RPSC 1st Grade Teacher Free Bus Yatra
स्कूल लेक्चरर परीक्षा के लिए फ्री बस यात्रा के आदेश हुए जारी । (RPSC 1st Grade Teacher Free Bus Yatra) : राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक आयोजित होने वाली “स्कूल लेक्चरर सीधी भर्ती परीक्षा-2022” में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को निःशुल्क यात्रा सुविधा के संबंध में राजस्थान परिवहन निगम ने आदेश जारी किया है। इस आधिकारिक आदेश की पीडीएफ फाइल का लिंक इस पोस्ट के अंत में दिया गया है। जहां से पीडीएफ फाइल डाउनलोड की जा सकती है।
विषयान्तर्गत माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2021-2022 के बिन्दु संख्या 59.0 की पालना “में शासनं सचिव परिवहन विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के आदेश क्रमांक प.17 (5) परि/ 2021 / जयपुर दिनांक 15.4.2021 के बिन्दु संख्या 8 द्वारा केन्द्र एवं राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण / द्रुतगामी बसों में राज्य की सीमा के अन्दर निःशुल्क यात्रा सुविधा की प्राप्त सहमति के क्रम में राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा दिनांक 11.10.2022 से 21.10.2022 तक आयोजित होने वाली RPSC School Lecturer Exam 2022 के परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जानी है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए इस सम्बन्ध में आपको निम्नांकित निर्देश दिये जाते है.
राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा के लिए फ्री बस यात्रा आवश्यक दिशा निर्देश
1 प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 दिनांकवार अलग-अलग पारीयों में अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर एवं श्रीगंगानगर जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जानी है।
2 इस परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु परीक्षार्थियों को निवास स्थान से केन्द्र वाले शहर तक आने एवं परीक्षा पश्चात् केन्द्र वाले शहर से निवास स्थान तक जाने हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा दिवस के एक दिन पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के एक दिन पश्चात् तक देय होगी।
3 बस यात्रा का उद्देश्य परीक्षा के लिए जाने एवं आने के लिए ही होगा।
4 परीक्षार्थी को यह सुविधा एक बार निवास स्थान से परीक्षा केन्द्र पर जाने के लिए एवं एक बार परीक्षा केन्द्र से निवास स्थान तक आने के लिए ही देय होगी।
5 यह छूट केवल परीक्षार्थियों के लिए ही होगी, उनके परिवार के सदस्यों को नियमानुसार टिकिट लेकर यात्रा करनी होगी। .
6 यह सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र बस परिचालक / टिकिट काउन्टर पर बुकिंग क्लर्क को दिखाना अनिवार्य होगा ताकि शून्य राशि का टिकिट बनाया जा सकें।
7 यात्रा के समय परीक्षार्थी को फोटो युक्त आईडी साथ में रखना अनिवार्य होगा।
8. यदि परीक्षार्थी के गांव / शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने एवं वापस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है तो यह एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकते हैं परन्तु यात्रा का उद्धेश्य इस परीक्षा के लिए जाना एवं वहां से वापस आना ही होना आवश्यक है।
नोट:- कोविड-19 से बचाव के लिये सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करावें ।
RPSC 1st Grade Teacher Exam Free Bus Yatra के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स
- बस यात्रा का उद्येश्य परीक्षा के लिए जाने और परीक्षा से वापिस आने के लिए होगा।
- यह छूट केवल परीक्षार्थियों को ही होगी।
- उनके परिवार के अन्य सदस्यों को किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं होगी उनको टिकट लेना होगा।
- यह सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र बस परिचालक या टिकिट काउंटर पर दिखाना होगा जिससे शून्य शुल्क का टिकित बनाया जा सके।
- यात्रा के समय परीक्षार्थी को फोटो युक्त ID साथ में रखना अनिवार्य होगा।
- प्रतियोगी परीक्षाओं में राज्य व केंद्र सरकार की सभी परीक्षाएं शामिल होगी।
RPSC School Lecturer Free Bus Yatra 2022 Important Link
RPSC 1st Grade Teacher Free Bus Yatra 2022 Official Order | Click Here |
RPSC School Lecturer Admit Card 2022 Link | Click Here |
RPSC School Lecturer Exam Date Schedule 2022 | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article