PTET Fees Refund
पीटीईटी- 2020 और पीटीईटी 2021 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी जिन्हें महाविद्यालय आवंटन नहीं हुआ या फिर महाविद्यालय आवंटन हो गया हो परन्तु महाविद्यालय में रिपोर्टिंग नहीं कारवाई थी उन सभी अभ्यर्थियों को फीस रिफन्ड का लास्ट चांस (PTET Fees Refund) दिया जा रहा है। ये उम्मीदवार 31 अगस्त 2022 तक ऑफिसियल वेबसाईट पर दस्तावेज अपलोड कर सकते है। इस पोस्ट में फीस रिफन्ड प्रक्रिया से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।
PTET 2020 Fees Refund
पीटीईटी- 2020 परीक्षा में शामिल ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिन्हें महाविद्यालय आवंटन नहीं हुआ / महाविद्यालय आवंटन हो गया हो परन्तु महाविद्यालय में रिपोर्टिंग नहीं हुई हो एवं ऐसे अभ्यर्थी जनका रजिस्ट्रेशन शुल्क (5000/-) एवं शुल्क 22000 /- का एक से अधिक चालान जमा हुआ है, ऐसे सभी अभ्यर्थी दिनांक 31.08.2022 तक पीटीईटी 2020 की अधिकृत वेबसाईट www.ptetdcb2020.com पर Apply for Refund आईकन पर क्लिक कर अपने पीटीईटी 2020 के रोल नम्बर, काऊन्सिलिंग आईडी जो अभ्यर्थी के पीटीईटी 2020 के परीक्षा परिणाम में दर्शित है, स्वयं का नाम, माता का नाम तथा जन्म तिथि से लॉगिन कर स्वयं अपने बैंक खाते का सम्पूर्ण विवरण यथा खाता संख्या, बैंक का IFSC भर दें। साथ ही बैंक पासबुक/चैक बुक तथा स्वयं का पता संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करें।
सम्पूर्ण विवरण का मिलान कर लें ताकि नियमानुसार उनके द्वारा जमा कराया गया शुल्क लौटाया जा सके। शुल्क रिफण्ड संबंधित समस्त कार्य ऑन लाईन आवेदन के अनुसार ही होगा। इस हेतु पीटीईटी कार्यालय में सम्पर्क नहीं करें। निर्धारित तिथि पश्चात् बकाया राशि राज्य सरकार में जमा करवा दी जायेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थी के स्वयं की होगी।
सभी अभ्यार्थियों को पुनः निर्देशित किया जाता है कि रिफण्ड केवल अभ्यर्थी के स्वयं के बैंक खातें में ही किया जायेगा। अन्य किसी (यथा पिता, माता, भाई बहिन आदि) का बैंक खाता अपलोड करने पर रिफण्ड आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
PTET 2021 Fees Refund
पीटीईटी 2021 परीक्षा में शामिल ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिन्हें महाविद्यालय आवंटन नहीं हुआ / महाविद्यालय आवंटन हो गया हो परन्तु महाविद्यालय में रिपोर्टिंग नहीं हुई हो एवं ऐसे अभ्यर्थी जनका रजिस्ट्रेशन शुल्क (5000/-) एवं शुल्क 22000/- का एक से अधिक चालान जमा हुआ है. ऐसे सभी अभ्यर्थी दिनांक 31.08.2022 तक पीटीईटी 2021 की अधिकृत वेबसाईट www.ptetraj 2021.com पर Apply for Refund आईकन पर क्लिक कर अपने पीटीईटी 2021 के रोल नम्बर, काऊन्सिलिंग आईडी जो अभ्यर्थी के पीटीईटी 2021 के परीक्षा परिणाम में दर्षित है, स्वयं का नाम माता का नाम तथा जन्म तिथि से लॉगिन कर स्वयं अपने बैंक खाते का सम्पूर्ण विवरण यथा खाता संख्या, बैंक का IFSC भर दें। साथ ही बैंक पासबुक/चैक बुक तथा स्वयं का पता संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करें। सम्पूर्ण विवरण का मिलान कर लें ताकि नियमानुसार उनके द्वारा जमा कराया गया शुल्क लौटाया जा सके।
शुल्क रिफण्ड संबंधित समस्त कार्य ऑन लाईन आवेदन के अनुसार ही होगा। इस हेतु पीटीईटी कार्यालय में सम्पर्क नहीं करें। निर्धारित तिथि पश्चात् बकाया राशि राज्य सरकार में जमा करवा दी जायेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी। सभी अभ्यार्थियों को पुनः निर्देशित किया जाता है कि रिफण्ड केवल अभ्यर्थी के स्वयं के बैंक खातें में ही किया जायेगा। अन्य किसी (यथा पिता, माता, भाई बहिन आदि) का बैंक खाता अपलोड करने पर रिफण्ड आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
Important Link
PTET 2020 Fees Refund Notice | Click Here |
PTET 2021 Fees Refund Notice | Click Here |
Raj PTET 2020 Website Link | Click Here |
Raj PTET 2021 Website Link | Click Here |
PTET 2022 Link | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Home | Click Here |