Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Form 2022 FAQ : राजस्थान बोर्ड ने रीट 2022 फॉर्म के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Form 2022 FAQ

राजस्थान बोर्ड ने रीट 2022 फॉर्म के लिए दिशा निर्देश जारी किए (REET Form 2022 FAQ) : REET 2022 FAQ, REET Frequently Asked Questions, REET Online Form FAQs, REET Application Form FAQs, रीट 2022 ऑनलाइन आवेदन हेतु राजस्थान बोर्ड ने रीट 2022 ऑनलाइन आवेदन भरते समय आ रही समस्या पर पूछे जाने वाले प्रश्नों या शंकाओं के निवारण के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन जारी किया है जिससे संबंधित जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई है।

REET Online Form FAQ 2022, REET Frequently Asked Questions, REET Form FAQs, REET Apply Online FAQ, REET Online Form Help, REET Form 2022 FAQ
REET Form 2022 FAQ

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रेल से प्रारम्भ होगी और 18 मई तक आवेदन किये जा सकेंगे यह परीक्षा जुलाई माह में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। अब यह परीक्षा सिर्फ पात्रता परीक्षा है। रीट 2022 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के परीक्षा प्रमाण पत्र की पात्रता आजीवन रहेगी।

  • Posts not found

REET Form 2022 FAQ : रीट-परीक्षा 2022 के आवेदन पत्र के सम्बन्ध में कुछ प्रश्न व उनके उत्तर

प्रश्न.1. मै रीट परीक्षा 2022 का आवेदन के लिए रजिस्टर कैसे करू ?
उत्तर: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in के लिंक REETRAJ2022 पर क्लिक कर पोर्टल पर दिये गये लिंक Generate Challan For Examination FEE पर क्लिक करे। जिसमें आप से यह पूछा जायेगा कि आप किस स्तर / लेवल हेतु आवेदन करना चाहते है अतः परीक्षा स्तर / लेवल का चयन करें। परीक्षा स्तर / लेवल (केवल स्तर / लेवल-2 व दोनो स्तर / लेवल (बोथ लेवल) चयन करने पर) चयन करने के पश्चात आपसे पूछा जायेगा कि क्या आपने रीट-2021 में आवेदन किया था।

यदि हाँ तो. (आप रीट 2021 के स्तर / लेवल-2 अथवा दोनो (BOTH ) स्तर / लेवल के आवेदक है) आपको अपनी रीट-2021 की कुछ जानकारी यथा आवेदन पत्र क्रमांक, नामांक माता का नाम, जन्म-दिनांक आदि (जैसा आपने रीट-2021 के आवेदन पत्र में भरा था) प्रविष्ट करना होगा। आपकी प्रविष्टि सत्यापित होने पर यदि कोई परीक्षा शुल्क विज्ञप्ति अनुसार बनता है तो उक्त परीक्षा शुल्क नियत समय में जमा कराने के पश्चात आप रीट-2022 का आवेदन भर पायेगे।

यदि नहीं तो. (आप रीट 2022 के लिए नवीन आवेदक है) आपको अपनी डिटेल भरनी है जैसे नाम पिताजी का नाम माताजी का नाम, जन्म दिनांक और मोबाईल नम्बर आदि भरने पर आपको परीक्षा शुल्क ऑनलाईन/ऑफलाईन जमा कराने का ऑप्शन आयेगा । पेमेन्ट मोड आप्शन चयन कर सम्बन्धित बैक का चालान जनरेट करें। चालान जनरेट करने से पूर्व समस्त जानकारी जॉच लें कि वह पूर्णरूप से सही है क्योंकि भविष्य में इन प्रविष्टियों में संशोधन संभव नहीं होगा। समस्त जानकारी सही होने के पश्चात चालान जनरेट करें एवं चालान जमा कराये। आप चालान जनरेट कर निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा कराने की अन्तिम दिनांक 13.05.2022 है।

REET Exam 2022 Online Form FAQ

प्रश्न 2 मै रजिस्ट्रेशन (चालान जमा कराने) के पश्चात मेरा ऐप्लिकेशन फार्म कैसे भर सकता हूँ ?
उत्तर चालान एवं परीक्षा शुल्क जमा कराने के पश्चात पोर्टल पर दिये गये लिंक Fill Application Form पर क्लिक करे एवं चालान नम्बर एवं वांछित जानकारी भरने के पश्चात ऑनलाईन आवेदन में चाही गई जानकारी सही-सही भरें ।

  • Posts not found

प्रश्न 3. रजिस्ट्रेशन के पश्चात नाम, पिताजी का नाम माताजी का नाम, जन्म दिनांक मोबाईल नम्बर, परीक्षा स्तर / लेवल मे किसी प्रकार का परिवर्तन किया जा सकता है या नहीं ?
उत्तर: आवेदक उक्त सूचना को पूर्ण रूप से जांच ले क्योकि चालान जनरेट करने के पश्चात इसमे किसी भी प्रकार का संशोधन / परिवर्तन किसी भी परिस्थिति में नही किया जा सकता है।

प्रश्न 4. परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क कितना है ?

लेवल 1 या लेवल 2 (केवल एक परीक्षा के लिए) 550/-
लेवल 1 या लेवल 2 (दोनों परीक्षा के लिए) 750/-
लेवल 2 (REET 2021 के आवेदक) कोई शुल्क नहीं

REET Online Form 2022 FAQ

प्रश्न. 5. आवेदक अपना चालान कैसे जमा कराये ?
उत्तरः आपको चालान जनरेट करने से पूर्व पेमेन्ट मोड का ऑनलाईन / ऑफलाईन का चयन करना है। ऑनलाईन मोड में आपको आप द्वारा चयन किये गये बैंक के पोर्टल के माध्यम से डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कराना है। ऑनलाईन पेमेन्ट मोड में ध्यान रखें कि एक बार भुगतान आपके खाते से होने के पश्चात दुबारा उसी चालान हेतु भुगतान पर क्लिक ना करें। आपका भुगतान बैंक से वेरिफाई होने में तुरन्त अथवा 48 घण्टे का समय लग सकता है।

आफलाइन पेमेन्ट मोड में आपको चालान प्रिन्ट कर जिस बैंक / ई-मित्र से सम्बन्धित चालान जनरेट किया उस बैक / ई-मित्र पर जाकर चालान जमा कराने की अन्तिम तिथि तक नगद राशि जमा करानी होगी। जिसका वेरिफिकेशन तुरन्त अथवा 24 घण्टें में हो जायेगा बैंक / ई-मित्र पर चालान जमा कराने के पश्चात अपनी चालान प्रति / जमा रसीद की प्रति अपने पास भविष्य हेतु सुरक्षित रखें।

प्रश्न.6 आवेदन शुल्क कब तक जमा करा सकता हूँ?
उत्तरः आवेदन शुल्क चालान जनरेट होने की तिथि से अधिकतम आगामी चार दिवस में जमा कराया जा सकता है। चार दिवस में चालान की राशि जमा नहीं होने पर आपको पुनः नया चालान जनरेट करना होगा तथा जमा कराना होगा। किन्तु विज्ञप्ति अनुसार चालान जमा कराने की अन्तिम तिथि 13.05.2022 तक ही है। अतः 13.05.2022 के उपरान्त कोई चालान जनरेट एवं जमा नहीं होगा। अतः आपसे आग्रह है कि आप चालान जमा करवाने की अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा नहीं करें।

रीट 2022 ऑनलाइन फॉर्म दिशा निर्देश

प्रश्न. 7. क्या आवेदन शुल्क जमा कराने के पश्चात किसी स्थिति मे लौटाया जा सकता या नहीं ?
उत्तर: आवेदन शुल्क जमा होने के पश्चात किसी भी परिस्थिति में नहीं लौटाया जायेगा।

प्रश्न 8 परीक्षा का स्तर / लेवल कौनसा सलेक्ट करू ?
उत्तर परीक्षा स्तर / लेवल में स्तर / लेवल-1 (कक्षा 1 से 5 हेतु) स्तर / लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 हेतु) व बोथ (दोनो) स्तर / लेवल में दोनो स्तर / लेवल के लिए आवेदक अपनी शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक योग्यता (रीट विज्ञप्ति) के अनुसार जिस स्तर / लेवल के लिये पात्रता रखता है, उसके अनुसार अपना परीक्षा स्तर / लेवल का चयन कर सकता है। यह विशेष ज्ञातव्य हो कि दोनो स्तर / लेवल का आवेदन भरे जाने के लिए दोनो स्तर / लेवल की पृथक-पृथक शैक्षिक / प्रशैक्षिक योग्यताएँ अर्जित है।

प्रश्न 9 कैसे सुनिश्चित करे कि चालान जमा हो गया अथवा नहीं ?
उत्तर आप पोर्टल पर जाकर पोर्टल पर दिये गये Check Challan Payment Status पर क्लिक कर कुछ जानकारी भरकर चालान की वस्तुस्थिति जान सकते है।

प्रश्न.10 अगर मै मेरा रजिस्ट्रेशन और चालान नम्बर भूल गया तो कैसे पता कर सकता हूं?
उत्तर: आप पोर्टल पर जाकर पोर्टल दिये Forgot Registration / Challan Number पर क्लिक कर कुछ जानकारी भरकर ज्ञात कर सकते हैं

प्रश्न 11. ऑनलाईन आवेदन फार्म में फोटो और साइन किस साईज मे कैसे अपलोड करनी है ?
उत्तर: ऑनलाईन आवेदन फार्म मे फोटो का साईज 20kb से 100kb के मध्य होना चाहिए और हस्ताक्षर (साइन) का फोटो साईज 10kb से 50 KB होना चाहिए। आधार कार्ड का साईज 10kb से 50 KB एवं दसवीं की अंकतालिका 20kb से 100kb होना चाहिये। सभी ईमेज का फार्मेट JPEG होना चाहिये

रीट 2022 फॉर्म मे पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 12 ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने के बाद उसका प्रिन्ट नही लिया अथवा खो गया तो क्या करे?
उत्तर अगर प्रिन्ट नहीं लिया है अथवा खो गया है तो आप पोर्टल पर Re-Print Exam Form पर क्लिक कर एवं कुछ जानकारी भर कर प्रिन्ट निकाल कर अपने पास सुरिक्षत रख सकते है।

प्रश्न 13. आवेदन भरने में अगर कोई समस्या आए तो मैं क्या करू?
उत्तर इसके लिए पोर्टल पर दिये गये हेल्पलाईन नम्बर 0145-2630436, 2630437, 7737896808 एवं 7737804808. पर सम्पर्क कर सकते है। आवेदन पत्र भरने में आ रही किसी समस्या हेतु उक्त नम्बर परकार्यालय समय में सम्पर्क करें परीक्षा शुल्क जमा आदि की समस्या हेतु निम्न बैंकों के दिये गये नम्बर पर कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है।

  • आईसीआईसीआई बैंक हेतु : 9321970780 & 7727010079
  • एचडीएफसी बैंक हेतु 7297836132
  • बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक हेतु 0145-2640898

प्रश्न 14 रीट परीक्षा 2022 के पात्रता प्रमाण पत्र की वैधता कितने समय की है?
उत्तर रीट परीक्षा 2022 के पात्रता प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन है।

  • Posts not found

प्रश्न 15 क्या मैं अपना गृह जिला परीक्षा केन्द्र के प्राथमिकता कम में चयन कर सकता हूँ?
उत्तर: हाँ आप अपने गृह जिले को परीक्षा केन्द्र के प्राथमिकता कम में भर सकते है। गृह जिले का परीक्षा केन्द्र के रूप में आवंटन रीट कार्यालय के लिए बाध्यकारी नहीं है। परीक्षा केन्द्र आवंटन का सर्वाधिकार रीट कार्यालय के पास सुरक्षित है।

REET Form 2022 FAQ PDF

प्रश्न. 16. मे टीएसपी / सहरिया क्षेत्र से हूँ तब मुझे आवेदन पत्र भरते समय में किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिये।
उत्तर यदि आप आप जनजाति उपयोजना (अनुसूचित क्षेत्र) अथवा अधिसूचित सहरिया क्षेत्र से ताल्लुक रखते है एवं अनुसूचित जन जाति से है तो आप अपनी तहसील एवं गांव के नाम का उल्लेख करें। आपका जिला, तहसील एवं गांव जनजाति उपयोजना (अनुसूचित क्षेत्र) अथवा अधिसूचित सहरिया क्षेत्र के होने चाहिये। यदि आपने अन्य जिला या तहसील में OTHERS अथवा गांव में OTHERS का चयन किया है तो आप टीएसपी / सहरिया क्षेत्र के नहीं कहलायेगें एवं आपका परीक्षा परिणाम टीएसपी / सहरिया क्षेत्र के आधार पर तैयार नहीं होगा। अतः आप अपना जिला, तहसील एवं गांव के नाम का सही चयन करें।

  • Posts not found

Note:- आवेदन पत्र आनलाईन करते समय ध्यान रखने योग्य बिन्दु

  • ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया में पुराने अभ्यर्थी से आशय रीट वर्ष 2021 के लेवल-2 अथवा दोनो (BOTH) स्तर / लेवल के आवेदित अभ्यर्थी से ही है।
  • स्वयं का सुस्पष्ट नवीनतम रंगीन फोटो एवं साईन अपलोड करें एवं 2 अतिरिक्त फोटो स्वयं के पास सुरक्षित रखें।
  • अपना आधार कार्ड नम्बर सही इन्द्राज करे एवं सुस्पष्ट आधार कार्ड की फोटो अपलोड करे।
  • स्वयं की दसवीं की अंकतालिका सुस्पष्ट अपलोड करें
  • अपना मोबाईल नम्बर सही रूप से इन्द्राज करे ।
  • अपना ई-मेल सही रूप से इन्द्राज करे ताकि सीधे सूचना आप तक पहुंच सकें।
  • केटेगरी / श्रेणी का सही इन्द्राज करे। यदि आप राजस्थान के मूल निवासी है और SC/ST/OBC/MBC/EWS से आते है तभी SC/ST/OBC/MBC/EWS का चयन करें। राजस्थान के मूल निवासी होने एवं एस.टी केटेगिरी चयन करने पर ही टीएसपी / सहरिया का चयन करे।
  • टीएसपी / सहरिया का चयन करने पर सम्बधित तहसील एवं गांव का चयन करने पर ही आप टीएसपी / सहरिया के लिए पात्र है अतः सही तहसील एवं गांव का चयन करे।
  • यदि आप दिव्यांग है एवं आप के पास सक्षम स्तर से नियमानुसार आरक्षण पात्रता धारण करने हेतु जारी दिव्यागंता प्रमाण पत्र
  • यदि आप स्वयं भूतपूर्व सैनिक है तो भूतपूर्व सैनिक आप्शन का चयन करे।
  • भाषा-1 भाषा-2 एवं विशिष्टता विषय (स्तर / लेवल-2 अथवा दोनो स्तर / लेवल हेतु) का सही चयन करें भविष्य में इसमें परिवर्तन नहीं कर पायेगें। आपके द्वारा चयन की गई भाषा / विशिष्टता विषय आपके प्रवेश पत्र पर भी अंकित होगा एवं इसी के अनुरूप आपके उत्तर पत्रक (ओएमआर) की जांच होगी।
  • पूरा आवेदन भरने के पश्चात जांच ले एवं सही होने पर वेरिफाई करते हुए भरे हुए फाईनल ऑनलाईन आवेदन पत्र का प्रिन्ट अपने पास सुरक्षित अवश्य रखे।

उपरोक्त प्रश्न व उत्तर एवं बिन्दु तथा पोर्टल पर दिया गया सैम्पल फार्म केवल मात्र आपकी सहायता हेतु है।

REET 2022 Important Link

रीट 2022 की सभी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सप्प / टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करे ।

Apply Online Click Here
Notification Click Here
REET Normalizatin Click Here
Syllabus Click Here
Previous Paper Click Here
Important Books Click Here
Official Website Click Here
Telegram Click Here
Home Click Here