Rajasthan Lab Technician Bharti Latest Update
प्रयोगशाला तकनीशियन के 573 पदों के लिए भर्ती विज्ञप्ति (Rajasthan Lab Technician Bharti Latest Update) : राजस्थान के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए एक और खुशखबरी । राजस्थान चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए बजट घोषणा 2020-21 के 573 पदों पर भर्ती की घोषणा कर जल्द विज्ञप्ति जारी होंगे । इस भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है । राजस्थान लैब टेक्नीशियन के 573 पदों के लिए भर्ती विज्ञप्ति राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी की जाएगी । वर्ष 2020 की सहायक रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियनों के पदों पर की जा रही भर्ती में 471 पदों को और जोड़ा गया है। 369 सहायक रेडियोग्राफर और 83 लैब टेक्नीशियन के हैं।
चिकित्सा विभाग के निदेशक (अराजपत्रित) मुकुल शर्मा ने 471 पदों को और शामिल कर भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को लिखा है। सहायक रेडियोग्राफर के 83 में से 76 गैर अनुसूचित क्षेत्र व सात पद अनुसूचित क्षेत्र के हैं। इसी तरह से लैब टेक्नीशियन के 369 में से 335 गैर अनुसूचित तथा 34 अनुसूचित क्षेत्र के पद शामिल हैं। गौरतलब है कि बजट घोषणा 2020-21 में चिकित्सा शिक्षा विभाग में 573 पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है। इस भर्ती के बाद की जाने वाली करीब 2 हजार लैब टेक्नीशियन व सहायक रेडियोग्राफर के पदों पर प्रस्तावित भर्ती लिखित परीक्षा के जरिए होगी, जिसका निर्णय पहले ही हो चुका है।
RSMSSB Lab Technician Vacancy Notification
Rajasthan Lab Technician Bharti 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आयु से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल विज्ञापन को अवश्य देखें। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्था से विज्ञान विषय से उच्च माध्यमिक उत्तीर्ण होना चाहिए । साथ ही देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है ।
RSMSSB Lab Technician Bharti 2022 पद के लिए आवेदन संभवत: अगले माह से शुरू होंगे । इसके लिए आयोग विज्ञप्ति जारी करेगा। अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र अगले महीने से भर पाएंगे । आवेदन भरने की अवधि 30 दिन होगी । आवेदन की अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ले । Rajasthan Lab Technician Bharti Latest Update, Rajasthan Lab Assistant Bharti 2022, RSMSSB Lab Technician Vacancy 2022, RSMSSB Lab Technician Latest Update
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article