RRC Jaipur NWR Recruitment 2022
North Western Railway (Nwr) – Jaipur Vacancy, Rrc Jaipur Nwr Recruitment 2022 Application Form, Rrc Jaipur Nwr Recruitment 2022 Apply Online, Rrc Jaipur Nwr Recruitment 2022 Last Date To Apply, उत्तर पश्चिम रेलवे आरआरसी जयपुर ने लेवल 2, 3, 4, 5 के विभिन्न पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है । रेलवे में नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है रेलवे भर्ती 2022 के लिए अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्र के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है
Railway Rrc Jaipur Nwr Recruitment 2022 Qualification, Rrc Jaipur Nwr Recruitment 2022 Vacancy, Rrc Jaipur Nwr Recruitment 2022 Website, Www.Rrcjaipur.In Www.Nwr.Indianrailways.Gov.In, आरआरसी जयपुर भर्ती 2022 के लिए आवेदन 26 अक्टूबर 2022 तक भरे जाएंगे । नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर भर्ती 2022 के लिए योग्यता, आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देख ले।
RRC Jaipur NWR Recruitment 2022 Form Date
वर्ष 2022-23 के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के खेलकूद कोटा के 21 पदों (पे लेवल- 4/5 के लिए 05 पदों एवं पे लेवल-2 / 3 के लिए 16 पदों) को भरने के लिए पात्र भारतीय खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। जो उम्मीदवार खेलकूद की योग्यता रखते हैं, वे ही आवेदन कर सकते हैं। पे लेवल आयोग समूह ‘ग’ पे बैण्ड-1 ₹ 5200-20200+ ग्रेड पे- ₹2400/2800) तथा पे लेवल-2/3 (छठा वेतन आयोग 4/5 (छठा वेतन समूह ‘ग’ पे बेण्ड-1 ₹ 5200-20200+ ग्रेड पे- ₹1900 / 2000) के पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में अलग-अलग आवेदन पत्र सहायक कार्मिक अधिकारी (रेमक), रेलवे भर्ती कक्ष, उत्तर पश्चिम रेलवे, पावर हाउस रोड, डीआरएम ऑफिस के सामने, जयपुर 302006 को केवल साधारण डाक द्वारा भेजें
या रेलवे भर्ती कक्ष, के कार्यालय में रखे हुए “आवेदन-पत्र बॉक्स’ में अन्तिम तिथि अर्थात् 26.10.2022 समय 17.00 बजे तक डालें ( कुरियर डाक / पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी ) । आसाम, मेघालय, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैण्ड, त्रिपुरा सिक्किम, जम्मू व कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश के चाम्बा जिले का पांगी उप मंडल तथा लाहोल व स्पिति जिला, अंडमान व निकोबार, लक्षद्वीप टापुओं के निवासियों तथा विदेश में रहने वालों के लिए साधारण डाक से आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 11.11.2022 समय 17.00 बजे तक होगी। अन्तिम तिथि व समय के पश्चात प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
RRC Jaipur NWR Recruitment 2022 Application Fees
(i) उप पैरा (ii) में उल्लेखित समुदाय को छोड़कर अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए :- 500/- रू. (पाँच सौ रूपए मात्र) का डी.डी (डिमांड ड्राफ्ट) / आईपीओ (भारतीय पोस्टल आर्डर) इस प्रावधान के साथ कि यदि अभ्यर्थी ट्रायल में उपस्थित होता है तो उसे रू. 400/- वापस कर दिए जाएँगे ।
(ii) अजा/अजजा / महिला / अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए रू.250/ (दो सौ पचास रूपए मात्र) का डी.डी (डिमांड ड्राफ्ट) / आईपीओ (भारतीय पोस्टल आर्डर), इस प्रावधान के साथ कि यदि अभ्यर्थी ट्रायल में उपस्थित होता है और मूल जाति प्रमाण पत्र व अन्य अपेक्षित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करता है तो उसे रू. 250/- वापस कर दिए जाएँगे ।
RRC Jaipur NWR Recruitment 2022 Age Limit
आरआरसी जयपुर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2022 के लिए 01.01.2023 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष अर्थात् 02.01.1998 से पहले और 01.01.2005 के बाद की जन्म तरीख नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में कोई छूट (उपरी सीमा या निचली सीमा में) अनुमेय नहीं होगी। नोट :- जन्म तिथि के लिए 10वीं / मैट्रिक प्रमाण पत्र / समकक्ष शैक्षणिक प्रमाण पत्र / शैक्षणिक प्रमाण पत्र जिसमें जन्म तिथि दर्शायी गई हो, अनिवार्य है अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे।
RRC Jaipur NWR Recruitment 2022 Education Qualification
भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
i. पे लेवल 5 (ग्रेड पे रू. 2800 ) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष। या सिग्नल मेंटेनर ग्रेड – पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एससी. उत्तीर्ण ।
ii. पे लेवल 4 ( ग्रेड पे रू. 2400) कनिष्ठ आशुलिपिक पद के लिए, मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ एजुकेशन द्वारा 12वीं (+2 स्टेज) या समकक्ष एवं आशुलिपि ( हिन्दी / अंग्रेजी) में 80 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ कौशल परिक्षण के लिए 80 शब्द प्रति मिनट का डिक्टेशन 10 मिनट के लिए निर्धारित है, जिसे अँग्रेजी के लिए 50 मिनट में एवं हिन्दी के लिए 65 मिनट में लिप्यांकन करना 1
m. पे लेवल 2 / 3 (ग्रेड पे रू. 1900/2000) मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ एजुकेशन द्वारा 12वीं (+2 स्टेज) अथवा समकक्ष या टेक्निशियन ।।। पद के लिए पात्रता के मामले में मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रीक या समकक्ष और साथ में आईटीआई प्रमाण पत्र । या टेक्निशियन ।।। पद के लिए पात्रता के मामले में मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रीक या समकक्ष
RRC Jaipur NWR Recruitment 2022 Selection Process
The Selection Process of Railway NWR Jaipur Sports Quota Vacancy 2022 includes the following Stages:
- Scrutiny of Applications
- Game Trials
- Document Verification
- Medical Examination
RRC Jaipur NWR Recruitment 2022 Avedan Kaise Karen ?
- अभ्यर्थी नोटिफिकेशन के साथ दिए फॉर्म पर निर्धारित फॉर्मैट मे प्रिन्ट आउट निकाल कर स्वप्रमाणित प्रतिलिपियों के साथ पूर्ण आवेदन भरे ।
- अभ्यर्थी द्वारा आवेदन अपनी स्वयं की हस्तलिपि में केवल नीले / काले बॉल प्वाइंट पेन का उपयोग करके हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में भरे जाएँ।
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र में दिए गए अनुसार ही अभ्यर्थी अपना नाम, पिता/पति का नाम भरें।
- अभ्यर्थी आवेदन पत्र में में पूछे गए अन्य विवरण भी इंगित करें। आवेदन पत्र के किसी भी कॉलम को रिक्त ना छोड़े अन्यथा आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।
- एक नवीनतम पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटोग्राफ (4 सेमी x 5 सेमी) आवेदन पत्र पर अवश्य चिपकाएँ ।
- उम्मीदवार का हस्ताक्षर पूर्ण एवं चालू हैंडराइटिंग में, जो कि अँग्रेजी के बड़े अक्षरों एवं पृथक अक्षरों में ना हो, होने चाहिए। आवेदन पत्र में दिए गए निर्धारित स्थान पर उम्मीदवारों को हिन्दी अथवा अँग्रेजी में हस्ताक्षर अवश्य करने चाहिए अन्यथा आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।
- आवेदन पत्र में अभ्यर्थी को दिए गए निर्धारित स्थान पर बाएं हाथ की अंगूठा निशानी लगानी चाहिए।
- अभ्यर्थी को आवेदित विशिष्ट खेल का नाम इवेंट / पोजिशन / भार श्रेणि जैसा कि उपरोक्त पैरा 1 में दिया गया है (जैसे 100 मीटर स्प्रीन्ट / 10 मीटर एयर रायफल आदि) के अनुसार इंगित करना चाहिए। – आवेदक को आवेदन करने से पूर्व निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं खेलकूद उपलब्धियाँ प्राप्त होनी चाहिए।
How to Apply RRC Jaipur NWR Application form
- पैरा 5 (ii) में उल्लेखित कम शुल्क का दावा करने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अल्पसंख्यक / आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्यार्थियों को आवश्यक रूप से स्व-सत्यापित जाति प्रमाण पत्र / अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र या स्व-घोषणा / आय प्रमाण पत्र संलग्न करने होंगे अन्यथा उनकी उम्मीदवारी सरसरी तौर पर निरस्त कर दी जाएगी।
- उच्चतर ग्रेड वेतन के लिए खेल योग्यता रखने वाले खिलाडी भी यदि निम्नतर ग्रेड वेतन की रिक्तियों के लिए आवेदन करते हैं तो केवल आवेदित पे लेवल के लिए विचार किया जायेगा ।
- एक से अधिक खेल / स्पर्धा के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थी शुल्क के रूप में अलग डी. डी. / आईपीओ तथा प्रत्येक खेल / स्पर्धा के लिए अलग दस्तावेजों के साथ अलग-अलग आवेदन जमा करें ।
- अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि के बाद अल्प सूचना पर ट्रायल आदि में शामिल होने के लिए तैयार रहें ।
- ट्रायल हेतु पात्र / अपात्र पात्र अभ्यार्थियों की सूची रेलवे भर्ती कक्ष, जयपुर के वेबसाइट (www.rrcjaipur.in) पर अपलोड की जाएगी। ट्रायल हेतु पात्र अभ्यार्थियों को उनके पत्राचार के पते पर ट्रायल में उपस्थित होने हेतु बुलावा पत्र भेजे जाएँगे तथा ट्रायल का कार्यक्रम रेलवे भर्ती कक्ष, जयपुर की अधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड भी की जाएगी।
RRC Jaipur NWR Recruitment 2022 आवेदन भेजने का पता
निर्धारित प्रारूप में भरा गया आवेदन अपेक्षित स्व-सत्यापित दस्तावेजों सहित केवल साधारण डाक से बन्द लिफाफे में निम्न सारणी में दिए गए पते पर भेजें या रेलवे भर्ती कक्ष जयपुर में इस प्रयोजन के लिए रखे गये बॉक्स में डाले (कोरियर/पंजीकृत डाक/ पंजीकृत डाक एडी / स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा गया आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा ) । काउंटर पर कोई रसीद नहीं दी जाएगी। लिफाफे के ऊपर ‘वर्ष 2022-23 के लिए खेलकूद कोटा (खुला विज्ञापन) के अन्तर्गत भर्ती के लिए आवेदन अंकित किया जाए। आवेदक द्वारा आवेदन-पत्र के साथ जमा किए गए प्रलेखों में कोई त्रुटि / कमी पाए जाने पर आवेदन निरस्त हो जाएगा
- संगठन का नाम – उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय, जयपुर
- पता, जिस पर आवेदन भेजा जाना है – सहायक कार्मिक अधिकारी (रेभक), रेलवे भर्ती कक्ष, उत्तर पश्चिम रेलवे, पावर हाउस रोड, डीआरएम ऑफिस के सामने, जयपुर-302006
- किसी राष्ट्रीयकृत बैंक / अनुसूचित बैंक / डाकघर का डीडी / आईपीओ : के पक्ष में और स्थान पर देय – उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ के पक्ष में जयपुर / जीपीओ जयपुर में देय
RRC Jaipur NWR Recruitment 2022 Important Link
RRC Jaipur NWR Recruitment 2022 Form Start Date | 26 September 2022 |
RRC Jaipur NWR Recruitment 2022 Form Last Date | 26 October 2022 05:00 PM |
Railway RRC Jaipur NWR 2022 Application Form PDF | Click Here |
RRC Jipur NWR Recruitment 2022 Notification PDF | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article