Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना (Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana) : राजस्थान सरकार मेधावी छात्र-छात्राओं को करवाएगी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी; एक साल की कोचिंग फीस के साथ हॉस्टल फीस और खाने के लिए देगी आर्थिक सहायता। राजस्थान की गहलोत सरकार अब राज्य के होशियार (मेधावी) छात्र-छात्राओं को कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करवाएगी। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत ये सुविधा दी जाएगी। इसमें विद्यार्थियों की कोचिंग फीस के अलावा रहने-खाने का भी खर्च सरकार उठाएगी। इस योजना से हर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा।
वर्तमान में जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित चिकित्सा एवं तकनीकी प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग योजना तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा संचालित अनुप्रति योजना के स्थान पर ‘मुख्यमंत्राी अनुप्रति कोचिंग योजना’ ही संचालित की जाएगी। केवल उन छात्रा-छात्राओं की कोचिंग पुरानी योजनाओं के तहत हो सकेगी, जिनकी कोचिंग या तो प्रारम्भ हो चुकी है अथवा इसके लिए कार्यादेश दिए जा चुके हैं। Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana, राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, CM Anuprati Coaching Yojana, Mukhyamantri Free Coaching Yojana
Rajasthan CM Anuprati Free Coaching Yojana Seat
Exam name | Total seats |
IAS | 200 |
RAS | 500 |
SI & Equivalent | 800 |
Constable | 800 |
Patwari,Junior assisant & Equivalent | 1200 |
CLAT | 1000 |
REET | 1500 |
NEET & JEE | 4000 |
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना पात्रता
- आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), अल्पसंख्यक वर्ग (Minority) या आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) से होना चाहिए।
- Anuprati Yojana Rajasthan 2021 के अंतर्गत आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए।
- माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक के रूप में पे-मेट्रिक्स लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे है ।
- अभ्यर्थी ने प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण उत्तीर्ण कर लिया हो अथवा प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर कर सूचीबद्ध शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश ले लिया हो।
- आवेदनकर्ता राजस्थान राज्य लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित राज्य एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा में राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan Documents List ( मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना मे आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज )
- आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए
- निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
- आय प्रमाण पत्र होना चाहिए
- जाति प्रमाण पत्र , ईडब्ल्यूएस के लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की सत्यापित प्रति होना चाहिए
- प्रतियोगी परीक्षा के विभिन्न चरणों में उत्तीर्ण होने के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
- प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं शिक्षण संस्था में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
- शपथ पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Selection Process ( मुख्यमंत्री कोचिंग योजना मे चयन प्रक्रिया )
- परीक्षार्थियों की मेरिट का निर्धारण 12वीं अथवा 10वीं के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा।
- एसटी वर्ग के लिए योजना का संचालन जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग एवं एससी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा
- अल्पसंख्यक वर्ग के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा किया जाएगा।
- ये विभाग जिलावार लक्ष्य निर्धारित कर विद्यार्थियों की मेरिट के अनुरूप चयनित संस्थानों के माध्यम से कोचिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
- छात्रा-छात्राओं के चयन के समय यह प्रयास किया जाएगा कि लाभार्थियों में कम से कम 50 प्रतिशत छात्राएं हों।
Mukhyamantri Free Coaching Yojana Benefits (मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना का लाभ)
- किसी भी छात्रा-छात्रा को इस योजना का लाभ केवल 1 वर्ष की अवधि के लिए देय होगा।
- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा,
- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा,
- राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रेड पे-2400 या पे-मेट्रिक्स लेवल-5 से ऊपर की परीक्षा,
- सब-इंस्पेक्टर या 3600 ग्रेड पे या पे-मैट्रिक्स लेवल-10 से ऊपर की अन्य परीक्षा,
- व्याख्याता,
- द्वितीय श्रेणी अध्यापक,
- रीट,
- पटवारी,
- एलडीसी,
- ग्रामसेवक,
- पुस्तकालय अध्यक्ष,
- पशुधन सहायक,
- महिला व कृषि सुपरवाइजर,
- काॅन्स्टेबल परीक्षा,
- इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
- मेडिकल प्रवेश परीक्षा,
- क्लैट परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को योजना का लाभ मिल सकेगा।
राजस्थान अनुप्रति योजना मे मिलने वाली राशि
- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, – 50,000/- & 75,000/-
- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा – 40,000/- & 50,000/-
- सब-इंस्पेक्टर या 3600 ग्रेड पे या पे-मैट्रिक्स लेवल-10 से ऊपर की अन्य परीक्षा – 20,000/-
- रीट – 15,000/-
- राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रेड पे-2400 या पे-मेट्रिक्स लेवल-5 से ऊपर की परीक्षा- पटवारी, एलडीसी, ग्रामसेवक, पुस्तकालय अध्यक्ष, पशुधन सहायक, महिला व कृषि सुपरवाइजर – 10,000/-
- काॅन्स्टेबल परीक्षा – 10,000/-
- इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा – 55,000/- & 75,000/-
- मेडिकल प्रवेश परीक्षा – 25,000/- & 40,000/-
- क्लैट परीक्षा
- Posts not found
अपना आवास छोड़कर अन्य शहर के प्रतिष्ठित संस्थान से कोचिंग प्राप्त करने वाले छात्रा-छात्राओं को भोजन एवं आवास के लिए 40 हजार रूपए प्रतिवर्ष अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के संचालन के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नोडल विभाग होगा। यह विभाग प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों एवं अन्य संस्थानों के एम्पेनलमेंट का कार्य भी पूरी पारदर्शिता के साथ करेगा। अन्य कार्यकारी विभाग भी कोचिंग संस्थानों का एम्पेनलमेंट कर सकेंगे।
CM Anuprati Coaching Yojana Important Links
Apply Online | Click Here |
Notification | Click Here |
How to Apply | Click Here |
Merit List | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |