहड़ ( रायसिंहनगर), पदमपुर – श्रीगंगानगर, परसरामपुरा (नवलगढ़ ) – झुंझुनूं, लूणावास भाखर (लूणी) – जोधपुर, नादौती – करौली, डेगाना – नागौर, रानी (मारवाड़ जंक्शन ) – पाली, अजीतगढ़ – सीकर एवं पीलीबंगा – हनुमानगढ़ मे कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे ।
कालीबाई भील तथा देवनारायण योजनाओं में बालिकाओं को 30 हजार स्कूटी
कालीबाई भील तथा देवनारायण योजनाओं के अंतर्गत वर्तमान में बालिकाओं को उपलब्ध करायी जा रही स्कूटियों की संख्या को 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने की मैं, घोषणा करता हूँ। इन बालिकाओं को Electric Scooty लिए जाने का विकल्प दिया जाना भी प्रस्तावित है।
कॉलेज छात्राओं हेतु ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम
स्कूल शिक्षा की तर्ज पर उच्च शिक्षण संस्थानों में भी छात्राओं को अध्ययन के लिए आवास से महाविद्यालय आने-जाने की सुविधा हेतु ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम लागू की जायेगी । स्कूली विद्यार्थियों को रोडवेज बसों में उनके शिक्षण संस्थान से निवास स्थान तक दी जा रही छूट की परिधि को 50 किलोमीटर से बढ़ाकर 75 किलोमीटर किया जाना प्रस्तावित है।
बालिकाओ के लिए 10 नए बालिका छात्रावास
ब्यावर – अजमेर, मालाखेड़ा – अलवर, भवानी मंडी – झालावाड़, गंगापुर सिटी –सवाई माधोपुर, सूरतगढ़ – श्रीगंगानगर, रायपुर-पाली, प्रतापगढ़ व कानोड़-उदयपुर में सावित्री बाई फूले कन्या छात्रावास खोले जायेंगे। इन पर लगभग 20 करोड़ रुपये व्यय होंगे। मानसरोवर – जयपुर में देवनारायण बालिका छात्रावास खोले जायेंगे । बिलिया बडगमा (सागवाड़ा) – डूंगरपुर में अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास खोले जायेंगे
महिलाओ के लिए 1000 करोड़ रुपये का I M Shakti कोष
साथ ही यह भी सर्वविदित है कि दूरगामी एवं sustained प्रभाव के लिए किसी भी देश-प्रदेश की सफलता महिलाओं और बच्चों पर ही निर्भर करती है। हमने इसी उद्देश्य से एक हजार करोड़ रुपये के Indira Mahila Shakti (I M Shakti) कोष का गठन कर उड़ान, इंदिरा मातृत्व पोषण व महिला उद्यम प्रोत्साहन जैसी विभिन्न योजनायें प्रारम्भ की हैं। महिलाओं को सामाजिक व आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु-
Read Also: Rajasthan Budget 2023 Education युवाओ के लिए बजट मे शिक्षा व रोजगार की बड़ी घोषणाएं ।
महिला निधि के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को उपलब्ध कराये जाने वाले एक लाख रुपये तक के ऋण पर 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिये जाने की घोषणा की। साथ ही, 5 लाख नये परिवारों को स्वयं सहायता समूह में जोड़कर लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है आगामी वर्ष, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 800 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराते हुए Revolving Fund व Community Investment Fund के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जायेगा
250 माँ-बाड़ी केन्द्र
जनजाति क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 250 माँ – बाड़ी केन्द्र खोले जाने प्रस्तावित हैं ।
संभाग मुख्यालयों व जिला मुख्यालयों पर ‘Indira Gandhi working women hostels’
कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से उनके रहने की सुविधा हेतु संभाग मुख्यालयों पर 100 एवं जिला मुख्यालयों पर 50 महिलाओं के लिए ‘Indira Gandhi working women hostels’ बनाये जाने की घोषणा करता हूँ। इस पर 70 करोड़ रुपये का व्यय होगा।
‘प्रियदर्शिनी डे-केयर सेन्टर योजना के तहत कामकाजी महिलाओं के शिशुओं की देखभाल, डे-केयर सेन्टर्स 500
कामकाजी महिलाओं के शिशुओं की देखभाल हेतु मैं ‘प्रियदर्शिनी डे-केयर सेन्टर योजना’ प्रारम्भ करना प्रस्तावित करता हूँ। इसके अंतर्गत आगामी वर्ष 60 करोड़ रुपये व्यय कर 500 डे-केयर सेन्टर्स खोले जायेंगे ।
Women Special Bus Service प्रारम्भ, महिलाओं को रोडवेज की साधारण बसों किराये में 50 प्रतिशत की छूट
महिलाओं को सुरक्षित अपने निवास से दूर स्थित औद्योगिक क्षेत्र अथवा Official Clusters तक लाने-ले जाने के लिए Women Special Bus Service प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही, महिलाओं को रोडवेज की साधारण बसों में राज्य की सीमा में किराये में दी जा रही छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किये जाने की घोषणा करता हूँ ।
Read Also: Rajasthan Budget 2023 Highlights राजस्थान बजट की प्रमुख घोषणाएं ।
Rajasthan Budget 2023 Women
बजट का लाइव प्रसारण देखे | Click Here |
Website | Click Here |