Rajasthan BSTC Paper and Answer Key
राजस्थान बीएसटीसी 2020 पेपर (Rajasthan BSTC 2020 Paper and Answer Key) : Rajasthan BSTC 2020 (राजस्थान बीएसटीसी 2020) की परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त 2020 को 2 से 5 बजे के बीच सम्पन्न हुआ । Rajasthan BSTC Quetion Paper 2020 इस परीक्षा मे लगभग 6 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत थे । Rajasthan BSTC Answer key 2020 कोरोना महामारी के बीच राजस्थान सरकार ने बीएसटीसी परीक्षा का सफल आयोजन किया । Rajasthan Pre DelEd 2020 Answer Key राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा मे 200 प्रश्न पूछे गए । सभी 200 प्रश्न हल करने जरूरी थे। नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं था ।
Rajasthan BSTC Exam Pattern ( बीएसटीसी परीक्षा पैटर्न ):-
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक |
मानसिक क्षमता | 50 | 150 |
राजस्थान की सामान्य जानकारी | 50 | 150 |
शिक्षण योग्यता | 50 | 150 |
अंग्रेज़ी | 20 | 60 |
हिंदी या संस्कृत | 30 | 90 |
Total | 200 | 600 |
राजस्थान बीएसटीसी की आन्सर की सबसे पहले अपलोड की गयी । Rajasthan BSTC 2020 Answer key विभाग अपने आधिकारिक वैबसाइट पर अलग से बाद मे उपलब्ध करवाएगा । यह BSTC Question paper and Answer key 2020 विभिन्न कोचिंग के स्मृति पर आधारित है । यह आधिकारिक BSTC 2020 ANSWER KEY से अलग हो सकती है। हम आपकी सुविधा के लिए यह उत्तरमाला उपलब्ध करवा रहे । जैसे ही आधिकारिक BSTC Answer Key 2020 जारी होगी उसकी जानकारी अलग से उपलब्ध करवा दी जाएगी । अभ्यर्थियो को सलाह दी जाती है कोचिंग BSTC Answer Key 2020 और आधिकारिक आन्सर की मे थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है । इसलिए इस आन्सर की को ही अंतिम नही माना जाए ।
Rajasthan Bstc Answer Key 2020, Rajasthan Bstc Ki Answer Key, Rajasthan Bstc Paper 2020, Bstc Solved Paper, Rajasthan Bstc 2020 Paper, Rajasthan Bstc 2020 Answer Key, Rajasthan Bstc 2020 Answer Key Pdf, Bstc 2020 Question Paper, Pre Deled 2020 Answer Key, Bstc 31 August 2020 Answer Key, Bstc 31 August 2020 Paper, Rajasthan BSTC 2020 Paper And Answer Key, BSTC Paper, Rajasthan BSTC Paper, Rajasthan BSTC 2021 Paper, Rajasthan BSTC 2021 Answer Key, BSTC Question Paper, BSTC Answer Key,
Rajasthan BSTC Paper PDF 2020 with Answer Key
- वैभवशाली कलात्मक नगरी ‘चन्द्रावती पर 11वीं एवं 12वीं शताब्दियों में किस वंश के शासकों का शासन रहा? (B) आबू के परमार
- क्षेत्रपाल, राजस्थान की संस्कृति का एक महत्त्वपूर्ण पहलू, पूजा जाता है – (A) ग्राम देवता के रूप में
- निम्नलिखित में से कौनसा वाद्य-यंत्र, तत् वाद्य नहीं है? (A) अलगोजा
- राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौनसा है? (A) धौलपुर
- राजस्थान में विद्यालय एवं व्यापक शिक्षा योजना निर्माण, क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन के लिए सर्वोच्च शैक्षिक संगठन है – (A). आर. एस. सी. ई. आर. टी. उदयपुर
- कोटा के किस शासक के काल को, कोटा स्कूल की चित्रशैली का उत्कृष्ट काल माना जा सकता है – (D) महाराव उम्मेद सिंह
- जयपुर के महाराजा सवाई जयसिंह ने किन स्थलों पर वेधशालाओं का निर्माण कराया था? (सही समूह का चयन करें) (B) जयपुर, वाराणसी, उज्जैन, मथुरा, दिल्ली
- भारतीय संसद में राजस्थान से कितने सदस्य चुने जाते है? (D) 35
- राजस्थान में 1857 की क्रांति का केन्द्र कहाँ था? (D) नसीराबाद
- बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली राजस्थान की नदियों का सही युग्म निम्न में से कौन सा है? (D) कालीसिन्ध और गभीरी
- फल्कू बाई संबंधित है – (B) चरी नृत्य से
- कीर्तिस्तम्भ एवं “विजय स्तम्भ’ कहाँ स्थित है? (A) चित्तौड़गढ़
- शहीद भील बालिका कालीबाई निम्न में से किस स्थान से सम्बद्ध थी? (A) रास्तापाल
- राजस्थान में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, 1000 पुरुषों के मुकाबले में, स्त्रियों की संख्या का लिंगानुपात कितना है? (B) 928
- भोराट का पठार राजस्थान के किन जिलों में फैला हुआ है? (A) उदयपुर, राजसमन्द
- जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों के जोड़े में सबसे कम साक्षरता दर है? (D) जालौर और प्रतापगढ़
- घग्गर नदी के किनारे बसा नगर कौन सा है? (A) हनुमानगढ़
राजस्थान बीएसटीसी पेपर 2020 पीडीएफ़
- 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के किस जिले की सर्वाधिक साक्षरता दर है? (B) कोटा
- मांगणियार एवं लंगा लोक कलाकारों को प्रख्यात करने का श्रेय किसे दिया जाता है? (A) कोमल कोठारी
- किस लोक देवता की पत्नी उनकी मृत्यु के बाद सती हो गई? (C) तेजाजी
- राजस्थान की निम्न में से कौन सी फसल ‘मावत’ से लाभान्धित नहीं होती है? (D) कपास
- जला गीत स्त्रियों द्वारा कब गाया जाता है? (C) वर की बारात का डेरा देखने जाने पर
- राजस्थान का मण्डावा कस्या पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र है, जो प्रसिद्ध है – (D) चित्रित हवेलियों एवं भित्तिचित्रों के लिए
- शेखसादी की गुलिस्ता’ की पाण्डुलिपि को चित्रित करने वाला बलदेव, राजपूताना की किस चित्रशैली से संबधित था? (A) बूंदी (B) अलवर (c) देवगढ़ (D) किशनगढ़
- भारतीय प्राचीन लिपिमाला’ के लेखक कौन है? (A) गौरीशंकर हीराचन्द ओझा
- झामरकोटडा खाने प्रसिद्ध है – (B) रॉक-फॉस्फेट के लिए
- रणखार’ के लेखक हैं – (C) जितेंद्र कुमार सोनी
- राजपूताना की अतिम रियासत कौन सी थी. जिसने ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कंपनी की अधीनता को स्वीकार किया? (C) सिरोही
- निम्न में से कौन एक लोक चित्रकला का उदाहरण नहीं है? (C) पथवारी
- कालीबंगा का प्रथम उत्खननकर्ता कौन था? (B) ए. घोष
- दर्राह वन्यजीव अभ्यारण्य कहाँ स्थित है? (B) कोटा
- निम्नलिखित में से किस नृत्य के साथ ‘झांझ नामक वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता है? (A) कच्छी घोडी नृत्य
- प्रसिद्ध अमर सागर जैन मंदिर, राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है? (B) जैसलमेर
- ग्राम पंचायत का सचिव होता है – (D) ग्राम सेवक
- पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के सभापति कौन है? (A) राजस्थान के राज्यपाल
- राजस्थान की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं से मिलती है? (A) 5
राजस्थान बीएसटीसी आन्सर की 2020 पीडीएफ़
- राजस्थान के कौन से दो जिलों में जनसंख्या घनत्व 500 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी. से अधिक है? (जनगणना 2011 के अनुसार) (B) जयपुर, भरतपुर
- महाराणा कुम्भा के शासन काल में दिल्ली सल्तनत में किन राजवंशों का शासन था? (C) सैयद – लोदी वंश
- प्रसिद्ध पर्यटक स्थल ‘सामोद महल’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है? (A) जयपुर
- राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत के लगभग है? (A) 10.41%
- निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सबसे छोटी है? (B) बीकानेर
- राज्य में आवास संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु “राजस्थान आवासन मण्डल” की स्थापना कब की गई? (B) 24 फरवरी, 1970
- सूची – को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए – सूची -1(लेखक) सूची – II (ग्रंथ) करणीदान a. अजितोदय दौलत विजय b. कान्हड़दे प्रबंध III. पद्मनाभ c. खुमाण रासो जगजीवन भट्ट d. सूरज प्रकाश कूट- I II III IV (A) d c b a
- सिरोही राज्य प्रजामण्डल का संस्थापक था – (C) गोकुल भाई भट्ट
- राजस्थान में मत्रिपरिषद के सदस्यों की अधिकतम संख्या होती है- (B) 30
- भील जनजाति राज्य के किस भाग में मुख्यत निवास करती है? (C) दक्षिणी भाग में
- राजस्थान में व्यापारिक फसलो में नरमा’ किस्म फसल संबंधित है. (B) कपास से
- राजपूताना मध्य भारत सभा की स्थापना कब हुई? (A) 1919
- निम्नलिखित में से कौन जोधपुर राज्य का शासक नहीं था? (C) अनूप सिंह
- किस विधानसभा चुनाव में राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या 184 से बढ़ाकर 200 की गई? (C) छठा
Rajasthan BSTC Question Paper 2020 Important Links
BSTC Paper 2020 with Answer Key | Click Here |
BSTC Previous Year Paper PDF | Click Here |
Home | Click Here |
BSTC 2022 Notification | Click Here |
Syllabus | Click Here |
Telegram | Click Here |