Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET 2021 News 30 January 2022 : REET Paper Out Latest News

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET 2021 News 30 January 2022 : REET Paper Out Latest News

रीट पेपर आउट लेटेस्ट न्यूज (REET 2021 News 30 January 2022) : रीट 2021 पेपर आउट प्रकरण को लेकर विभिन्न समाचार पत्रों और ट्विटर से पेपर आउट से संबंधित महत्त्वपूर्ण सूचनाए आपको इस पोस्ट मे दी जा रही है ।

विभिन्न समाचार पत्रों मे प्रकाशित रीट पेपर लीक न्यूज 30 जनवरी 2022

राजीव गांधी स्टडी सर्कल से जुड़े थे जारौली, पाराशर, यादव और बैरवा; मंत्री गर्ग हैं इसी संगठन के नेशनल कॉर्डिनेटर : पेपर लीक में बर्खास्त जारौली और निलंबित किए गए कॉलेज शिक्षा के सह आचार्य डॉ. बीएस बैरवा और डॉ. सुभाष यादव एक ही संगठन से जुड़े हैं। ये सभी लोग राजीव गांधी स्टडी सर्कल से जुड़े हैं। एबीवीपी ने प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि जयपुर जिले के रीट जिला कॉर्डिनेटर प्रदीप पाराशर इस संगठन के रीजनल कॉर्डिनेटर हैं। जारौली और यादव सलाहकार समिति में सदस्य और बैरवा संगठन के सक्रिय सदस्य हैं। परिषद के राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा ने कहा- जारौली मंत्री सुभाष गर्ग के नजदीकी हैं। क्योंकि गर्ग इस संगठन के नेशनल को-कोर्डिनेटर हैं। (Sources : Dainik Bhaskar)

REET Paper Out Latest News

मंत्री सुभाष गर्ग बोले- जांच एजेंसी कर रही है अपना काम, जारौली मंत्री गर्ग के माने जाते हैं करीबी : रीट पेपर नकल मामले में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के अध्यक्ष डीपी जारौली को राजस्थान सरकार ने शनिवार को बर्खास्त कर दिया। इस मामले में कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। पेपर आउट में कुछ मंत्री और नेताओं के शामिल होने की बात भी कही जा रही है। इसी बीच राज्य मंत्री सुभाष गर्ग भरतपुर पहुंचे। जब उनसे रीट नकल पेपर को लेकर बात की वे यह कहकर निकल गए की जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। वे रीट के मामले पर बचते हुए दिखे। (Sources : Dainik Bhaskar)

REET Paper Out SOG Report

SOG शिक्षा संकुल को-आर्डिनेटर प्रदीप पाराशर को लेकर पहुंची हेडक्वार्टर, पूछताछ के बाद गिरफ्तारी संभव : REET पेपर लीक मामले में जांच की आंच मंत्री से लेकर बोर्ड अध्यक्ष, सचिव व कोऑर्डिनेटर तक पहुंच चुकी है। सरकार ने आरबीएसई बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली को हटा दिया है। वहीं एसओजी शिक्षा संकुल में कोऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर को पूछताछ के लिए लाई है। प्रकरण में शामिल अभ्यर्थियों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। ऐसे अभ्यर्थियों का रिजल्ट रद्द कर अयोग्य घोषित किया जा सकता है। जारौली को बर्खास्त और सचिव को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एसओजी प्रदीप पाराशर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर सकती है।

REET 2021 News 30 January 2022, REET Paper Out Latest News, REET Paper Out SOG Report, REET Paper Out CBI Janch, REET Paper Out News 30 January 2022
REET 2021 News 30 January 2022

एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि प्रदीप पाराशर को पूछताछ के लिए एसओजी हेड क्वार्टर लेकर आए हैं। शिक्षा संकुल से प्रदीप पाराशर ने ही पेपर रामकृपाल मीणा और उदाराम को दिया था। प्रदीप पाराशर को रीट की परीक्षा में कोऑर्डिनेटर बनाया गया था। रामकृपाल मीणा स्कूल संचालक था। बताया जा रहा है कि रामकृपाल को भी सह कोऑर्डिनेटर बनाया गया था। यहां से पेपर भजनलाल, पृथ्वीलाल मीणा सहित नकल गिरोह तक पहुंचाया गया था। (Sources : Dainik Bhaskar)

REET Paper Out CM Press Note 30 January 2022

नकल रोकने बजट सत्र में बिल लाएगी सरकार, गड़बड़ी करने वाले हर व्यक्ति पर कार्रवाई होगी । बोर्ड अध्यक्ष को बर्खास्त करने के बाद बोले गहलोत: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली को बर्खास्त करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि संगठित तरीके से पेपर लीक, नकल, ठगी में शामिल गिरोह चिंता का विषय है। इनकी जांच कर तह तक जाना जरूरी है। राज्य सरकार बजट सत्र में नकल, पेपर लीक आदि के संबंध में कठोर प्रावधानों का बिल लेकर आ रही है। हम युवाओं के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। भविष्य में भर्ती परीक्षाएं बिना बाधा हो इसके सुझाव देने रिटायर्ड हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनाई जा रही है। अब जल्द ही जारौली की गिरफ्तारी हो सकती है। (Sources : Dainik Bhaskar)

REET Paper Out News 30 January 2022

रीट पेपर की बोली लगाकर युवाओं से किया धोखा-पूनिया : जैतसर (श्रीगंगानगर). राज्य सरकार ने रीट परीक्षा के पेपर की नीलामी कर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों बेरोजगार युवाओं से धोखा किया वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश में रीट उत्सव मनाते रहे। राज्य के लाखों युवाओं के साथ किए गए छल के बाद राज्य की पुलिस ने छत्तीस लोगों को रीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर लिया परंतु सरकार अपनी ही पुलिस की बात नहीं मान रही। ऐसी सरकार को सता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। (Source : Rajasthan Patrika)

REET 2021 News 30 January 2022 Twitter News

रीट पेपर लीक…अपनी बर्खास्तगी पर बोले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली- पेपर लीक गिरोह राजनीतिक संरक्षण में कर रहा था काम …

प्रदेश के लाखों युवाओं के सपनों को जरा सी भी आंच न आ पाएं , माननीय जननायक श्री @ashokgehlot51 जी के द्वारा #REET के संदर्भ में लिए गए फैसले यह दर्शाते हैं। सरकार दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करेंगी ऐसा हम प्रदेश के युवाओं को भरोसा दिलाते हैं। (Abhishek Choudhary Rajasthan NSUI State President)

#REET पेपर लीक मामला : लेवल सेकंड पेपर लीक मामले में #SOG की जांच जारी,किन-किन अभ्यर्थियों द्वारा खरीदा गया पेपर इसकी सूची बना रही एसओजी,ऐसे सभी अभ्यर्थियों को किया जाएगा अयोग्य घोषित, सभी के विरुद्ध की जाएगी कानूनी कार्रवाई भी गिरफ्तार 35 आरोपी में ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या 13 जिनको प्राप्त हुए पेपर, लेवल वन की परीक्षा के सम्बन्ध में अब ना तो कोई अभियोग पंजीबद्ध है और ना ही कोई जाँच की जा रही (Zee Rajasthan)

REET Paper Leak Twitter Trends

नकल,पेपरलीक के संबंध में कठोर कानून लाने की घोषणा 17 अक्टूबर को सरकार ने हमारी मांग पर कर दी थी लेकिन कानून लाने में सरकार ने इतनी देरी क्यों की l
यदि समय पर कठोर कानून आ जाता तो रीट एसआई भर्तीयों में पेपर लीक नहीं होते और ना ही बेरोजगारों को खून के आंसू रोना पड़ता l (Upen Yadav)

प्रदेश में परीक्षा लेने वाली संस्थाओं की ऐसी दुर्गति पहले कभी नहीं देखी। पहले RPSC की RAS परीक्षा व अब #रीट परीक्षा। इन संस्थाओं को बनने में दशकों लगे हैं पर अब @ashokgehlot51 सरकार इन्हें मटियामेट करने पर तुली है। दुर्भाग्य है कि लापरवाही के कारण लोगों का विश्वास उठता जा रहा है। (Dr Kirodi Lal Meena, MP)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली को राज्य सरकार ने बर्खास्त किया, मुखिया जी मामले की गंभीरता को समझो, बर्खास्त से ही काम नहीं चलेगा, पहले तो जारोली और परासर को गिरफ्तार करो। मगरमच्छ अभी भी पहुंच से दूर हैं…वैसे मुखिया जी आपको तो पता है कि इस पेपर लीक के तार मंत्री जी और CMO तक जुड़े हुए है। अतः इस गंभीरता को समझो और जांच सीबीआई को सौंप दो। (Dr Kirodi Lal Meena, MP)

Rajasthan REET Paper Out Scam

परीक्षाओं की निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं उसकी पवित्रता हर संदेह से परे होनी चाहिए। इसलिए यह बहुत ही चिंताजनक है कि जाँच एजेंसियों ने REET पेपर लीक मामले में शिक्षा संकुल को ही संदेह के घेरे में ला खड़ा किया है। #REET परीक्षा में उजागर हुआ आपराधिक भ्रष्टाचार स्तब्ध कर देने वाला है। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार संघर्ष कर रहे छात्रों की सहायता के लिए कोई कदम नहीं उठा रही। राजस्थान सरकार परीक्षा संस्थाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने में असफल रही है। अब अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए CBI जैसी सर्वोच्च संस्था द्वारा जांच ही एकमात्र विकल्प है। (Vasundhara Raje Ex. CM)

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और रीट की लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम व व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े। 

  • Posts not found

REET 3rd Grade Teacher Online Form Link

Notification Click Here
Apply Online Click Here
How to Apply Click Here
Cut Off Click Here
Counselling Documents Click Here
REET Certificate Click Here
Selection Process Click Here
Telegram Click Here
Home Click Here