Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

How to Download Aadhar Card | Aadhar Card Kaise Download Karen | नया तरीका सीख लो ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

How to Download Aadhar Card

Aadhar Card Kaise Download Karen, How to Download Aadhar Card, Aadhar Card Download Aadhar Number Se, Aadhar Card Download By Fingerprint, Aadhar Card Download By Mobile Number, भारत के नागरिकों को भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली कुछ सरकारी कल्याण सुविधाओं का आनंद लेने के लिए आधार की आवश्यकता होती है। दस्तावेज़ एक व्यक्ति के लिए पते और पहचान के प्रमाण के रूप में कार्य करता है। आधार भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है। एक बार जब कोई व्यक्ति आधार केंद्रों या बैंकों / डाकघरों में जाकर आधार कार्ड के लिए नामांकन करता है, तो वह यूआईडीएआई द्वारा प्रदान की गई नामांकन आईडी, वर्चुअल आईडी या आधार संख्या का उपयोग करके यूआईडीएआई आधार को डाउनलोड और प्रिंट कर सकता है।

How to Download Aadhar Card, Aadhar Card Kaise Download Karen, Aadhar Download By Name And Date of Birth, Aadhar Download By Mobile Number
How to Download Aadhar Card

Aadhar Card Download By Mobile Otp, Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth, Aadhar Card Download Kaise Kare Mobile Se, आधार कार्ड को आधार संख्या, नामांकन संख्या, वर्चुअल आईडी आदि द्वारा आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। भारतीय नागरिक जो भारत सरकार द्वारा दिए गए लाभों का लाभ उठाना चाहते हैं, उनके पास आधार कार्ड होना चाहिए। आधार कार्ड व्यक्ति के पहचान प्रमाण के साथ-साथ पते के प्रमाण के रूप में कार्य करता है। आधार केंद्र, बैंक/डाकघर में जाकर आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद, आप यूआईडीएआई द्वारा प्रदान की गई नामांकन आईडी, वर्चुअल आईडी और आधार संख्या का उपयोग करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं। DigiLocker और mAadhaar ऐप के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं।

How to Download Aadhar Card Online 2022

Aadhar Card Download Kaise Karte Hain, Aadhar Card Download Kaise Kiya Jata Hai, Aadhar Card Download Karne Ka Tarika, Aadhar Card Download Mobile Number Se Uidai.Gov.In, Aadhar Card Download Online 2022 के कई तरीके हैं जैसे Aadhaar Number, Enrollment Number और Virtual ID (VID) Number के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं. आप चाहे तो अपना नाम (Name), जन्म-तिथि (Date Of Birth), मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से भी ई आधार ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. यह ध्यान रखे की यह सब जानकारी आधार कार्ड वेरिफ़िएड होना चाहिए

इसे भी देखे : आधार कार्ड का नया रूप पीवीसी आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ।

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें, Aadhar No Se Aadhar Card Download, Aadhar Number Se Aadhar Card Download, Apna Aadhar Card Kaise Download Kare, E Aadhar Card Download By Mobile Number, E Aadhar Card Download Online Pdf, How To Download Aadhaar Without Otp 2022, How To Get Uidai Aadhaar Card, जैसे जो मोबाइल नंबर से आप आधार निकालना चाहते हैं वह फ़ोन नंबर आधार से लिंक्ड होना चाहिए. इसी प्रकार बाकि सारी जानकारी भी आधार कार्ड में अपडेट होनी चाहिए । एक बार नंबर जनरेट हो जाने के बाद, वह आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन विभिन्न चरणों का पालन कर सकता है।

Aadhaar Card Download Kaise Karen पूरी जानकारी

आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत सरल हो गया है. आपको UIDAI के official Site पर जाना होगा आधार कार्ड के Electronic Copy को डाउनलोड  करने के लिए. इसको e-Aadhaar भी बोलते है. यह आपको PDF Format में मिलेगा Download करने के बाद. इसका मान्यता आधार कार्ड के Physical Copy के बराबर है ।

इसे भी देखे : आधार कार्ड मे करेक्शन / अपडेट / नया आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें ।

  • पहला: अपने आधार नंबर के द्वारा ( By 12-Digit UID Number)
  • दूसरा: एनरोलमेंट नंबर के दवारा (By 28-Digit Enrollment ID Number)
  • तीसरा: वर्चुअल आइडी नंबर के द्वारा (By 16-Digit Aadhar Virtual ID Number)

Aadhar Number से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे

  1. सबसे पहले, UIDAI के Official साइट पर जाए: https://resident.uidai.gov.in ।
  2. साइट खुलने के बाद नीचे जाएं और “Download Aadhaar” पर क्लिक करे।
  3. आपको यह ऑप्शन “Get Aadhaar” सेक्शन के निचे मिलेगा।
  4. आप चाहे तो इस लिंक: https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar/ पर भी जा सकते हैं।
  5. डाउनलोड आधार पर क्लिक करने के बाद नीचे के Steps को Follow करे।
  6. अपना 12-अंक का आधार नंबर टाइप करे।
  7. सिक्योरिटी कोड भरे और “Send OTP” पर क्लिक करे।
  8. अब, आपके आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर OTP जाएगा।
  9. सही ओटीपी भरे और “Verify & Download” पर क्लिक करे।
  10. थोड़ी देर में आपका ई-आधार डाउनलोड हो जायेगा।

Enrollment ID (EID) Number ई-आधार डाउनलोड कैसे करे

अगर, आपके पास आधार नंबर के जगह 28-अंक का एनरोलमेंट नंबर हैं जो नया आधार एनरोलमेंट या आधार अपडेट/करेक्शन के बाद मिलता है. तो, EID Number से ऑनलाइन ई-आधार डाउनलोड करने के लिए निचे दिए स्टेप्स का पालन करे:

  1. इस लिंक पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar/
  2. Enrollment ID ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  3. अपना 28-digit एनरोलमेंट नंबर टाइप करे।
  4. EID नंबर भरने के बाद Captcha कोड टाइप करे।
  5. Send OTP बटन पर क्लिक करे।
  6. 6-अंक का OTP भेजा जायेगा आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर पर।
  7. ओटीपी देखे और ध्यान से भरे।
  8. अंतिम में, “Verify & Download” पर क्लिक करे।
  9.  कुछ देर में आपका ई-आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा।

आप अपना एनरोलमेंट सँख्या से ई-आधार निकाल सकते हैं अगर किसी को आधार कार्ड नहीं मिल है या आधार नंबर नहीं पता है. इसलिए, अपना एनरोलमेंट स्लिप हमेशा संभाल के रखे.

Virtual ID (VID) Number से आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

आप चाहे तो 16-Digit Virtual ID Number के द्वारा नहीं ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं. आधार वर्चुअल आईडी नंबर से आधार डाउनलोड करने के लिए  निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar/ ई-आधार डाउनलोड लिंक पर जाएं ।
  2. Virtual ID को ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  3. अपना आधार वर्चुअल आईडी नंबर भरे।
  4. VID नंबर भरने के बाद सिक्योरिटी कोड टाइप करे।
  5. सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लीक करे।
  6. OTP गया है आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर।
  7. सही से 6-Digit का ओटीपी भरे।
  8. लास्ट में, Verify & Download पर क्लीक करे।
  9. आपका आधार कार्ड पीडीऍफ़ तुरंत डाउनलोड हो जाएगा।

Mobile se E Aadhar Card Kaise Download Karen ?

मोबाइल फ़ोन से ई-आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे : स्मार्टफोन से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक ऐप जिसका नाम mAadhar App है. एम आधार ऐप UIDAI के द्वारा लॉन्च किया गया है और इसमें आपको सारि ऑनलाइन आधार सर्विसेज मिल जायेगी. अपने स्मार्टफोन पर E Aadhaar Card Download App mAadhar से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. गूगल प्ले स्टोर/ऐप स्टोर से एम आधार ऐप डाउनलोड डाउनलोड करे।
  2. mAadhar App डाउनलोड हो जाने के बाद उसे इनस्टॉल करे।
  3. एम आधार एप्लीकेशन को लॉंच करे।
  4. ऐप की भासा चुने और मोबाइल नंबर देके लॉगिन करे।
  5. होमपेज पर “Download Aadhar” ऑप्शन पर क्लिक करे।
  6. रेगुलर आधार ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  7. ई-आधार कार्ड डाउनलोड मेथड चुने: Aadhaar Number/ EID / VID नंबर।
  8. मैं यहाँ आधार नंबर सेलेक्ट करूँगा।
  9. अपना 12-अंक का आधार कार्ड नंबर टाइप करे।
  10. कैप्चा कोड भरे और “REQUEST OTP” पर क्लिक करे।
  11. अब, 6 अंक का OTP टाइप करे और “Verify” बटन पर क्लिक करे।
  12. कुछ-ही-देर में आधार कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

ध्यान दे एम आधार एप्लीकेशन सिर्फ एंड्राइड स्मार्टफोन और iPhone के लिए है, यह आधार कार्ड ऐप सिंपल मोबाइल फ़ोन नहीं चलेगा. अगर, आपके फ़ोन में यह एप्लीकेशन नहीं चलता है तो क्रोम वेब ब्राउज़र को लांच करे और शुरू में दिए गए ऑनलाइन E Aadhaar Download तरीका को फोलोव करे. आप चाहे बिना आधार कार्ड ऐप के भी ऑनलाइन मेथड को फॉलो करके मोबाइल फ़ोन से हीं आधार निकाल सकते हैं. ध्यान रहे जो Web Browser यूज़ कर रहें है डेस्कटॉप मोड इनेबल कर दें ताकि UIDAI के वेबसाइट अच्छी तरह से लोड हो.

Steps for Aadhar Card Download by Name and Date of Birth

  1. पहले, इस लिंक पर जाय: https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid/
  2. अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी भरे।
  3. कैप्चा कोड भरे और “Send OTP” पर क्लिक करे।
  4. अब, आपके आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा।
  5. ध्यान से ओटीपी भरे और सबमिट करे।
  6. अब, आपके मोबाइल नंबर पर आधार नंबर SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा।

आधार नंबर मिल जाने के बाद आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और आधार नंबर के द्वारा अपना ई-आधार डाउनलोड कर लेना है. अगर, आपको आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने नहीं आता है तो इस पोस्ट को शुरुवात से पढ़े.

Steps for Aadhar Card Download By Mobile Number

  1. UIDAI के ऑफिसियल साइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid/ पर जाएं ।
  2. “गेट आधार” सेक्शन के निचे “Retrieve Lost or Forgotten” ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. Aadhaar No (UID) या Enrolment ID (EID) को सेलेक्ट करे।
  4. अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर टाइप करे।
  5. सही कैप्चा कोड टाइप करके “Send OTP” पर क्लीक करे।
  6. ओटीपी भरे और सबमिट करे।
  7. अब, आपका आधार या एनरोलमेंट SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा।
  8. आधार नंबर मिल जाने पर आप आसानी से UIDAI के साइट से न्यू ई-आधार पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।

What Is the Password of e – Aadhaar Card ?

Combination of the first 4 letters of name in CAPITAL and the year of birth (YYYY) as password. For Example:

Example 1
Name: SURESH KUMAR
Year of Birth: 1990
Password: SURE1990

Example 2
Name: SAI KUMAR
Year of Birth: 1990
Password: SAIK1990

Example 3
Name: P. KUMAR
Year of Birth: 1990
Password: P.KU1990

Example 4
Name: RIA
Year of Birth: 1990
Password: RIA1990

याद रखने वाली बातें

  • अगर आपका मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो आप अपना आधार डाउनलोड नहीं कर सकते हैं
  • UIDAI आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) की PDF फाइल डाउनलोड करने की अनुमति देने से पहले आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP भेजता है
  • इसलिए आप बिना OTP के भी आधार डाउनलोड नहीं कर सकते हैं
  • आप जितनी बार चाहे, उतनी बार ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं
  • आप ई-आधार आपने मूल आधार कार्ड की जगह कहीं भी प्रयोग कर सकते हैं
  • ई-आधार डाउनलोड करने के बाद, आपको उसे प्रिंट करने के लिए पासवर्ड डालना होगा