Vidya Sambal Yojana 2022
Rajasthan Vidya Sambal Scheme For Guest Faculty Rajasthan, Vidya Sambal Yojana Form, Vidya Sambal Yojana Form Kaise Bhare, Vidya Sambal Yojana Ke Bare Mein Bataen, Vidya Sambal Yojana Ke Bare Mein Bataiye, राजस्थान विद्या सम्बल योजना के तहत विद्यालयों मे गेस्ट फैकल्टी के रूप मे रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से अभ्यर्थी विद्या संबल योजना 2022 के बारे मे बहुत से सवालों के जवाब जानने के इच्छुक है । राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 मेरिट लिस्ट कैसे बनेगी ? विद्या संबल योजना भर्ती 2022 मे चयन कैसे होगा ? राजस्थान विद्या संबल योजना फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए ? विद्या संबल योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरे ? ये सभी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जाएगी । विद्या संबल योजना आवेदन फॉर्म भरने से पहले इन सभी बातों को अच्छे से जान लेवें ।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष 2021-22 में की गई बजट घोषणा के अनुसार “राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों-विद्यालयों, आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को गैस्ट फैकल्टी के रूप में लेने के लिए विद्या संबल योजना लागू की गई । वित्त (सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम) विभाग के परिपत्र क्रमांकः प. 6 (2) वित्त / सा विले नि / 2021 जयपुर दिनांक 30.03.2021 द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं शासन के पत्र क्रमांक: प17 (50) शिक्षा – 2 /2021 जयपुर दिनांक 02.09.2022 के क्रम में प्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान के विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर विद्या सम्बल योजना के अन्तर्गत पात्र अभ्यर्थियों को “गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जाना है। राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए आवेदन फॉर्म 2 नवंबर से 4 नवंबर 2022 तक भर सकते है ।
Vidya Sambal Yojana 2022 Salary
पद (अध्यापक / प्रशिक्षक) | कक्षा | प्रति घंटा मानदेय | अधिकतम मासिक मानदेय |
ग्रेड-III | 1 से 8 | 300/ | 21000/ |
ग्रेड-II | 9 से 10 | 350/ | 25000/ |
ग्रेड-I | 11 से 12 | 400/ | 30000/ |
शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक | – | 300/ | 21000/ |
प्रयोगशाला सहायक | – | 300/ | 21000/ |
Vidya Sambal Yojana 2022 Education Qualification
Rajasthan Vidya Sambal Yojana Mein Yogyata, Vidya Sambal Yojana New Update, Vidya Sambal Yojana Qualification, Vidya Sambal Yojana Rajasthan Eligibility, Vidya Sambal Yojana Education Qualification,
पद का नाम | योग्यता |
व्याख्याता (विभिन्न विषय) | संबंधित विषय मे स्नातकोत्तर डिग्री व बीएड |
वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय) | संबंधित विषय मे स्नातक व बीएड |
अध्यापक लेवल-2 (विभिन्न विषय) | संबंधित विषय मे स्नातक व बीएड रीट 2022 पात्रता |
अध्यापक लेवल-1 | 12वीं व बीएसटीसी (डीएलएड) रीट 2021 या 2022 पात्रता |
प्रयोगशाला सहायक | 12वीं पास |
शारीरिक शिक्षा शिक्षक | शारीरिक शिक्षा में स्नातक (बी.पी.एड.) या शारीरिक शिक्षा में प्रमाण पत्र (सी.पी.एड) या शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एड.) |
Rajasthan Vidya Sambal Yojana Important Documents List
आवेदक द्वारा जिस पद हेतु संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन किया जा रहा है, उसके साथ निम्नांकित दस्तावेज संलग्न किये जाने है: – Vidya Sambal Yojana School List, विद्या संबल योजना संबंधित है, Vidya Sambal Yojana Salary, Vidya Sambal Yojana Documents List, Vidya Sambal Yojana Aavedan Patra, Vidya Sambal Yojana Application Form Pdf, Vidya Sambal Yojana Avedan Form, Vidya Sambal Yojana Mein Kya Kya Document Chahiye,
- निर्धारित आवेदन पत्र
- निर्धारित शपथ पत्र
- सेवानिवृति के पूर्व के दो वर्षों के परीक्षा परीणाम की प्रमाणित प्रति
- आवेदित पद हेतु निर्धारित योग्यता के प्रमाण पत्र
10वीं अंकतालिका
12वीं अंकतालिका
स्नातक अंकतालिका
स्नातकोत्तर अंकतालिका
रीट पात्रता प्रमाण पत्र
बीएड अंकतालिका - जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट फ़ोटो
- विशेष वर्ग प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र (Charitra Praman Patra PDF)
Rajasthan Vidya Sambal Yojana Selection Process
Vidya Sambal Yojana Selection Process, Vidya Sambal Yojana Merit List Kaise Banegi, विद्या सम्बल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी लगाए जाने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के उपरान्त विद्यालयवार प्रकाशित किए गए रिक्त पदों हेतु पद एवं विषयवार वरीयता सूची का प्रकाशन संबंधित प्राचार्य / पीईईओ द्वारा किया जाएगा। वरीयता सूची पद की वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 75 प्रतिशत व प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर किया जाएगा। समान अंक होने की स्थिति में अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता में कम आयु के अभ्यर्थी से ऊपर रखा जाएगा। गेस्ट फैकल्टी चयन हेतु किसी भी स्तर पर साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा ।
- संस्था प्रधान द्वारा अपने स्तर पर संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यतानुसार संस्था के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
- राज्य के प्रत्येक जिले में एक जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किया जाएगा। जिसका अध्यक्ष जिला कलेक्टर होगा। इस कमेटी के द्वारा भी गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जाएगा।
- राजस्थान विद्या संबल योजना शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद पूर्व जिला मुख्यालय पर समिति द्वारा सार्वजनिक सूचना तैयार करके निर्धारित योग्यता रखने वाले सभी शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
- इसके बाद निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जाएगी।
- इस सूची के अनुसार ही गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जाएगा।
- Vidya Sambal yojana Rajasthan इस योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के आवेदन स्वीकृत रिक्त पदों के विरुद्ध ही लिए जाएंगे।
- साथ ही शिक्षकों के कार्य की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके बाद संतोषजनक कार्य सत्यापन के आधार पर उनको भुगतान किया जाएगा।
Vidya Sambal Yojana 2022 Merit List Kaise Banegi ?
राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 भर्ती की मेरिट लिस्ट निम्न आधार पर बनेगी ।
- निजी अभ्यर्थी रिट उत्तीर्ण आवश्यक है जिसकी पात्रता अवधि वर्तमान तिथि तक होनी चाहिए
- किसी प्रकार के अनुभव के अंक नही छुड़ेगे। न ही साक्षात्कार की कोई प्रक्रिया होगी।
- शेक्षणीय योग्यता के 75% और प्रशेक्षणिक योग्यता के 25% अंक जुड़कर मेरिट बनेगी। इनके अलावा किसी प्रकार के अंक नही जोड़े जाएंगे।
व्याख्याता पद के लिए मेरिट लिस्ट
विद्या संबल योजना मे व्याख्याता पद के लिए चयन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनत्तम शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर (MA, MSc, MCom) डिग्री के प्राप्तांकों के 75% व प्रशैक्षणिक योग्यता बीएड डिग्री के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी ।
सेकंड ग्रेड टीचर पद के लिए मेरिट लिस्ट
विद्या संबल योजना मे द्वितीय श्रेणी अध्यापक पद के लिए चयन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनत्तम शैक्षणिक योग्यता स्नातक (BA, BSc, BCom) डिग्री के प्राप्तांकों के 75% व प्रशैक्षणिक योग्यता बीएड डिग्री के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी ।
अध्यापक लेवल 2 पद के लिए मेरिट लिस्ट
विद्या संबल योजना मे द्वितीय श्रेणी अध्यापक पद के लिए चयन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनत्तम शैक्षणिक योग्यता स्नातक (BA, BSc, BCom) डिग्री के प्राप्तांकों के 75% व प्रशैक्षणिक योग्यता बीएड डिग्री के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी । इसकी मेरिट तैयार करते समय रीट पात्रता के अंकों को नहीं जोड़ा जाएगा ।
राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 भर्ती की मेरिट लिस्ट कैसे बनेगी ?
अध्यापक लेवल 1 पद के लिए मेरिट लिस्ट
विद्या संबल योजना मे द्वितीय श्रेणी अध्यापक पद के लिए चयन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनत्तम शैक्षणिक योग्यता 12वीं के प्राप्तांकों के 75% व प्रशैक्षणिक योग्यता बीएसटीसी के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी । इसकी मेरिट तैयार करते समय रीट पात्रता के अंकों को नहीं जोड़ा जाएगा ।
लैब असिस्टेंट पद के लिए मेरिट लिस्ट
विद्या संबल योजना मे लैब असिस्टेंट पद के लिए चयन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनत्तम शैक्षणिक योग्यता 12वीं के प्राप्तांकों के आधार पर ही मेरिट तैयार की जाएगी । यानि 12वीं के प्रतिशत अंकों के आधार पर ही मेरिट सूची जारी होगी ।
पीटीआई पद के लिए मेरिट लिस्ट
विद्या संबल योजना मे शारीरिक शिक्षक पद के लिए चयन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनत्तम शैक्षणिक योग्यता बीपीएड या सीपीएड या डीपीएड के प्राप्तांकों के आधार पर ही मेरिट तैयार की जाएगी । यानि बीपीएड या सीपीएड या डीपीएड के प्रतिशत अंकों के आधार पर ही मेरिट सूची जारी होगी ।
Rajasthan Vidya Sambal Yojana Important Links
Vidya Sambal Yojana Notification | Click Here |
Vidya Sambal Yojana School List | Click Here |
Vidya Sambal Yojana Application Form PDF | Click Here |
Vidya Sambal Yojana Shapath Patra PDF | Click Here |
Vidya Sambal Yojana Charitra Praman Patra PDF | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |