REET 2021 News 29 January 2022 : REET Paper Out Latest News
रीट पेपर आउट लेटेस्ट न्यूज (REET 2021 News 29 January 2022) : रीट 2021 पेपर आउट प्रकरण को लेकर विभिन्न समाचार पत्रों और ट्विटर से पेपर आउट से संबंधित महत्त्वपूर्ण सूचनाए आपको इस पोस्ट मे दी जा रही है ।
दैनिक भास्कर में REET 2021 को लेकर ताजा खबर
डीपी जरौली अध्यक्ष बर्खास्त होंगे रिटायर्ड हाई कोर्ट जज की कमेटी बताएगी, पेपर लीक कैसे रोके?
रीट पेपर लीक को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है, बजट सत्र भी शुरू होने वाला है, रीट भर्ती परीक्षा पेपर आउट (REET 2021 News 29 January 2022) प्रकरण मुख्यमंत्री गहलोत की अध्यक्षता में हुई हाई पावर कमेटी की बैठक, बैठक में लिए गए तीन बड़े निर्णय, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली को किया जाएगा बर्खास्त…
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डीपी जरौली को बर्खास्त किया और घटना में लिप्त सभी कर्मचारियों को निलंबित किया.
- रिटायर्ड हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनेगी, जिससे प्रदेश में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक को रोका जा सके.
SOG की पूछताछ के बाद डीपी जारोली मुख्य कार्यालय में नहीं बैठ रहे हैं, तो वहीं पर दूसरी और 16 लाख से अधिक बेरोजगार इस मामले की सीबीआई जांच को लेकर अड़े हैं। एसओजी की पूछताछ के बाद बोर्ड के कार्यालय में डीपी जारोली जा ही नहीं रहे हैं एवं इन्होंने रीट के कार्यालय में ही अपना ठिकाना बना लिया है। एसओजी ने गुरुवार को इनसे पूछताछ की एवं इनका भी नाम रीट 2021 फर्जीवाड़े में सामने आया। (Sources : Dainik Bhaskar)
SOG से पूछताछ में पूछे गए सवाल
- यह आरोप है कि रीट भर्ती का पेपर मंत्री और अफसरों की मिलीभगत के कारण लीक हुआ है, फिर आप कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं? – हम आरोप के सत्यता पर काम करते हैं.
- पाराशर की भूमिका सामने आ चुकी है अब क्या होगा? – एक-दो दिन में सारी स्थिति क्लियर हो जाएगी.
- स्ट्रांग रूम की जिम्मेदारी प्राइवेट हाथों में क्यों दी? – इस मामले में हमारी पूरी कोशिश है, जिनके भी जांच कक्ष में ड्यूटी लगी थी उन सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
- पेपर छापने वाली कोलकाता की सरस्वती प्रिंटिंग प्रेस भी रडार पर है? – अभी तक इस मामले में कोई पूछताछ नहीं हुई है
- रामकृपाल के अलावा और कौन लोग शामिल है? – रामकृपाल के अलावा कुछ और लोग भी इसमें शामिल हैं हम शुरू से लेकर लास्ट तक इसकी जांच कर रहे हैं.
राजस्थान पत्रिका में REET 2021 को लेकर ताजा खबर
मुख्यमंत्री ने आधी रात बाद बोर्ड अध्यक्ष जारोली को किया बर्खास्त : जयपुर. रीट पेपर लीक मामले में बड़े खुलासे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता सीएम आवास पर शुक्रवार देर रात हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त कर दिया गया। बैठक में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, एसीएस होम अभय कुमार, अतिरिक्त शिक्षा सचिव पवन कुमार गोयल, डीजीपी एमएल लाठर, एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका मौजूद थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कोई भी अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिन परीक्षाओं में लाखों बच्चे बैठते हैं, उनमें अनियमितताओं के कारण देरी होने से अभ्यर्थी और उनके परिजन हतोत्साहित होते हैं। गहलोत ने कहा कि भविष्या में प्रतियोगी परीक्षाओं लेकर हुई अनियमितता या लापरवाही पर सरकार जिम्मेदारों के खिलाफ इसी तरीके के सख्त फैसले लेगी। रीट मामले की जांच में जिन भी अधिकारियों कर्मचारियों की संलिप्तता पाई जाएगी उन्हें तत्काल सस्पेंड किया जाएगा। (Source : Rajasthan Patrika)
राजस्थान पत्रिका में आज रीट पेपर लेकर आरोप में गिरफ्तार राम कृपाल मीणा को डिप्टी कोऑर्डिनेटर बनाने से पहले ही आश्वस्त था किसके पास पेपर आएगा. उसके पास बुधराम बिश्नोई और पर जाने के लिए प्रसिद्ध एक अन्य आरोपी के संपर्क में था. उसने पेपर उदय राम को दिया, जितने मुंह मांगी कीमत देने पर हामी भर दी. राजस्थान स्तर पर नकल और पेपर लीक में सक्रिय एक और गिरोह का भी सरगना प्रयासरत था. ग्राम विकास अधिकारी एवं पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा गड़बड़ी में नाम सामने आ रहा है. 2011 एवं 2012 में भी जयपुर के प्रदीप पाराशर को रीट का संचालक बनाया गया था, उस समय बोर्ड के चेयरमैन सुभाष गर्ग थे. हालांकि सुभाष गर्ग द्वारा स्वयं के निर्दोष होने की बात कही जा रही है.
रीट पेपर आउट को लेकर हाईकोर्ट मे याचिका दायर (REET 2021 News 29 January 2022)
रीट 2021 में हुई धांधली के अलावा अन्य परीक्षाओं मे पेपर लीक को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया गया है। साथ ही इसकी सीबीआई जांच के साथ नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की गई है। मधु कुमारी नागर ने रीट 2021 की जांच सीबीआई से करवाने की गुहार की है।
राजस्थान पत्रिका के अनुसार पेपर कटा होने पर भी शिकायत क्यों नहीं की गई?
रामकृपाल के पेपर सेंटर में तैनाती कैसे हुई, जिस पैकेट को काटकर उसने पेपर निकाला वह कौन से सेंटर पर पहुंचा? इस सेंटर के अलावा भी इस केंद्र के संचालक भी गिरोह में शामिल हो सकते हैं जिन्होंने कटा हुआ पैकेट और एक पेपर कब मिलने की कहीं पर भी शिकायत नहीं दी.
Dainik Navjyoti में REET 2021 News 29 January 2022 को लेकर ताजा खबर
दैनिक नवज्योति की खबर के अनुसार रीट 2021 फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपी भजनलाल, उदाराम विश्नोई, राम कृपाल मीणा को पूछताछ के लिए जालौर ले जाया गया है. यहां से इन आरोपियों ने किन-किन लोगों को पेपर भेजा है, इस बात का पता लगाया जाएगा. रीट की परीक्षा 26 सितंबर 2021 को हुई, जिसमें लगभग 2600000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा से 1 दिन पहले ही पेपर बाजार में आ गया था. राम कृपाल मीणा ने अपने सहयोगियों के साथ दो करोड़ रुपए लेकर उदाराम विश्नोई को यह पेपर भेजा था. वहां से यहां पेपर भजनलाल, पृथ्वीराज, बत्तीलाल तक पहुंचा. इन सभी व्यक्तियों को पकड़ लिया गया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जरौली एवं रीट 2021 से जुड़े समस्त खबर को आप निम्नलिखित में देख सकते हैं
- राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक डॉक्टर शिव सिंह राठौड़ का कार्यकाल आज शनिवार को पूरा हो जाएगा.
- आयोग के सदस्य के रूप में उनका 6 साल का कार्यकाल रहा.
- कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 2 महीने काम किया.
- राठौड़ ने अध्यक्ष के रूप में 2022 का प्रस्तावित भर्ती परीक्षा कैलेंडर घोषित किया जिसमें 76 आगामी परीक्षाएं हैं. इसके साथ में वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की.
Twitter पर रीट 2021 को लेकर ताजा खबरें
Naresh Sarnau( Bishnoi)’s Tweet : #REET परीक्षा को लेकर CM गहलोत का बड़ा फ़ैसला: RSEB अध्यक्ष डीपी जारोली को किया बर्खास्त। CM, ACS होम, DGP, शिक्षा मंत्री,अशोक राठौड़ के साथ बैठक में फैसला. REET परीक्षा की जाँच HC रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमेटी करेगी।
Upen Yadav’s Tweet : युवा बेरोजगारों को सख्त गैरजमानती कानून चाहिए और कानून में उम्र कैद की सजा के साथ संपत्ति जप्त करने का प्रावधान चाहिए l रीट की जांच CBI से हो और पदों की संख्या 50000 हो l कमेटी बनाने से और बोर्ड अध्यक्ष को बर्खास्त करने से आंदोलन नहीं रुकेगा 9 फरवरी को विधानसभा घेराव किया जाएगा l
Sara Sachin Pilot’s Tweet : पेपर नही बिका साहब गरीब मजदूर और किसानों के बेटो की जिन्दगी,ख्वाब और सपने बिके है ।