Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Free RSCIT Course Yojana 2022 इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के तहत सभी महिलाओ को फ्री कोर्स के आवेदन शुरू ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Free RSCIT Course Yojana 2022

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के तहत सभी महिलाओ को फ्री कोर्स के आवेदन शुरू । Rajasthan Free RSCIT Course Yojana 2022, Free Rscit Course 2022 Last Date, Free Rscit Course 2023 Last Date, Free Rscit Course For Female, Free Rscit Course For Female 2022, Rajasthan Free Rscit Course, महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए फ्री RKCL / RS-CIT कोर्स जो राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क करवाया जा रहा है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अन्तर्गत्त लड़कियों और महिलाओं को निशुल्क कम्प्यूटर की ट्रेनिंग दी जाएगी और साथ ही रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराये जायेंगे। इस पोस्ट मे इस कोर्स से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है इच्छुक महिला/बालिका जो RKCL कोर्स करना चाहती है इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़कर आवेदन कर सकती है।

Rajasthan Free RSCIT Course Yojana 2022, Rscit Free Course For Female 2022 Online Registration, Rscit Mahila Free Course 2022 Apply Online, 
Rajasthan Free RSCIT Course Yojana 2022

Rscit Free Course For Female 2022, Rscit Free Course For Female 2022 Last Date, Rscit Free Course For Female 2022 Online Registration, Rscit Mahila Free Course 2022, Rscit Mahila Free Course 2022 Apply Online,  माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार ने महिलाओं के सर्वांगीण सशक्तिकरण के उद्देश्य से बजट घोषणा संख्या 120 वर्ष 2019-20 में राशि रू. 1000 करोड़ की इंदिरा महिला शक्ति निधि के गठन की घोषणा की है। उक्त निधि का उपयोग महिलाओं को उद्यम स्थापना हेतु सहयोग, आधुनिक अनुसंधान हेतु सहायता कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण जागरूकता हेतु शिक्षा तथा पीड़ित महिलाओं के पुर्नवास संबंधित गतिविधियों के लिए किया जाएगा। उक्त निधि से महिलाओं को इन्दिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजनान्तर्गत राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( RKCL) के माध्यम से RSCIT, RSCFA, RSCSEP का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि महिलाओं का व्यक्तित्व विकास हों तथा उन्हें रोजगार / स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हों सके ।

महिलाओं / बालिकाओं को Rajasthan Free RSCIT Course Yojana 2022

वर्तमान सूचना प्रौद्योगिकी युग में कम्प्यूटर मनुष्य की महत्वपूर्ण आवश्यकता बन चुका है, इससे समय – समय पर सभी जरूरी कार्य सरलता व शीघ्रता से किए जा सकते हैं। दैनिक जीवन के अधिकतर कार्य कम्प्यूटर द्वारा किये जा रहे हैं। इस सूचना प्रौद्योगिकी की जानकारी महिलाओं को दिलवाया जाना अति आवश्यक है। इसी उद्देश्य से राज्य में महिलाओं को कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी एवं कार्य शैली से अवगत कराये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को बेसिक कम्प्यूटर का प्रशिक्षण (WCD Free RSCIT) दिलवाये जाने का प्रावधान किया गया है।

इसे भी पढे : राजस्थान वर्क फ्रॉम होम जॉब योजना के तहत महिलाओ को घर बैठे रोजगार के अवसर । अभी करें ऑनलाइन आवेदन ये रहा लिंक

महिलाओं को बेसिक कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिलवाये जाने के लिए राज्य सरकार की बजट घोषणा 2011-12 के अंतर्गत समाज के सभी वर्गों की महिलाओं जैसे – गृहणी, किशोरी बालिकाएं, स्वयं सहायता समूह सदस्य , कॉलेज छात्राएं तथा बीपीएल व अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को कम्प्यूटर बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से दिलवाया जाएगा, जिसका समस्त व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

Rajasthan Free RSCIT Course 2022 Overview

पाठ्यक्रम का नाम RSCIT (राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन इनफोरमेशन टेकनोलोजी)
योजना का नाम इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना
प्रशिक्षण हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास
प्रशिक्षण अवधि प्रशिक्षण 132 घंटे ( 3 माह ) की अवधि
आयु 16–45 वर्ष आयु वर्ग की महिला

Rajasthan Free RSCSEO Course 2022 Overview

पाठ्यक्रम का नाम RSCSEP (स्पोकन इंग्लिश एण्ड पर्सनैलिटी डवलपमेंट)
योजना का नाम इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना
प्रशिक्षण हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास
प्रशिक्षण अवधि प्रशिक्षण 130 घंटे ( 3 माह ) की अवधि
आयु 16–45 वर्ष आयु वर्ग की महिला

Rajasthan Free RSCFA Course 2022 Overview

पाठ्यक्रम का नाम RSCFA (Certificate in Financial Accounting)
योजना का नाम इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना
प्रशिक्षण हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास
प्रशिक्षण अवधि प्रशिक्षण 100 घंटे
आयु 16–45 वर्ष आयु वर्ग की महिला

Rajasthan Free RSCIT Course Yojana 2022 Age Limit

राजस्थान फ्री RSCIT कोर्स मे प्रवेश लेने हेतु महिलाओ व बालिकाओ की न्यूनत्तम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए व अधिकत्तम आयु सीमा 45 वर्ष है ।

Rajasthan Free RSCIT Course Yojana 2022 Education Qualification

राजस्थान फ्री कंप्युटर कोर्स मे प्रवेश लेने हेतु महिलाओ / बालिकाओ को RSCIT कोर्स के लिए कक्षा 10वीं पास / अध्ययनरत होना आवश्यक है । वही अन्य कोर्स RSCSEP व RSCFA कोर्स के लिए 12वीं पास / अध्ययनरत होना आवश्यक है ।

Rajasthan Free RSCIT Course Yojana 2022 Required Documents

  1. आयु प्रमाणपत्र के लिए दसवीं का सर्टिफिकेट
  2. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के लिए 10th / 12th के सर्टिफिकेट या इससे उच्च्चतम योग्यता के प्रमाणपत्र।
  3. विधवा के प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र /
  4. तलाकशुदा के प्रकरण में तलाकनामा /
  5. परित्यक्ता की स्थिति में परित्यक्ता होने का शपथ पत्र ।
  6. हिंसा से पीडित महिला के प्रकरण में एफआईआर की प्रति /
  7. घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत घरेलू घटना रिपोर्ट /
  8. महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र / अपराजिता पर प्रकरण दर्ज करने के दस्तावेज की प्रति ।
  9. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से सम्बंधित महिलाओं को जाति प्रमाण पत्र
  10. आधार कार्ड
  11. जन आधार कार्ड
  12. निवास प्रमाण पत्र
  13. मोबाइल नंबर
  14. बैंक अकाउंट का विवरण
  15. साथिन / आंगनबाडी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान का दस्तावेज लगावें । आंगनबाडी कार्यकर्ता स्नातक उत्तीर्ण की अंकतालिका लगाएं ।

Rajasthan Free RSCIT Course Yojana 2022 Selection Process

निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर विभागीय निर्देशानुसार RKCL द्वारा वरियता सूची तैयार कर उपनिदेशक / सहायक निदेशक, म.अ के लॉगिन पर उपलब्ध करवाई जायगी। उक्त लॉगिन में उपलब्ध वरियता सूची की जांच कर जिला स्तर पर गठित निम्न समिति द्वारा जिलेवार एवं आई.टी.ज्ञान केन्द्रवार निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार प्रशिक्षणार्थियों का ऑन लाइन चयन किया।

इसे भी पढे : Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 राजस्थान के SC,ST,OBC,EWS श्रेणी के छात्रों को मिलेंगे 20 हजार, यहां देखें पूरी डिटेल

  1. सबसे पहले विधवा / तलाक सुधा महिलाओँ को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।
  2. इसके बाद हिंसा से पीड़ित महिलाओं का योजना के तहत चयन किया जायेगा।
  3. योजना में इसके बाद 10 वीं पास महिलाओं का चयन किया जायेगा।
  4. इसके बाद स्नातक उत्तीर्ण आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चयन।
  5. ऐसे लाभार्थी जिन्होंने राजकीय विद्यालय से 10 वीं पास किया है और अब स्नातक है।
  6. ऐसे लाभार्थी जिनकी आयु 25 वर्ष या इससे अधिक हैऔर राजकीय विद्यालय से 10 वीं पास किया है।
  7. सभी स्नातक महिलाएं आदि।
  8. निर्धारित सीटों में से 18% सीटों पर अनुसूचित जाति एवं 14% सीटों पर अनुसूचित जन जाति वाले वर्ग महिलाओं का चयन किया जायेगा।

Free RKCL RSCIT Course for Female : चयन प्रक्रिया

उक्त श्रेणियों के अभ्यर्थियों के चयन के पश्चात् शेष रही सीटों हेतु कक्षा 10 के प्राप्तांको के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जाएगी। समान प्राप्तांक की स्थिति में अधिक उम्र वाले वाले प्रशिक्षणार्थीयों को वरीयता दी जाएगी। आवंटित सीटों में से 18 % सीटों पर अनुसूचित जाति एवं 14 % सीटों पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। सम्बन्धित वर्ग में अनुपलब्धता की स्थिति में अन्य से भरा जा सकेगा । WCD Free RSCIT

इसे भी पढे : राजस्थान फ्री मोबाईल योजना वितरण करने की तिथि घोषित । 

प्रशिक्षणार्थियों के आई.टी.ज्ञान केन्द्र वार चयन के उपरात आर.के.सी.एल. द्वारा चयनित प्रशिक्षणार्थियों के मोबाईल / ई – मेल आई.डी पर रफरेन्स नम्बर एवं आई.टी. ज्ञान केन्द्र (जिस हेतु प्रशिक्षणार्थी का चयन हुआ है) की सूचना दी जायेगी जिसके आधार पर प्रशिक्षणार्थी संबंधित आई.टी. ज्ञान केन्द्र पर प्रशिक्षण हेतु रिर्पोटिंग करेगें। तत्पश्चात् आरकेसीएल द्वारा रिपोर्टिंग करने वाले प्रशिक्षणार्थियों का लर्नर कोड जारी किया जाएगा। प्रशिक्षणार्थीयों को एक सप्ताह में आई.टी.ज्ञान केन्द्र पर बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन करवाकर नियमित रूप से बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करवानी होगी अन्यथा प्रशिक्षणार्थी का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।

Rajasthan Free RSCIT Course Yojana 2022 Training

जिला स्तरीय समिति द्वारा चयनित प्रशिक्षणार्थियों को राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लि. द्वारा उनके चिन्हीत आई.टी. ज्ञान केन्द्रों पर चयनित कोर्स के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन से की जाएगी एवं विभाग द्वारा तय समय पर ही आई.टी. ज्ञान केन्द्रो पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि पूर्ण होने के पश्चात् प्रशिक्षणार्थियों को परीक्षा में भाग लेना होगा। कुल प्रशिक्षण अवधि की 65 % से कम बायोमैट्रिक उपस्थिति वाले प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे। परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित की जाएगी। उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के प्रमाण पत्र वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा जारी किये जाएगे।

Rajasthan Free RSCIT Course Yojana 2022 Application Process

IT ज्ञान केंद्रों की जानकारी विभागीय वेबसाईट www.wcd.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध है, प्रशिक्षण की इच्छुक महिला/बालिकाओं द्वारा RSCIT कोर्स के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन (rscit free admission) किया जावेगा। आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट www.wcd.rajasthan.gov.in/ व RKCL की वेबसाइट www.rkcl.in से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयु एवं अपनी श्रेणी संबंधित प्रमाण पत्रों के पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित तिथि तक RKCL पोर्टल के लिंक www.myrkcl.com/wcd/ पर ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन पत्र में आधार नम्बर भी अंकित करे। ई-मित्र, साईबर कैफे या अन्य किसी माध्यम से www.myrkcl.com/wcd/ पर ऑन लाईन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से लगाए जाने वाले दस्तावेज/प्रमाण पत्रों का विवरण ऊपर दिया हुआ है :

How to Apply Rajasthan Free RSCIT Course Online Form

राजस्थान फ्री RSCIT कोर्स का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ? फ्री कंप्युटर कोर्स ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? राजस्थान फ्री RSCIT कोर्स का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है । ऑनलाइन आवेदन करने हेतु नीचे दी गई प्रोसेस का पालन करें ।

  • फ्री RSCIT कोर्स के लिए इच्छुक महिला / बालिका निर्धारित प्रपत्र मे आवेदन करें ।
  • सबसे पहले विभागीय वेबसाईट से आवेदन पत्र की पीडीएफ़ डाउनलोड कर ले ।
  • इस पीडीएफ़ का प्रिन्ट निकालकर इसमे मांगी गई जानकारी भर ले ।
  • अब इस फॉर्म के आधार पर ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन का लिंक ओपन कर ले ।
  • यहाँ पर आवेदन मे जो जानकारी भरी है वो ऑनलाइन भर देवे ।
  • आवेदन के साथ आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दे । फॉर्म सबमिट कर दे ।
  • अब आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भरा गया । इसका प्रिन्ट आउट निकाल कर रख ले ।

Rajasthan Free RSCIT Course Yojana 2022 Important Links

Rajasthan Free RSCIT Course Yojana 2022 Form Last Date  10 December 2022
Rajasthan Free RSCIT Course Online Form Apply Click Here
Official Website Click Here
Telegram Click Here
Home Click  Here

[faq-schema id=”16452″]

Must Read These Article

  • Posts not found