Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Certificate 2021 : रीट प्रमाण पत्र जारी । ऐसे चेक करे अपने रीट प्रमाण पत्र केंद्र का पता ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Certificate 2021

रीट प्रमाण पत्र जारी (REET Certificate 2021) : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2021 परीक्षा का रिजल्ट 2 नवंबर 2021 को जारी कर दिया था । लेकिन अभी तक रीट प्रमाणपत्र अभ्यर्थियों को वितरित नहीं किए गए । नए साल 2022 की पूर्व संध्या पर राजस्थान मे रीट थर्ड ग्रेड टीचर 32000 पदों पर भर्ती विज्ञापन भी जारी कर दिया । रीट थर्ड ग्रेड टीचर ऑनलाइन फॉर्म 10 जनवरी 2022 से शुरू हो रहे है । ऐसे मे आवेदन करते समय रीट प्रमाणपत्र जरूरी है । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट प्रमाण पत्रों को अपने निर्धारत वितरण केंद्रों पर भेज दिए है ।

REET Certificate Latest News 2021, REET 2021 Certificate Distribute, REET Praman Patra, रीट प्रमाण पत्र 2021 कैसे प्राप्त करे, रीट प्रमाण पत्र कहाँ मिलेगा ।
REET Certificate Latest News

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार रीट 2021 का परीक्षा प्रमाण पत्र जारी कर 17 जनवरी 2022 से वितरण शुरू कर दिया गया । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी करने में जितनी तत्परता दिखाई थी । बोर्ड ने 37 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया था, लेकिन रिजल्ट के 70 दिन बाद भी रीट प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू हुआ है।  रीट की पात्रता प्राप्त करने वाले 11 लाख से अधिक उम्मीदवार प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इनमें से 3.30 लाख उम्मीदवारों को लेवल वन के लिए योग्य घोषित किया गया और 7.73 लाख उम्मीदवारों को लेवल टू के लिए योग्य घोषित किया गया।

इन जिलों मे रीट प्रमाण पत्र वितरण शुरू ।

सवाई माधोपुर जिले मे रीट प्रमाण पत्र लेवल 1 व लेवल 2 के पात्र अभ्यर्थी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाई माधोपुर से अपना पत्र प्राप्त कर सकते है । इस विद्यालय से लेवल 1 के संदर्भ संख्या 31100001 से 31102078 तक तथा लेवल 2 के संदर्भ संख्या 31000001 से 31004161 तक के प्रमाण पत्र 17 जनवरी 2022 से वितरित किए जाएंगे । वही करौली जिले मे चिरंजी लाल शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली मे 17 जनवरी 2022 से लेवल 1 के प्रमाण पत्र क्रमांक 42100001 से 42105516 तक तथा लेवल 2 के प्रमाण पत्र क्रमांक 42000001 से 42009699 तक वितरित किए जाएंगे । भीलवाड़ा व चित्तौड़ जिले के सर्टिफिकेट दिनांक 18 जनवरी से तथा बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ जिले के सर्टिफिकेट 19 जनवरी से वितरित होना प्रारंभ होंगे। इनके अलावा सभी जिलों मे रीट प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू हो गया है ।

  • Posts not found

 

रीट प्रमाण पत्र 2021 कैसे प्राप्त करे

दोस्तों राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जैसे ही रीट 2021 प्रमाण पत्र जारी करने की सूचना देता है । उसके बाद एक निश्चित समय सीमा के दौरान आपको रीट प्रमाण पत्र प्राप्त करना होता है । इसके बाद बचे हुए प्रमाण पत्र वापस बोर्ड कार्यालय मे भेज दिए जाते है । रीट प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को निम्न प्रक्रिया का पालन करना होता है ।

How to Check REET Certificate Center 2021

  • बोर्ड रीट प्रमाण पत्र वितरण के लिए राज्य के सरकारी विद्यालयों मे प्रमाण पत्र केंद्र तय करता है ।
  • इसके बाद रीट की ऑफिसियल वेबसाईट पर एक लिंक जारी किया गया है ।
  • जिसके माध्यम से आप अपने प्रमाण पत्र का केंद्र व पता देख सकते है ।
  • रीट की ऑफिसियल वेबसाईट के होम पेज पर लेवल प्रथम वाले उम्मीदवार Detail of Certificate Distribution Center REET-2021 Level I का चयन करें तथा लेवल द्वितीय वाले उम्मीदवार Detail of Certificate Distribution Center REET-2021 Level II का चयन करें।
  • उम्मीदवार अपने लेवल प्रथम या द्वितीय का चयन करने पर एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें अपना नाम, रोल नंबर, माता का नाम भरकर सबमिट पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद नई विंडो ओपन होगी उसमें एक फॉर्म आएगा जिसमें आपके रीट सर्टिफिकेट वितरण केंद्र का नाम और आवेदन होगा जिसे भरकर सेंटर से उम्मीदवार स्वयं या परिवार का कोई भी सदस्य रीट प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।
  • यह प्रमाण पत्र उन्हीं उम्मीदवारों के लिए है जो उम्मीदवार रीट 2021 के लिए योग्य है।
  • आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरकर जिसमें उम्मीदवार का नाम, प्रमाण पत्र लेने वाले सदस्य का नाम, फोटो युक्त id प्रूफ, आदि भरकर रीट 2021 का प्रमाण पत्र सेंटर से प्राप्त किए जा सकते है।
  • यदि कोई उम्मीदवार लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय दोनों के लिए योग्य है तो उसको दोनों लेवल के आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है।
  • इस केंद्र पर आप स्वयं अपने एक फोटोयुक्त पहचान पत्र की कॉपी व रीट प्रवेश पत्र साथ लेकर जाए ।
  • यहाँ आपको केंद्रअधीक्षक को उपर्युक्त कॉपी जमा करवा दे ।
  • थोड़ी देर वो आपको आपका रीट प्रमाण पत्र वितरित कर देंगे ।

REET 2021 Important Links

Center and Form Click Here
Apply Online Click Here
REET 32000 Click Here
REET Documents List Click Here
Official Website Click Here
Telegram Click Here
Home Click Here