Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट (Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List) : राजस्थान सरकार द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए एक साल की कोचिंग फीस के साथ हॉस्टल फीस और खाने के लिए आर्थिक सहायता देने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू की गई थी । इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के बच्चों को निशुल्क कोचिंग सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है । Cm Anuprati Yojana 2021, Cm Anuprati Yojana Merit List 2021, Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List 2021, Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List Cut Off, Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana, Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Final Merit List, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट 2021,
राजस्थान सरकार ने अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), अल्पसंख्यक वर्ग (Minority) या आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) के बच्चों को सरकारी भर्तियों की तैयारी करवाने के लिए इस बजट में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021 (Mukhyamntri Anuprati Coaching Yojana 2021) के नाम से फ्री कोचिंग योजना चलाई है जिसके ऑनलाइन फॉर्म 10 सितंबर 2021 से 15 अक्टूबर 2021 तक भरे गए थे। अब उसके फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसमें कुल 10000 सीटों के लिए 103000 आवेदन विभाग के पास जमा हुए हैं । अब उनकी मेरिट लिस्ट जारी कर सीटें आवंटित की जाएगी।
Rajasthan CM Anuprati Free Coaching Yojana Merit
राजस्थान की गहलोत सरकार अब राज्य के होशियार (मेधावी) छात्र-छात्राओं को कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करवाएगी। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत ये सुविधा दी जाएगी। इसमें विद्यार्थियों की कोचिंग फीस के अलावा रहने-खाने का भी खर्च सरकार उठाएगी। इस योजना से हर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा।
वर्तमान में जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित चिकित्सा एवं तकनीकी प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग योजना तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा संचालित अनुप्रति योजना के स्थान पर ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ ही संचालित की जाएगी। केवल उन छात्रा-छात्राओं की कोचिंग पुरानी योजनाओं के तहत हो सकेगी, जिनकी कोचिंग या तो प्रारम्भ हो चुकी है अथवा इसके लिए कार्यादेश दिए जा चुके हैं।
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में सरकार ने 10 हजार छात्रों को फ्री में नामी संस्थानों से कोचिंग कराने की घोषणा की थी। अब इसमें करीब 8 परीक्षाओं के 9,500 छात्रों की एडमिशन लिस्ट जल्द निकलने वाली है। विभाग ने इसी सेशन से 300 सीट सीए, सीएस, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंट और 200 सीट टीएडी के उदयपुर स्थित कोचिंग संस्थान के लिए निर्धारित कर दी है।
- Posts not found
कॉमर्स के तीन सब्जेक्ट के लिए 300 सीट टोटल सीट में से और ट्राइबल एरिया डवलपमेंट के कोचिंग की 200 सीट अनुसूचित जनजाति की सीटों में से निकाली गई हैं, क्योंकि इनमें कम आवेदन थे। हाल ही में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा ने योजना में 26 जनवरी से पहले कोचिंग शुरू करने के निर्देश दिये थे। योजना में 1,03,086 छात्रों ने आवेदन किया था। लेकिन पहली बार शुरू हो रही योजना में 10 हजार को ही फ्री में कोचिंग करने का मौका मिलेगा।
मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट
सहायक निदेशक (शिक्षा) मनोज कुमार आर्य ने बताया कि योजना में अभ्यर्थियों को कोचिंग कराने के लिए 99 कोचिंग संस्थानों ने आवेदन किया था। जिनमें से 45 कोचिंग संस्थान सूचीबद्ध हुए थे। आईएएस, आरएएस, मेडिकल, इंजीनियरिंग व क्लैट की तैयारी कराने के लिए विभाग ने नामी कोचिंग संस्थानों व सामान्य संस्थानों की कैटेगरी बनाई है। नामी संस्थानों में वे शामिल होंगे जिनके कम से कम 5 छात्र पिछली परीक्षाओं में टॉप 100 में सलेक्ट हुए हों। क्लैट, इंजीनियरिंग, मेडिकल के लिए 10वीं के अंकों और अन्य परीक्षाओं की कोचिंग में 12वीं के अंकों व अन्य पात्रता के आधार पर मेरिट लिस्ट निकालने की तैयारी है। अब कॉमर्स की सीटे जुड़ने से विभाग जल्द ही कॉमर्स के कोचिंग संस्थानों से प्रपोजल मांगेगा, फिर छात्रों से आवेदन लिए जाएंगे।
Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Seat
Exam name | Total seats | Total applicant |
IAS | 200 | 6096 |
RAS | 500 | 34430 |
SI & Equivalent | 800 | 9736 |
Constable | 800 | 24977 |
Patwari, Junior Assisant & Equivalent | 1200 | 10560 |
CLAT | 1000 | 1016 |
REET | 1500 | 4784 |
NEET & JEE | 4000 | 11487 |
How to Check Name in Rajasthan CM Anuprati Coaching Yojana List
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट मे अपना नाम कैसे खोजे ? इसकी प्रोसेस स्टेप बाइ स्टेप नीचे दी गई है ।
- सबसे पहले विद्यार्थी नीचे दिए लिंक से आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
- यहाँ पर विद्यार्थी को Scholarship Application Status पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद विद्यार्थी को Scheme Name मे Anuprati Scheme Application चुने ।
- फिर वर्ष चुने उसके बाद विद्यार्थी को Application Number डालने है ।
- Application Number आवेदन करने के बाद आपको मिला था ।
- इसके बाद Captcha Code डालकर Get Status पर क्लिक कर दे ।
- यहाँ पर आपके सामने आपको जिस कोचिंग मे प्रवेश मिला है वो दिखाई देगा ।
अगर Application Number भूल गए है तो कोई बात नहीं हम आपको नीचे दूसरी प्रोसेस बता रहे है ।
- सबसे पहले अभ्यर्थी को अपनी एसएसओ आईडी को लॉगिन कर लेना है जिससे आपने आवेदन किया है ।
- यहाँ पर आपको SJMS SMS पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद इसमे आपको CM Anuprati Coaching & DBT Voucher Yojana पर क्लिक करे ।
- यहाँ पर Anuprati Coaching Yojana Scheme चुने ।
- फिर Login Type मे Student चुने । Proceed पर क्लिक करे ।
- यहाँ पर आपको जिस कोचिंग मे प्रवेश मिला है उसका नाम शो हो जाएगा ।
Rajasthan Anuprati Coaching Yojana Merit List
Merit List | Link 1 | Link 2 |
Apply Online | Click Here |
Notification | Click Here |
How to Apply | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |