Fasal Bima Claim
फसल बीमा मुआवजा कैसे प्राप्त करें, Fasal Bima Claim Toll Free Number, राज्य में मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण फसलों का काफी नुकसान हुआ है फसल का मुआवजा कैसे मिलेगा? फसल मुआवजा की लिस्ट कैसे देखें? फसल बीमा की शिकायत कैसे करें? जमीन का मुआवजा कैसे देखें? इसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत भरपाई के लिए बीमित काश्तकार अपना पर्सनल बीमा प्राप्त कर सकता है फसल बीमा के अंदर मौसम की विपरीत परिस्थितियों में जो भी हो उनके लिए लागू होगा फसल बीमा प्राप्त करने की संपूर्ण प्रोसेस यहां पर बताई गई है इसके अलावा आप शिकायत भी फसल बीमा की कर सकते हैं।
Kharab Fasal Bima Claim Kaise Prapt Karen ?
राज्य में मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण हुए फसल नुकसान की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत भरपाई के लिए बीमित काश्तकारों को 72 घण्टे के भीतर सम्बंधित जिले में कार्यरत बीमा कम्पनी को खराबे की सूचना देना जरूरी है। कृषि आयुक्त श्री कानाराम ने बताया कि वर्तमान में मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण किसानों की फसलों में नुकसान हुआ है तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत ओलावृष्टि व जलभराव के कारण बीमित फसल में नुकसान होने पर किसान को व्यक्तिगत आधार पर बीमा आवरण उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने बताया कि बीमित फसल को ओलावृष्टि या जलभराव के कारण नुकसान होने पर घटना के 72 घण्टे के भीतर जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को सूचना देना आवश्यक है। इसकी सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर (Fasal Bima Yojana Toll Free Number)अथवा क्रोप इंश्योरेंस ऎप के माध्यम से दी जा सकती है। इसके अलावा प्रभावित बीमित किसान जिलों में कार्यरत बीमा कंपनी, कृषि कार्यालय अथवा संबंधित बैंक को भी हानि प्रपत्र भरकर सूचना दे सकते हैं। खराबे की सूचना नहीं देने वाले किसान समय पर सूचना दर्ज कराएं ताकि योजना के प्रावधानों के मुताबिक बीमा लाभ दिया जा सके।
Pradhanmantri Fasal Bima Yojana Claim
प्राकृतिक आपदा के समय सूचना देने के लिए अब प्रदेश के किसानों को कृषि विभाग, बीमा कंपनी और सर्वेयर के चक्कर लगाने से निजात मिल जाएगी। बीमित किसानों की इस परेशानी को देखते हुए अब कृषि विभाग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में क्रॉप इंश्योरेंस एप जानकारी देगा। इसके तहत कृषि पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्र में किसानों को इस एप को डाउनलोड करवाएंगे। जिससे (Fasal Bima Claim)बीमा करवाने के बाद प्राकृतिक आपदा के समय बीमित होने के बाद भी खुद के ठगे जाने की समस्या से निजात मिल जाएगी।
इसके लिए कृषि विभाग अपने फील्ड स्टॉफ को किसानों के व्हाट्स एप पर इस मोबाइल एप की सूचना पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि अभी किसान किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय व्यक्तिगत या क्षेत्र विशेष में नुकसान होने की सूचना देने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया में उलझ जाता है। जिससे किसानों को पात्रता के बावजूद लाभ नहीं मिल पाता है।
PMFBY Crop Insurance App Fasal Bima Claim
प्रधानमंत्री फसल बीमा करवाने वाले किसान अपने मोबाइल पर क्रॉप इंश्योरेंस के नाम से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए किसान को अपने मोबाइल नम्बर से एप को इंस्टॉल करना होगा। डाउनलोड होने के बाद स्क्रीन पर आने वाले सभी कॉलम के अनुसार जरूरी जानकारी ले सकेंगे। वहीं मोबाइल पर ही किसान अपनी फसल बीमा पॉलिसी व उसके प्रीमियम की कटौती की जानकारी ले सकेगा।
Crop Insurance App यहाँ से डाउनलोड करें: Click Here
फसल बीमा योजना क्रॉप इन्श्योरेन्स एप का फायदा
किसानों का आरोप है कि अतिवृष्टि व अनावृष्टि की स्थिति में सूचना देने के बाद किसान के खेत तक कंपनी व कृषि विभाग के प्रतिनिधि तय समय पर नहीं पहुंचते हैं। कंपनियों के टोल फ्री नम्बर बंद आते हैं। किसानों को बीमा करवाने के बाद प्रीमियम कटौती व बीमा पॉलिसी के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है। लेकिन अब पूरी प्रक्रिया और जानकारी एप पर दी जाएगी। नुकसान होने पर किसान की ओर से एप पर सूचना देने के बाद कंपनी के प्रतिनिधि को सर्वे के लिए किसान के खेत तक आना ही होगा। मुआवजे के फाइनल क्लेम की जानकारी भी पर एप पर ली जा सकेगी।
फसल बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर जारी
बीमा कंपनी | संबंधित जिले | टोल फ्री नंबर |
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड | बांरा, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली एवं उदयपुर | 1800 419 6116 |
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड | चूरू, भीलवाड़ा, राजसमंद, दौसा, झालावाड़, श्रीगंगानगर एवं अलवर | 1800 209 1111 |
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड | बांसवाड़ा, नागौर भरतपुर, जयपुर, पाली एवं प्रतापगढ़ | 1800 102 4088 |
फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड | बूंदी, डूंगरपुर जोधपुर | 1800 266 4141 |
बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड | अजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर एवं कोटा | 1800 209 5959 |
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड | जैसलमेर, सीकर एवं टोंक | 1800 266 0700 |
यूनिवर्सल सोमपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड | बीकानेर,चित्तौड़गढ़ एवं सिरोही | 1800 200 5142 |