RSMSSB Various Exam Waiting List Result
राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की विभिन्न भर्तियों की प्रतीक्षा सूची जारी (RSMSSB Various Exam Waiting List Result) : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की वैटिंग लिस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन भर्ती परीक्षाओ के रिजल्ट जारी कर इनके दस्तावेज सत्यापन का कार्य पहले ही पूर्ण कर लिया था । लेकिन किसी कारणवश कई अभ्यर्थियों ने इन भर्तियों मे अपने पद को ग्रहण नहीं किया । ऐसे मे संबंधित विभागों मे ये पद रिक्त पड़े हुए है ।
इन रिक्त पदों के विरुद्ध राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कार्यग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के स्थान पर नए पात्र अभ्यर्थियों का चयन कर नई वैटिंग लिस्ट जारी कर दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया है । चयनित अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन मे दिए गए समय सारणी व दिशा निर्देश के अनुसार नियत समय पर अपने दस्तावेज बोर्ड कार्यालय मे सत्यापित करवाने के लिए जा सकते है । RSMSSB Various Exam Waiting List Result, RSMSSB LDC Waiting List Result, Rajasthan Women Supervisor Waiting List Result, RSSB Librarian Waiting List
RSMSSB Librarian Grade 2 Exam Waiting List Result
बोर्ड द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिये गैर अनुसूचित क्षेत्र के 478 एंव अनुसूचित क्षेत्र 222 पदों के लिये पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-II सीधी भर्ती परीक्षा – 2018 दिनांक 19.09.2020 को आयोजित की गई थी। बोर्ड द्वारा इस भर्ती परीक्षा का परीक्षा परिणाम दिनांक 11.11.2020 को जारी कर तीन गुणा अभ्यर्थियों को अस्थायी रूप से सूचीबद्ध किया गया था। अस्थायी रूप से सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों का सत्यापन मूल दस्तावेजों से किया गया है।
उक्तानुसार पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-II के रिक्त रहे अब रिक्त रहे पदों पर पात्र पाये गये गैर अनुसूचित क्षेत्र के 05 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 04 अभ्यर्थियों का श्रेणीवार वरीयता कम से बोर्ड द्वारा अंतिम रूप से चयन किया जाकर पदस्थापन की अभिशंषा / अभिस्तावना माध्यमिक शिक्षा विभाग को को भिजवाई गई है, जिनके रोल नम्बर एवं कटऑफ नीचे दी गई है ।
Rajasthan Women Supervisor Exam Waiting List Result
राजस्थान महिला सुपरवाईजर ( महिला अधिकारिता) भर्ती में गैर अनुसूचित क्षेत्र में 164 एवं अनुसूचित क्षेत्र में 22 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जा चुकी है। सुपरवाईजर (महिला अधिकारिता) के पद पर कार्यग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के स्थान पर गैर अनुसूचित क्षेत्र के रिक्त पदों के विरूद्ध 20 एवं अनुसूचित क्षेत्र में 02 अभ्यर्थियों का बोर्ड द्वारा अंतिम रूप से चयन किया जाकर पदस्थापन की अभिशंषा / अभिस्तावना महिला अधिकारिता विभाग को भिजवाई गई है, जिनके रोल नम्बर एवं कटऑफ नीचे दी गई है ।
RSSB Junior Instructor Waiting List
बोर्ड द्वारा कनिष्ठ अनुदेशक (कोपा, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, मैकेनि डीजल इंजन, मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कण्डीशनर, वायरमैन) सीधी भर्ती परीक्षा-2018 गैर अनुसूचेत एवं अनुसूचित क्षेत्र में पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन कर पदस्थापन हेतु कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता ( प्राविधिक शिक्षा प्रशिक्षण) विभाग को अभिशंषा भिजवाई गई थी।
- Posts not found
कनिष्ठ अनुदेशक (कोपा, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, वायरमैन) सीधी भर्ती परीक्षा – 2018 में उक्त व्यवसायों में पूर्व में अंतिम चयन किया जाकर विभाग को अभिशंषा की गई थी। निर्धारित समय सीमा में कार्य ग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के स्थान पर विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा – 2018 में गैर अनुसूचित क्षेत्र कोपा में 02, इलेक्ट्रिशियन में 01, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक में 01, एवं वायरमैन व्यवसाय में 07 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जाता है। बोर्ड द्वारा अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची (RSMSSB Various Exam Waiting List Result) नियुक्ति हेतु कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता (प्राविधिक शिक्षा प्रशिक्षण) विभाग को प्रेषित की जा रही है। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के रोल नम्बर एवं श्रेणीवार कट-ऑफ मार्क्स नीचे दी गई है ।
RSMSSB Women Supervisor Waiting List
बोर्ड द्वारा पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनबाडी कार्यकर्ता कोटा) सीधी भर्ती परीक्षा – 2018 में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 291 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 18 रिक्त पदों पर बोर्ड द्वारा विज्ञापन संख्या 16 / 2018 दिनांक 01.10.2018 को जारी किया गया था। अति पिछडा वर्ग के लिये 11 अधिशेष पदों को बाद में शामिल किया गया है। उक्त पदों पर भर्ती की परीक्षा दिनांक 03.03.2019 को आयोजित की गई थी।
उक्त परीक्षा का परिणाम बोर्ड द्वारा दिनांक 22.07.2019 को जारी कर पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनबाडी कार्यकर्ता कोटा) हेतु गैर अनुसूचित क्षेत्र के 302 एंव अनुसूचित क्षेत्र के 18 रिक्त पदो के विरूद्ध दिनांक 07.08.2019 से दिनांक 09.08.2019 तक, 26.03.2021 एवं 09.09.2021 को पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन अभ्यर्थियों की 1.5 गुणा सूची में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों में पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलने पर नीचे से एवं दिनांक 09.09.2021 को अनुपस्थित रहे अभ्यथियों को अन्तिम अवसर प्रदान करने हेतु पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन किया जाना हैं (RSMSSB Various Exam Waiting List Result)।
अतः उक्तानुसार अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच मूल दस्तावेजों से दिनांक 18.01.2022 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाऐं, महिला एवं बाल विकास विभाग, 2, जल पथ, गांधी नगर जयपुर में किया जावेगा। अतः उपरोक्तानुसार अभ्यर्थी आवश्यक रूप से नियत समय व स्थान पर उपस्थित होकर होवें। इस बाबत बाद में कोई भी अवसर प्रदान नही किया जावेंगा।
RSMSSB LDC Waiting Result 2018 PH Candidates
कनिष्ठ सहायक / लि0ग्रे0-II भर्ती परीक्षा – 2018 में बोर्ड द्वारा दिव्यांगजन कैरी- फॉरवर्ड सूची के कार्यग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के कारण रिक्त रहे 15 पदों के विरूद्ध केवल विशेष योग्यजन श्रेणी में योग्य अभ्यर्थियों की संख्या में कमी होने के कारण वरीयता के आधार पर 30 अभ्यर्थियों को पात्रता की जाँच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु (RSMSSB Various Exam Waiting List Result) सूचीबद्ध कर एक अंतिम अवसर दिए जाते हुए सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 18.01.2022 को प्रातः 10:30 बजे से शाम 5:00 तक बोर्ड कार्यालय, राज्य कृषि अनुसंधान केन्द्र, दुर्गापुरा, जयपुर में अपने समस्त आवश्यक मूल दस्तावेजों के आवश्यक रूप से उपस्थित हों । उक्त निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने पर इसके पश्चात अभ्यर्थी की पात्रता हेतु कोई विचार नहीं किया जाएगा, जिसका समस्त दायित्व अभ्यर्थी का होगा। दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किए गए अभ्यर्थियों के रोल न० निम्नलिखित हैं।
RSMSSB JE Exam Waiting List Result
कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती 2020 में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिए कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक / विद्युत) (डिप्लोमा) के पदों पर गैर अनुसूचित क्षेत्र के 27 पदों के विरूद्ध 22 अभ्यर्थियों एवं अनुसूचित क्षेत्र के 03 पदों के विरूद्ध 03 अभ्यर्थियों की अभिशंषा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पूर्व में भिजवाई जा चुकी है। अब गैर अनुसूचित क्षेत्र में शेष रहे 05 पदों के विरूद्ध 03 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जाता है। बोर्ड द्वारा अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची नियुक्ति (RSMSSB Various Exam Waiting List Result) हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्थान को अभिस्तावित की जायेगी। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के रोल नम्बर, कट-ऑफ मार्क्स नीचे दी गई है ।
Rajasthan LDC Bharti 2018 Waiting List Result
प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा लिपिक ग्रेड-II / कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा – 2018 में 49 (9 सामान्य, 17 अन्य पिछड़ा वर्ग 03 अनुसूचित जाति 05 अनुसूचित जनजाति तथा 15 विशेष योग्यजन ) कार्यग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के विरूद्ध प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी पिक-अप कर अभिशंषा भेजे जाने हेतु लिखा है।
इस क्रम में बोर्ड द्वारा लिपिक ग्रेड-II / कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा – 2018 में कार्यग्रहण नहीं करने वाले उपर्युक्त अभ्यर्थियों के विरूद्ध प्रतीक्षा सूची से प्रशासनिक सुधार विभाग के लिए श्रेणीवार वरीयता से पिक-अप कर कुल 34 सामान्य, 17 अन्य पिछड़ा वर्ग 03 अनुसूचित जाति 05 अनुसूचित जनजाति) अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जाकर इनके पदस्थापन की अभिशंषा प्रशासनिक सुधार विभाग को प्रेषित की जा रही है। प्रतीक्षा सूची से अंतिम रूप चयनित अभ्यर्थियों के रोल नम्बर एवं कट ऑफ मार्क्स नीचे दी गई है ।
RSMSSB Various Exam Waiting List Result
Librarian Waiting List | Click Here |
Women Supervisor (WCD) | Click Here |
Junior Instructor | Click Here |
Junior Instructor | Click Here |
Women Supervisor (Anganwadi) | Click Here |
LDC (ph) | Click Here |
JE | Click Here |
LDC 2018 | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home | Click Here |
Telegram | Click Here |
- Posts not found