Indian Prime Miniter List in Hindi भारतीय प्रधानमंत्री की सूची
IIndian Prime Miniter List in Hindi भारतीय प्रधानमंत्री की सूची : भारतीय संविधान की संसदीय व्यवस्था मे प्रधानमंत्री कार्यपालिका का वास्तविक प्रमुख होता है । राष्ट्रपति तो केवल नाममात्र का प्रमुख होता है । संविधान के अनुसार कार्यपालिका की समस्त शक्तियां राष्ट्रपति मे निहित होती है ।
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू थे । भारत के प्रथम कार्यवाहक व एकमात्र प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा थे । जो दो बार भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने । भारत की प्रथम व एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी । पं जवाहर लाल नेहरू सर्वाधिक 4 बार और सर्वाधिक लंबी अवधि तथा लगातार प्रधानमंत्री बनने वाले एकमात्र है । अब तक पद पर रहते हुए निधन होने वाले तीन प्रधानमंत्री है ।
Prime Minister of India Article in Hindi भारतीय संविधान मे प्रधानमंत्री के प्रावधान
प्रधानमंत्री की नियुक्ति
- संविधान के अनुच्छेद 74 के अनुसार राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रि-परिषद होगी ।
- संविधान के अनुच्छेद 74(1) के अनुसार मंत्रिपरिषद का प्रधान, प्रधानमंत्री होगा और राष्ट्रपति अपने कृत्यों का प्रयोग मंत्रिपरिषद की सलाह के अनुसार करेगा । परंतु राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद की सलाह को पुनर्विचार के लिए भेज सकता है और पुनर्विचार के पश्चात दी गई सलाह के अनुसार कार्य करेगा ।
- संविधान के अनुच्छेद 75 मे मंत्रियों के बारे मे उपबंध है ।
- संविधान के अनुच्छेद 75(1) के अनुसार प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर करेगा ।
- संविधान के अनुच्छेद 75 (1 क) मे 91वें संविधान संशोधन 2003 के अनुसार मंत्रिपरिषद मे प्रधानमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या लोकसभा के कुल सदस्यों की कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होगी ।
इसे भी देखे : राजस्थान के राज्यपाल व राज्यपाल से संबंधित अनुच्छेद
- संविधान के अनुच्छेद 75 (2) के अनुसार मंत्री, राष्ट्रपति के प्रसादप्रयंत अपने पद धारण करेंगे। प्रधानमंत्री समानों मे प्रथम होगा ।
- संविधान के अनुच्छेद 75 (3) के अनुसार मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी ।
- संविधान के अनुच्छेद 75 (4) के अनुसार मंत्री को पद व गोपनीयता की शपथ राष्ट्रपति दिलाएगा ।
- संविधान के अनुच्छेद 75 (5) के अनुसार संसद के सदन के सदस्य बने बिना अधिकत्तम 6 माह तक मंत्री पद पर बना रहेगा ।
इसे भी देखे : भारत के सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के राज्यपाल
Indian Prime Miniter List in Hindi भारतीय प्रधानमंत्री की सूची : प्रधानमंत्री की योग्यता
- संविधान में मंत्री व प्रधानमंत्री के लिए कोई योग्यता निर्धारित नहीं की गई है। केवल इतना ही कहा गया है कि मंत्री व प्रधानमंत्री को अनिवार्यतः संसद का सदस्य होना चाहिए। यदि नियुक्ति के समय कोई मंत्री व प्रधानमंत्री संसद के किसी भी सदन का सदस्य न हो, तो उसे नियुक्ति की तिथि के छह महीनों के अंतर्गत किसी सदन का सदस्य बनना पड़ेगा, अन्यथा पद त्यागना होगा।
Indian Prime Miniter List in Hindi : प्रधानमंत्री का कार्यकाल
- प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के प्रसादप्रर्यंत अपने पर बना रहता है ।
Indian Prime Minister भारतीय प्रधानमंत्री : प्रधानमंत्री द्वारा शपथ
- प्रधानमंत्री का पदग्रहण करने से पूर्व राष्ट्रपति पद व गोपनीयता की शपथ दिलाता है ।
India Prime Minister भारतीय प्रधानमंत्री : प्रधानमंत्री का त्यागपत्र
- राज्य मुख्यमंत्री अपना त्यागपत्र राज्यपाल को संबोधित कर लिखित मे दे सकता है । मुख्यमंत्री द्वारा पदत्याग करते ही सम्पूर्ण मंत्रिपरिषद समाप्त हो जाएगी ।
इसे भी देखे : भारत का नया मंत्रिमण्डल विस्तार ।
Indian Prime Minister भारतीय प्रधानमंत्री : मुख्यमंत्री की भूमिका, कार्य तथा शक्तियां
- मंत्रिपरिषद का गठन करना ।
- मंत्रियों के विभागों का बंटवारा व फेरबदल करना ।
- राष्ट्रपति को सूचनाएं उपलब्ध करवाना ।
- महत्त्वपूर्ण पदाधिकारियों महान्यायवादी, नियंत्रक व महालेखा परीक्षक, मुख्य चुनाव आयुक्त व अन्य चुनाव आयुक्त, संघ लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्य, वित्त आयोग के अध्यक्ष व सदस्य की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति को सलाह ।
- राष्ट्रपति को संसद का सत्र बुलाने व स्थगित करने के संबंध मे सलाह ।
- लोकसभा को भंग करने की सिफारिश करना ।
- प्रधानमंत्री योजना आयोग का अध्यक्ष होता है । जनवरी 2015 से योजना आयोग को समाप्त कर नीति आयोग का गठन किया गया । इसके अध्यक्ष भी प्रधानमंत्री ही होता है ।
इसे भी पढे : भारतीय संविधान के सभी अनुच्छेद
Prime Ministers List of India in Hindi भारत के प्रधानमंत्री की सूची व कार्यालय
क्र सं | नाम | कार्यकाल |
---|---|---|
1 | जवाहरलाल नेहरू | 15 अगस्त 1947 – 27 मई 1964 |
2 | गुलजारी लाल नंदा (कार्यवाहक) | 27 मई 1964 – 09 जून 1964 |
3 | लाल बहादुर शास्त्री | 09 जून 1964 – 11 जनवरी 1966 |
4 | गुलजारी लाल नंदा (कार्यवाहक) | 11 जनवरी 1966 – 24 जनवरी 1966 |
5 | इंदिरा गांधी | 24 जनवरी 1966 – 24 मार्च 1977 |
6 | मोरारजी देसाई | 24 मार्च 1977 – 28 जुलाई 1979 |
7 | चरण सिंह | 28 जुलाई 1979 – 14 जनवरी 1980 |
8 | इंदिरा गांधी | 14 जनवरी 1980 – 31 अक्टूबर , 1984 |
9 | राजीव गांधी | 31 अक्टूबर 1984 – 01 दिसंबर, 1989 |
10 | विश्वनाथ प्रताप सिंह | 02 दिसंबर 1989 – 10 नवंबर 1990 |
11 | चंद्र शेखर | 10 नवंबर, 1990 – 21 जून, 1991 |
12 | पी.वी. नरसिम्हा राव | 21 जून 1991 – 16 मई 1996 |
13 | अटल बिहारी वाजपेयी | 16 मई 1996 – 01 जून 1996 |
14 | एचडी देवेगौड़ा | 01 जून 1996 – 21 अप्रैल 1997 |
15 | आई.के. गुजराल | 21 अप्रैल 1997 – 18 मार्च 1998 |
16 | अटल बिहारी वाजपेयी | 19 मार्च 1998 – 13 अक्टूबर 1999 |
17 | अटल बिहारी वाजपेयी | 13 अक्टूबर 1999 – 22 मई 2004 |
18 | मनमोहन सिंह | 22 मई 2004 – 26 मई 2014 |
19 | नरेंद्र मोदी | मई 26, 2014 – निरंतर |
Sources : प्रधानमंत्री कार्यालय, भारत सरकार | ||
|
||
Indian PM Name List in Hindi PDF भारत के प्रधानमंत्रियों के नाम की सूची