Rajasthan Lab Assistant Revised Notification 2022 राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती का संशोधित विज्ञापन जारी ।
RSMSSB Lab Assitant Recruitment Revised Notification 2022, Rajasthan Lab Assistant Bharti Revised Notification 2022, Rajasthan Lab Assistant Science Revised Notification 2022 Out, राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती संशोधित नोटिफिकेशन जारी, लैब असिस्टेंट भर्ती संशोधित विज्ञप्ति 2022 – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान मे लैब असिस्टेंट भर्ती 2022 की संशोधित विज्ञप्ति जारी की है । राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती के 1012 पदों हेतु भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई थी । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड RSSB / राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा राजस्थान प्रयोगशाला सहायक के 1012 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी करके ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे । प्रयोगशाला सहायक की यह भर्ती माध्यमिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला आदि विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई है।
उक्त भर्ती का रिजल्ट (Rajasthan Lab Assistant Result 2022) दिनांक 02 सितंबर 2022 को जारी किया जा चुका है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लैब असिस्टेंट भूगोल व लैब असिस्टेंट होम साइंस रिजल्ट जारी कर दिया है । लेकिन अभी लैब असिस्टेंट विज्ञान वर्ग का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लैब असिस्टेंट विज्ञान की संशोधित विज्ञप्ति जारी की है । जिसमे कृषि विभाग के 16 पदों के स्थान पर अब 10 पदों पर भर्ती होगी । इस तरह से लैब असिस्टेंट साइंस के 847 पदों के स्थान पर 841 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी ।
Rajasthan Lab Assistant Recruitment Revised Notification 2022
बोर्ड द्वारा प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती – 2022 के अन्तर्गत कृषि आयुक्तालय के लिए प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) के कुल 16 पदों (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 15 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 01 ) पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की गई थी। अब विभाग द्वारा प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 15 पदों के स्थान पर 09 पद तथा अनुसूचित क्षेत्र के 01 पद को शामिल करते हुये कुल 10 पदों पर भर्ती हेतु संशोधित वर्गीकरण बोर्ड को भिजवाया है। अतः बोर्ड द्वारा प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती – 2022 के अन्तर्गत कृषि आयुक्तालय के लिये अब प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) के 10 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी। इन पदों का वर्गीकरण निम्नानुसार है :
RSMSSB Lab Assistant Science Revised Notification 2022 Post Details
विभाग का नाम | कुल पद |
माध्यमिक शिक्षा विभाग | 461 |
कृषि विभाग | 10 |
कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय | 308 |
राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला | 62 |
कुल पद | 841 |
RSMSSB Lab Assistant Science Result 2022 Kab Jari Hoga ?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लैब असिस्टेंट भूगोल रिजल्ट 2022, लैब असिस्टेंट होम साइंस रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है । अब अभ्यर्थी राजस्थान लैब असिस्टेंट विज्ञान रिजल्ट का इंतजार कर रहे है । राजस्थान लैब असिस्टेंट विज्ञान रिजल्ट 2022 कब जारी होगा ? तो आपको बता दे बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति का इंतजार कर रहा था । अब संशोधित विज्ञप्ति जारी होने के बाद जल्द ही राजस्थान लैब असिस्टेंट साइंस रिजल्ट 2022 जारी कर दिया जाएगा । जिसकी सूचना आपको टेलीग्राम के माध्यम से दे दी जाएगी ।
RSMSSB Lab Assistant Revised Notification 2022 Important Link
Lab Assistant Revised Notification2022 PDF | Click Here |
RSMSSB Lab Assistant Result PDF 2022 | Click Here |
RSMSSB Lab Assistant Cut Off 2022 | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
[faq-schema id=”13693″]
Must Read These Article