Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Forest Guard Syllabus and Exam Pattern : राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस पीडीएफ़ यहाँ से डाउनलोड करे ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Forest Guard Syllabus and Exam Pattern

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस पीडीएफ़ (Rajasthan Forest Guard Syllabus and Exam Pattern) : इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा द्वारा किया जाएगा । लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को Physical व Medical Test के लिए बुलाया जाएगा। इन टेस्ट में पास अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार कर, अंतिम चयन किया जाएगा । मैरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर जोइंगिंग दी जाएगी। वनपाल के लिए साक्षात्कार भी लिया जा सकता जिसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। RSMSSB बोर्ड द्वारा Forest Guard व Forester के लिए Syllabus व Exam Pattern अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

Rajasthan Forest Guard Syllabus, Forest Guard Syllabus Pattern, Forest Guard Syllabus Rajasthan In Hindi Pdf, Forester And Forest Guard Syllabus Rsmssb,
Rajasthan Forest Guard Syllabus

Rajasthan Forest Guard Exam Pattern 2021 :

  • प्रश्न पत्र में समस्त प्रश्न बहुविकल्पीय ( objective ) प्रकार के होंगे ।
  • सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे ।
  • किसी प्रश्न विशेष के गलत उत्तर के लिए परीक्षार्थी के प्राप्तांकों में से उस प्रश्न के पूर्णांक का एक तिहाई ( 1/3 ) अंक काटा जावेगा ।
  • केवल लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक ही अन्तिम चयन के लिए विचार में लिए जायेंगे ।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण / ट्रेड परीक्षण के लिए प्रत्येक प्रवर्ग अर्थात् अनुसूचित जातियों , अनुसूचित जनजातियों , पिछड़े वर्गो , अति पिछड़े वर्गो , आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो और अनारक्षित वर्गो के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों की संख्या कुल पदों की संख्या के 5 गुने तक होगी ।
  • दक्षता परीक्षण के लिए उस संक्षिप्त सूची में रखे गये अंतिम अभ्यर्थी के समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को भी शारीरिक दक्षता परीक्षण / ट्रेड परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा ।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए संक्षिप्त सूची में रखे गये अनारक्षित प्रवर्ग के अंतिम अभ्यर्थी से अधिक या उसके समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को , चाहे वे किसी भी प्रवर्ग के हो , ऐसे उम्मीदवार को प्रशिक्षण के लिए संक्षिप्त सूची में रखा जायेगा ।
Post Numbers No. Of Questions
Forest Guard 100 100
Forester 100 100

RSMSSB Rajasthan Forest Guard and Forester Bharti Selection Process:

  • Written Test
  • Physical Standard & Efficiency Test (PST & PET)
  • Medical Test
  • Document & Character Verification

Rajasthan Forest Guard and Forester New Syllabus – वनरक्षक व वनपाल भर्ती सिलेबस :

वनरक्षक की भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम : राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ सीनियर सैकण्डरी स्तर के सामान्य ज्ञान , जिसमें दैनिक विज्ञान , गणित , सामाजिक अध्ययन , भूगोल , इतिहास , संस्कृति , कला , समसामयिक विषय आदि से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएँगे।

वनरक्षक की भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम : राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमें दैनिक विज्ञान , गणित , सामाजिक अध्ययन , भूगोल , इतिहास , संस्कृति , कला , समसामयिक विषय आदि से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएँगे।

Note : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड व फॉरिस्टर भर्ती परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जारी नहीं किया है । अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हमने संभावित सिलेबस तैयार किया है । इस सिलेबस के आधार पर अभ्यर्थी राजस्थान वनरक्षक भर्ती की तैयारी कर सकते है । 

Forest Guard Syllabus Rajasthan In Hindi Pdf : राजस्थान का इतिहास एवं कला संस्कृति

  1. राजस्थान के इतिहास की प्रमुख घटनाएँ, प्रमुख राजवंश
  2. स्वाधीनता संग्राम
  3. 1857 की क्रांति
  4. प्रजामण्डल आंदोलन
  5. किसान आंदोलन
  6. जनजाति आंदोलन
  7. राजस्थान का एकीकरण
  8. प्रमुख व्यक्तित्व
  9. दुर्ग
  10. छतरियाँ
  11. हवेलियाँ
  12. मंदिर एवं प्रमुख पर्यटन स्थल
  13. चित्रकला
  14. वस्त्र एवं आभूषण
  15. मेले एवं त्योहार
  16. संत-सम्प्रदाय
  17. लोक देवता एवं देवियाँ
  18. नृत्य
  19. हस्तकलाएँ

Forester And Forest Guard Syllabus Rsmssb : राजस्थान का भूगोल

  1. भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार
  2. राजस्थान की जलवायु एवं मिट्टियाँ
  3. राजस्थान की वनस्पति एवं संसाधन
  4. जल संसाधन एवं सिचाई परियोजना तथा प्रमुख बाँध
  5. राजस्थान के वन्य जीव अभ्यारण्य
  6. राजस्थान की खनिज सम्पदा
  7. कृषि एवं फसले
  8. राजस्थान का परिवहन
  9. राजस्थान का पशुपालन

Forest Guard Syllabus Rajasthan : भारतीय एवं राजस्थान राजव्यवस्था

  1. संविधान का निर्माण
  2. संविधान की अनुसूचियां एवं संविधान के स्रोत
  3. प्रस्तावना
  4. मूल अधिकार
  5. नीति निदेशक तत्व
  6. मूल कर्त्तव्य
  7. संविधान संशोधन
  8. संसद
  9. राष्ट्रपति
  10. प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद्
  11. प्रमुख अनुच्छेद
  12. राज्यपाल
  13. मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद्
  14. सचिवालय एवं मुख्य सचिव
  15. उच्च न्यायालय
  16. लोकसेवा आयोग
  17. राजस्थान का निर्वाचन आयोग
  18. राज्य मानवाधिकार आयोग
  19. राज्य लोकायुक्त
  20. सूचना आयोग
  21. पंचायती राज व्यवस्था एवं नगरीय स्वशासन
  22. जिला प्रशासन

विज्ञान

  • मानव शरीर
  • आहार एवं पोषण
  • मानव रोग
  • परमाणु एवं अणु
  • पदार्थ
  • रासायनिक अभिक्रिया एवं रासायनिक समीकरण
  • कार्बन एवं उसके यौगिक
  • निर्णय निर्माण एवं विज्ञान
  • आधारभूत भौतिक विज्ञान
  • गति एवं बल
  • कार्य ऊर्जा एवं शक्ति
  • प्रकाश
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  • कोरोना वायरस
  • जीव जंतुओं की दुनिया
  • पर्यावरण संरक्षण

गणित

  1. संख्या पद्धति (Number System)
  2. सरलीकरण (Simplification)
  3. अनुपात-समानुपात (Ratio Proportion)
  4. प्रतिशत (Percentage)
  5. मिश्रण (Mixtures)
  6. लाभ एवं हानि (profit and loss)
  7. औसत (Average)
  8. साधारण ब्याज ( Simple interest)
  9. चक्रवृद्धि ब्याज (Compound interest)
  10. साझा (Partnership)
  11. क्षेत्रमिति (Mensuration)
  12. समय एवं कार्य (Time and Work)
  13. समय चाल और दूरी (Time Speed and Distance)
  14. विविध या गणितीय संक्रियाएँ (Mathematical Operations)

रीज़निंग

  1. क्रम परीक्षण (Ranking Test)
  2. दिशा परीक्षण (Direction Test)
  3. रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
  4. अंग्रेजी वर्णमाला (English Alphabetical Series)
  5. कोडिंग-डिकोडिंग (Coding Decoding)
  6. श्रृंखला (Series)
  7. लुप्त संख्या (Missing Numbers)
  8. शब्दों का तार्किक क्रम (Logical Sequence Of Words)
  9. आकृतियों की गणना (Counting Figures)
  10. वेन आरेख (Venn Diagram)
  11. वर्गीकरण (Classification)
  12. सहसंबंध (Analogy)
  13. Miscellaneous (विविध)

Rajasthan Forest Guard Syllabus Important Link

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती से संबंधित सभी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम / व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन करे ।

RSMSSB Forest Guard Syllabus Click Here
RSMSSB Forest Guard Bharti Click Here
Official Website Click Here
Telegram Click Here
Home Click Here