Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Phone Pe se Bijli Bill Kaise Jama Kare फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे, घर बैठे बिजली बिल भरना सीखे 2 मिनट में

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Phone Pe se Bijli Bill Kaise Jama Kare

फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे, Phone Pe se Bijli Bill Kaise Jama Kare, Phone Pe Se Bijli Ka Bill Kaise Bhare, Phone Pe Se Bill Kaise Bhare, Phone Pe Se Electricity Bill Kaise Jama Kare, Phonepe Se Bijli Bill Kaise Bhare, दोस्तो एक वक्त था जब लोग बिजली का बिल भरने के लिए घंटों लाइन में लगे रहते थे. इसमें आपका बहुत  वक्त बर्बाद होता था. हालांकि टेक्नॉलजी के इस दौर में आप और मैं सभी मोबाइल फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। हर किसी के मोबाइल में आज के समय में यूपीआई एप्प Phone Pe, Google Pay देखने को मिल जाएंगे।

Phone Pe se Bijli Bill Kaise Jama Kare, Phonepe Se Electricity Bill Kaise Bhare, Phonepe Se Light Bill Kaise Bhare, Phonepe se bijli bill,
Phone Pe se Bijli Bill Kaise Jama Kare

इसके बावजूद भी हम सब लोग बिजली का बिल अभी तक ई-मित्र पर जाकर भरकर आते है। Phonepe Se Bill Kaise Bhare, Phonepe Se Electric Bill Kaise Bhare, Phonepe Se Electricity Bill Kaise Bhare, Phonepe Se Light Bill Kaise Bhare, क्या आपको पता है आप अपने मोबाइल से Phone Pe App से सिर्फ 5 मिनट में अपना बिजली बिल भर सकते है। आज हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करते हैं और कैसे उसका भुगतान करते हैं.

Phone Pe se Bijli Bill Kaise Jama Kare

कई सारे ऑनलाइन वॉलेट हैं जैसे कि PayTM, PhonePe, Google Pay जिनकी मदद से आसानी से ऑनलाइन बिजली बिल भरा जा सकता है. आज हम न केवल ये तरीका बताने वाले हैं कि ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करते हैं बल्कि ये भी बताएंगे कि बिजली बिल कैसे भर सकते हैं । आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको बताएँगे की फोन पे से बिजली बिल कैसे भरें ( Phonepe se Light Bill Kaise Bhare ) और अपना समय कैसे बचाएं। अगर आप भी मोबाइल में फोन पे से अपने घर का बिजली बिल भरने के बारे में जानना चाहते है तो आप इस आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढ़ें।

इसे भी देखे : गूगल पे से घर बैठे रोजाना 500 से 2000 रुपये कैसे कमाएं ? जाने सबसे आसान तरीके ।

Phone Pe se Bijli Bill Kaise Bhare फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे ?

दोस्तो आपको हम नीचे स्टेप बाय स्टेप जैसे बताएं उसी प्रकार आप उन स्टेप को अपने मोबाइल में फॉलो करते हुए फोन पे से बिजली बिल भर सकते है। आप स्टेप को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें ताकि आपका बिजली बिल सही से भरा जाए और कोई दिक्कत भी न आए। अगर आपके पास फोन पे इन्स्टाल नहीं तो बटन पर क्लिक करके इन्स्टाल करें

Phone Pe Se Electricity Bill Kaise Jama Kare Steps in Hindi

स्टेप 1: अगर आपके मोबाइल में फोन पे एप्प इन्स्टाल नहीं है तो इन्स्टाल कर ले अगर पहले से फोन पे इन्स्टाल है तो सबसे पहले आपने अपने मोबाइल के अंदर फोन पे एप्प को ओपन कर लेना है। अब आपको फोन पे के डेशबोर्ड में Recharge & Pay Bills के ऑप्शन में 3 नंबर पर लाइट बल्ब की फोटो के साथ में Electricity लिखा दिखाई देगा, आपने इस पर क्लिक करना है।

इसे भी देखे : शाहरुख खान की पठान मूवी कब रिलीज होगी ? जाने फिल्म से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी ।

Step 2: इसके बाद आपको अलग अलग विधयुत विभाग के ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें आपने उस विधयुत विभाग को चुनना है जिसकी आपके बिजली आती है। जैसे हमारे यहाँ जोधपुर विधयुत वितरण निगम की बिजली आती है तो मैं इसे सिलैक्ट कर लेता हूँ।

स्टेप 3: इसके बाद आपने अपने बिजली बिल पर दिये हुए K Number को डालना है। K Number एक नंबर होता है जो आपको आपके बिजली के पुराने यां नयें बिल पर सबसे ऊपर लिखा हुआ मिल जाएगा। K Number डालने के बाद आपने नीचे नीले रंग के बड़े से Confirm बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 4: अब जैसे ही आप कन्फ़र्म करते है अपने आप आपके बिजली बिल की बकाया राशि यहाँ पर आ जाती है। इसके अलावा आपको यह भी पता चल जाएगा की यह बकाया राशि किस अंतिम तारिक तक की है। इसके बाद आपने इसमें नीचे Payment किस माध्यम से करनी है उसे सिलैक्ट करना है और Pay Bill Button पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 5: इसके बाद आपसे अपने यूपीआई पिन मांगे जाएगे आप अपना यूपीआई पिन डाल देंगे तो आपका बिजली बिल भर जाएगा। इसमें आपको पहली बार 20% तक का कैशबैक भी मिलता है।

इसे भी पढे : फोन पे एप से अन्य तरीकों से भी कैशबैक से भी कमा सकते है हजारों रुपये । जानिए और क्या क्या तरीके है ।

फोन पे से बिजली बिल भरते समय किन बातों का ध्यान रखें

अगर आप ऑनलाइन किसी यूपीआई एप्प से बिजली बिल भरते है और मोबाइल रीचार्ज करते है तो आपको कई बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए जिनमें प्रमुख है:-

  • सबसे पहली बात की आप अपने बिजली बिल के K Number को पता कर लें और इसे बिलकुल सही से डालें और बिजली बिल भरने से पहले उसे एक बार दुबारा चेक जरूर कर लें।
  • दूसरी बात बिजली बिल भरते समय सबसे पहले चेक करें की आप जीतने रुपए का बिजली बिल भर रहे है उतना पैसा आपके बैंक अकाउंट यां यूपीआई आईडी में है क्या? अगर पैसे नहीं हुए तो आपका बिजली बिल भरा नहीं जाएगा और आपको परेशानी होगी।
  • बिजली बिल भरते समय चेक कर लें की कोई ऑफर तो नहीं चल रहा है जैसे पहली बार बिल भरते समय हमें 20 % तक का कैशबैक मिलता है इसे अवश्य लगाए ताकि आपको कैशबैक मिल जाए।