Rajasthan Govt New Scheme Youtube Instagram Facebook
सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाएं, Rajasthan Govt New Scheme Youtube Instagram Facebook, Youtube Se Paise Kaise Kamaye, Facebook Se Paise Kaise Kamaye, Instagram Se Paise Kaise Kamaye, Twitter Se Paise Kaise Kamaye, सरकार ने युवाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए एक नई योजना लेकर आई है जिसमे सोशल मीडिया चलाने वालों सरकार की तरफ से अब हर महीने 10 हजार से 5 लाख रुपये तक कमाने का मौका मिल रहा है । जब भी सरकार की तरफ से कोई नई योजना जारी की जाती है तो हम बिना पैसे के उस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करते है । लेकिन अब सरकार स्वयं अपनी किसी योजना का प्रचार प्रसार करवाने के लिए सोशल मीडिया चलाने वालों को पैसे देगी ।
सरकार ने इस नई योजना का गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है । अब यूट्यूब, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर क्रेयटर्स को सरकार की तरफ से हर महीने 05 लाख रुपये तक कमाने का शानदार मौका दिया जा रहा है । अब आप घर बैठे ही अपने चैनल / पेज की सहायता से घर बैठे पैसे कमा सकते है । सरकार द्वारा अभी तक टीवी और अखबार वालों को विज्ञापन दिए जाते थे लेकिन अब सरकार द्वारा फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर क्रेयटर्स को विज्ञापन दिए जाएंगे । जिसके बदले सरकार आपको विज्ञापन के पैसे देगी । तो आइए जानते है इस योजना का फायदा कैसे ले ।
Rajasthan Govt New Scheme Youtube Instagram Facebook
संख्या एफ.2(1)गृह/संपर्क / सचि. / प्रको./2023 :- सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर नियमित रूप से विज्ञापन जारी किए जाते हैं। भविष्य में सोशल मीडिया हैंडल्स संचालकों/सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को भी विज्ञापन जारी किये जायेंगे। सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया हैंडल्स संचालकों/सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को विज्ञापन जारी करने हेतु पॉलिसी गाईडलाइन के प्रमुख प्रावधान निम्न प्रकार से हैं :-
1. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यथा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब इत्यादि के अकाउंट होल्डर/संचालक/सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स का विभाजन चार श्रेणियों ए, बी, सी और डी में किया जाएगा।
- (क) श्रेणी ए – न्यूनतम 10 लाख सब्सक्राइबर / फॉलोअर्स ।
- (ख) श्रेणी बी – न्यूनतम 5 लाख सब्सक्राइबर / फॉलोअर्स ।
- (ग) श्रेणी सी – न्यूनतम लाख सब्सक्राइबर / फॉलोअर्स ।
- (घ) श्रेणी डी – न्यूनतम 10 हजार सब्सक्राइबर / फॉलोअर्स |
ए श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल /पेज / चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 100 वीडियो या 150 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।
बी श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 60 वीडियो या 100 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।
सी श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 30 वीडियो या 50 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।
डी श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 15 वीडियो या 30 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।
श्रेणी ए में आने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 5 लाख रुपए प्रतिमाह के विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
श्रेणी बी में आने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 2 लाख रुपए प्रतिमाह के विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
श्रेणी सी में आने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 50 हजार रुपए प्रतिमाह के विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
श्रेणी डी में आने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 10 हजार रुपए प्रतिमाह के विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
राज्य सरकार द्वारा यदि यह आवश्यक समझा जाए तो विभागीय समिति की अनुशंषा पर अपने क्षेत्र के लब्ध प्रतिष्ठित व्यक्ति/सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को बिना किसी कैटेगिरी एवं दरों को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त वर्णित अधिकतम राशि का विज्ञापन जारी किया जा सकेगा।
आवेदक को एक बार में एक माह के लिए विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
भुगतान से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जारी किए गए विज्ञापन पर कुल फॉलोअर्स या सब्स्क्राइबर्स का 5 प्रतिशत व्यूज या रीच हो ।
सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल के स्वामी द्वारा विज्ञापन के देयक के साथ सोशल मीडिया एनालिटिक्स की रिपोर्ट मय इस आशय का शपथ पत्र भी प्रस्तुत करेगा कि उनके सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल में विज्ञापन प्रदर्शित या प्रसारित किया गया है।
Rajasthan Govt New Scheme Youtube Instagram Facebook
सोशल मीडिया हैंडल्स संचालकों / सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को विज्ञापन जारी करने हेतु पॉलिसी गाईडलाइन
राज्य सरकार Jan Portal की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक त्वरित रूप से पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य के भीतर / राज्य के बाहर से संचालित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यथा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब इत्यादि के अकाउंट होल्डर/ संचालक / सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को आवश्यकता व उपयोगिता की स्थिति में विज्ञापन स्वीकृत किए जाएंगे। विज्ञापन जारी करते समय निम्नलिखित मानदंडों को अपनाया जाएगा:-
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का विभाजन चार श्रेणियों ए, बी, सी और डी में किया जाएगा।
- (क) श्रेणी ए न्यूनतम 10 लाख सब्सक्राइबर फॉलोअर्स ।
- (ख) श्रेणी बी- न्यूनतम 5 लाख सब्सक्राइबर फॉलोअर्स ।
- (ग) श्रेणी सी- न्यूनतम लाख सब्सक्राइबर फॉलोअर्स ।
- (घ) श्रेणी डी न्यूनतम 10 हजार सब्सक्राइबर फॉलोअर्स ।
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के हैंडल / पेज / चैनल पर विज्ञापन के लिए विभागीय स्तर पर आयुक्त/निदेशक द्वारा एक समिति गठित की जाएगी। इस समिति की अनुशंषा के आधार पर राज्य सरकार के स्तर पर आवश्यक अनुमति लेने के बाद आयुक्त / निदेशक द्वारा विज्ञापन जारी किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।
केन्द्र या राज्य सरकार में पंजीकृत कंपनी या फर्म के स्वामित्व व संचालन अथवा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के हैंडल / पेज / चैनल को विज्ञापन जारी किए जाएंगे।
सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को नियमित रूप से अपडेट किया जाना अनिवार्य होगा।
ए श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल /पेज / चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 100 वीडियो या 150 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।
बी श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 60 वीडियो या 100 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।
सी श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 30 वीडियो या 50 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।
डी श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 15 वीडियो या 30 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।
राजस्थान की कला, संस्कृति एवं विकास / समाचार संबंधी कंटेंट को प्राथमिकता से पोस्ट करने वाले राजस्थान राज्य के सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को विज्ञापन की दृष्टि से प्राथमिकता दी जाएगी।
सोशल मीडिया हैंडल / पेज /चैनल कम से कम एक वर्ष से संचालित होना अनिवार्य है।
विज्ञापन हेतु आवेदन के समय पिछले छह माह की सोशल मीडिया एनालिटिक्स रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। पिछले छह माह में सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल का अपनी आवेदित कैटेगिरी का औसत 50 प्रतिशत सब्स्क्राइबर या फॉलोअर्स होना आवश्यक है।
सभी नियमों की पूर्ति करने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज /चैनल को अपनी श्रेणी के अनुरूप अधिकतम सीमा तक निर्धारित राशि के ही विज्ञापन जारी किए जाएंगे।
श्रेणी ए में आने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 5 लाख रुपए प्रतिमाह के विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
श्रेणी बी में आने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 2 लाख रुपए प्रतिमाह के विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
श्रेणी सी में आने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 50 हजार रुपए प्रतिमाह के विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
श्रेणी डी में आने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 10 हजार रुपए प्रतिमाह के विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
राज्य सरकार द्वारा यदि यह आवश्यक समझा जाए तो विभागीय समिति की अनुशंषा पर अपने क्षेत्र के लब्ध प्रतिष्ठित व्यक्ति / सोशल मीडिया हैंडल / पेज/ चैनल को बिना किसी कैटेगिरी एवं दरों को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त वर्णित अधिकतम राशि का विज्ञापन जारी किया जा सकेगा।
एक विडिओ / रील / पोस्ट केटेगरी वाइज कितने पैसे मिलेंगे
विभाग द्वारा विज्ञापन जारी किए जाने के लिए दर निम्न प्रकार तय की गई है:-
यूट्यूब कैटेगिरी ए
- एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 10 हजार रुपए
- जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 10 हजार रुपए
- एक वीडियो पर एल- बैंड लगाना – 10 हजार रुपए
- एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 20 हजार रुपए
यूट्यूब कैटेगिरी बी
- एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 5 हजार रुपए
- जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 5 हजार रुपए
- एक वीडियो पर एल-बैंड लगाना – 5 हजार रुपए
- एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 10 हजार रुपए
यूट्यूब कैटेगिरी सी
- एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 3 हजार रुपए
- जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 3 हजार रुपए
- एक वीडियो पर एल-बैंड लगाना – 3 हजार रुपए
- एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 5 हजार रुपए
यूट्यूब कैटेगिरी डी
- एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 1 हजार रुपए
- जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 1 हजार रुपए
- एक वीडियो पर एल-बैंड लगाना – 1 हजार रुपए
- एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 3 हजार रुपए
Rajasthan Govt New Scheme Youtube Instagram Facebook
फेसबुक और इंस्टाग्राम कैटेगिरी ए
- एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) – 10 हजार रुपए
- एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 10 हजार रुपए
फेसबुक और इंस्टाग्राम कैटेगिरी बी
- एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) – 5 हजार रुपए
- एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 5 हजार रुपए
फेसबुक और इंस्टाग्राम कैटेगिरी सी
- एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) – 3 हजार रुपए
- एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 3 हजार रुपए
फेसबुक और इंस्टाग्राम कैटेगिरी डी
- एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड ) – 1 हजार रुपए
- एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 1 हजार रुपए
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |