Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Teacher Online Form 2022 : संस्कृत शिक्षा विभाग मे शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Teacher Level 1 Online Form 2022

संस्कृत शिक्षा विभाग मे लेवल 1 टीचर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू (REET Teacher Level 1 Online Form 2022) : संस्कृत शिक्षा विभाग मे लेवल 1 अध्यापक के रिक्त पदों हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है । रीट लेवल 1 टीचर भर्ती के 272 पदों (नॉन टीएसपी 209 व टीएसपी 63) हेतु विस्तृत विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है । योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी 1 जुलाई 2022 से 20 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे । भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अध्ययन करें ।

REET Teacher Level 1 Online Form 2022, REET 3rd Grade Teacher Bharti 2022, REET Third Grade Teacher Notification 2022, 3rd Grade Teacher Recruitment 2022
REET Teacher Level 1 Online Form 2022

REET Level 1 Teacher Bharti Sanskrit Edu 2022 Post Details

राजस्थान संस्कृत शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (विद्यालय शाखा) नियम, 2015 के भाग – 4 में किये गये सीधी भर्ती के प्रावधानों एवं समय-समय पर किये गये संशोधनों के अन्तर्गत निदेशालय संस्कृत शिक्षा, राजस्थान द्वारा अध्यापक प्रथम लेवल कक्षा 1 से 5 (संस्कृत, सामान्य) के 209 पदों पर सीधी भर्ती – 2022 के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non-TSP ) व अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के लिए निर्धारित योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र ( Online Application Form) आमंत्रित किये जाते है।

विषय  पद 
संस्कृत (Non TSP) 101
सामान्य (Non TSP) 108
संस्कृत (TSP) 40
सामान्य (TSP) 23
कुल पद  272

REET Level 1 Teacher Online Form 2022 Important Dates

ऑनलाईन आवेदन करने की अवधि दिनांक 01.07.2022 से दिनांक 20.07.2022 के रात्रि 12:00 बजे तक उक्त तिथि के पश्चात् ऑनलाईन आवेदन का लिंक स्वतः ही निष्क्रिय हो जायेगा।

REET Level 1 Minimum Passing Marks

रीट लेवल प्रथम में अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग पासिंग मार्क रखे गए हैं रीट लेवल प्रथम सामान्य अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क 60% अंक लाना आवश्यक है वही एससी ओबीसी एमबीसी के लिए न्यूनतम 55% अंक लाना अनिवार्य है इसके अलावा एसटी वर्ग के नॉन टीएसपी अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 55% और टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 36% अंक लाना आवश्यक है समस्त श्रेणी की विधवा, परित्यक्ता महिलाओं और भूतपूर्व सैनिक को न्यूनतम 50% दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40% अंक एवं सहरिया जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 36% अंक लाना आवश्यक है

वर्ग  प्रतिशत
सामान्य अनारक्षित वर्ग 60%
एससी ओबीसी एमबीसी एसटी 55%
एसटी वर्ग टीएसपी 36%
विधवा, परित्यक्ता महिलाओं और भूतपूर्व सैनिक 50%
दिव्यांग श्रेणी 40%
सहरिया जनजाति 36%

REET Third Grade Teacher Recruitment आवेदन शुल्क

Category Fee
सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग व राज्य के बाहर के समस्त वर्ग के अभ्यर्थी 150/-
राजस्थान राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अतिपिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 90/-
समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सहरिया वर्ग 90/-

रीट लेवल 1 अध्यापक भर्ती 2022 वेतनमान

नवचयनित अभ्यर्थियों को 02 वर्ष के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में नियुक्ति दी जायेगी। राजस्थान सिविल सेवा पुनरीक्षित वेतनमान नियम-2017 के नियम 16 की अनुसूची (iv) के अनुसार परिवीक्षाकाल में नियत पारिश्रमिक रूपये 23700/- देय होगा एवं इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ते यथा मकान किराया भत्ता, मंहगाई भत्ता, शहरी क्षतिपूर्ति भत्ता, विशेष वेतन आदि देय नहीं होंगे। परिवीक्षा अवधि में अन्य सुविधाऐं एवं अवकाश आदि राजस्थान सेवा नियमों में निहित संशोधित प्रावधानों के अनुसार देय होंगे दो वर्ष के परिवीक्षा प्रशिक्षु अवधि के संतोषजनक पूर्ण होने के उपरांत ही पद की वेतन श्रृंखला का नियमित वेतनमान लेवल-10 के अनुसार देय होगा ।

REET Teacher Level 1 Online Form 2022 Education Qualification (General Teacher)

  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो) अथवा
  • 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष एवं प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा चाहे जिस किसी भी नाम से जाना जाता हो, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् ( मान्यता, मानदण्ड और क्रियाविधि) विनियम 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो।
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड.) अथवा
  • स्नातक तथा प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस किसी नाम से जाना जाता हो)

REET Teacher Level 1 Apply Online Form 2022 Education Qualification (Sanskrit Teacher)

  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ वरिष्ठ उपाध्याय अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो) अथवा
  • 45 प्रतिशत अंकों के साथ वरिष्ठ उपाध्याय अथवा इसके समक्ष एवं प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा चाहे जिस किसी भी नाम से जाना जाता हो, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् ( मान्यता, मानदण्ड और क्रियाविधि) विनियम 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो। अथवा
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ वरिष्ठ उपाध्याय (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड.)
  • शास्त्री तथा प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस किसी नाम से जाना जाता हो)

REET Sanskrit Edu Level 1 Teacher Bharti 2022 चयन प्रक्रिया

राज्य सरकार के आदेशानुसार राज्य स्तरीय वरीयता एवं चयन सूची तैयार करने हेतु निम्न प्रक्रिया अपनाई जायेगीः

राजस्थान संस्कृत शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (विद्यालय शाखा) नियम 2015 के भाग 4 के अन्तर्गत अध्यापकों की इस सीधी भर्ती हेतु निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार वरीयता सूची तैयार की जायेगी। अध्यापक लेवल प्रथम (संस्कृत / सामान्य) के पद हेतु राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 ( लेवल प्रथम) के कुल 100 प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर राज्य स्तरीय वरीयता सूची तैयार की जायेगी। अभ्यर्थियों के द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरी गई सूचनाएं एवं प्राप्तांकों के आधार पर संबंधित पद की वर्गवार रिक्तियों की 02 गुणा अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्टेड सूची दस्तावेज सत्यापन हेतु जारी की जायेगी।

प्राधिकृत एजेन्सी (निदेशक, संस्कृत शिक्षा राजस्थान, जयपुर) द्वारा शॉर्ट-लिस्टेड सूची के अभ्यर्थियों के प्रारम्भिक स्तर पर दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही विभाग स्तर पर करवाई जावेगी तथा दस्तावेज सत्यापन उपरान्त पात्र पाये गये अभ्यर्थियों की विज्ञापित वर्गवार पदों के अनुसार वर्गवार कटऑफ जारी कर उनकी मेरिट एवं सूची जारी की जायेगी। निर्धारित तिथि तक अभ्यर्थियों द्वारा पद- विषयवार दिये गये विकल्पों के आधार पर निदेशालय स्तर पर पद- विषयवार सूचियों की अंतिमिकरण करके पदस्थापन स्थान आवंटन की कार्यवाही की जावेगी। जिसके तहत विभाग द्वारा जारी रिक्तियों में से अभ्यर्थी द्वारा चुने गये उच्च प्राथमिकताओं के विकल्प के आधार पर पदस्थापन स्थान आवंटन किया जायेगा।

Sanskrit Education Department REET Level 1 Teacher Recruitment 2022

पात्रता संबंधी दस्तावेजों की जांच का एक अवसर देने के बाद भी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहता हैं तो बाद में उसके दावे को स्वीकार नहीं किया जायेगा, जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होगा। दस्तावेज सत्यापन में पात्र अभ्यर्थियों को लेवलवार / पदवार विज्ञापित पदों के अनुसार अन्तिम रूप से चयन कर राज्य स्तरीय वरीयता सूची (Merit List) तैयार की जायेगी एवं चयनित अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट चयन वर्ग के अनुसार स्थान आवंटन कर नियुक्ति हेतु सूची जारी की जायेगी। राज्य स्तरीय मेरिट अभ्यर्थी के रीट 2021 में अर्जित वास्तविक प्राप्तांको के आधार पर निर्धारित की जायेगी।

नोट: – समान वरीयता (Merit) प्राप्त करने वाले अर्थात दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के समान प्राप्तांक होने पर इन अभ्यर्थियों की जन्म तिथि के आधार पर अधिक उम्र के अनुसार वरीयता निर्धारित की जावेगी। जन्म तिथि तथा प्राप्तांक समान होने पर अभ्यर्थी की उच्च शैक्षणिक योग्यता के आधार पर वरीयता निर्धारित की जावेगी। उच्च शैक्षणिक योग्यता एवं जन्म तिथि समान होने की स्थिति में अभ्यर्थी की निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांको के प्रतिशत के आधार पर वरीयता निर्धारित की जावेगी। उपरोक्त समस्त परिस्थितियां समान होने पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता पूर्व में उत्तीर्ण किये गये वर्ष को प्राथमिकता देते हुए वरीयता निर्धारित की जावेगी।

How to Apply REET Level 1 Teacher Recruitment Online Form Sanskrit Edu 2022

अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन करने के लिए विभागीय वेब साईट www.rajsanskrit.nic.in द्वारा अथवा SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर One Time Registration ( OTR) करना होगा। प्रथम बार One Time Registration ( OTR) करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, प्रवेशिका / सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. में से किसी एक आर्ड. डी. प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे।

अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration करने के पश्चात् OTR Profile में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, प्रवेशिका / सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।

रीट लेवल 1 टीचर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

राजस्थान संस्कृत प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 अन्तर्गत अध्यापक लेवल प्रथम ( संस्कृत / सामान्य) के पदों पर आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को www.sso.rajasthan.gov.in पर अपना पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा, यदि अभ्यर्थी की SSO ID पूर्व में बनी हुई है तो उसी ID से आवेदन कर सकता है अन्यथा उक्त वेबसाईट पर Not a registered user पर क्लिक कर पंजीयन करवाये। पंजीयन करवाने के पश्चात् SSO ID एवं पासवर्ड से लॉगिन किये जाने पर ऑनलाईन वेबसाइट http://sso.rajasthan.gov.in के डेसबोर्ड पर Ongoing Recruitment पर उक्त शिक्षक भर्ती के लिंक पर आवेदन किया जा सकेगा।

आवेदन पत्र राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केन्द्र / स्वयं के माध्यम से भर सकते है। आवेदन पत्र भरने वाले प्रत्येक आवेदक (चाहे आवेदक स्वयं ऑनलाईन आवेदन करें या ई-मित्र / जन सुविधा केन्द्र से ऑनलाईन करावें) को निर्धारित आवेदन शुल्क तथा रूपये 30 (जीएसटी अतिरिक्त ) ( ई-मित्र फीस / जनसुविधा) जमा करवाना होगा ऑनलाईन आवेदन पत्र को भरने के लिए अनुदेश विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।

REET Third Grade Teacher Online form 2022 Important links

Apply Online Click Here
REET Level 1 Bharti Sanskrit Edu 2022 (Non TSP Notification) Click Here
REET Level 1 Bharti Sanskrit Edu 2022 (TSP Notification) Click Here
Official Website Click Here
Telegram Click Here
Home Click Here

Must Read These Article

  • Posts not found