Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now
RSMSSB Exam Guideline 2023
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा दिशा निर्देश, RSMSSB Exam Guideline 2023, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करके 2023 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी की है तथा परीक्षा में उपस्थित होने के लिए ड्रेस कोड भी जारी किया है जो अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी इस नोटिस को डाउनलोड करना चाहते हैं कि अभ्यर्थी नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से इस नोटिस को डाउनलोड कर सकते हैं ।
Contents
hide
RSMSSB Exam Guideline 2023 For Candidates
- फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा।
- ओ. एम.आर. उत्तर पत्रक की निर्धारित प्रविष्टियों को भरने और उत्तर को गोला करने के लिए परीक्षार्थी को नीले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉल पेन स्वयं को लाना होगा अन्य किसी प्रकार का पैन लाने की अनुमति नहीं है।
- असुविधा से बचने के लिए परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने के लिए नियत समय से 01 घण्टे 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर अवश्य उपस्थित हो जायें, ताकि सतर्कता दल द्वारा प्रतिबंधित सामग्री बाबत उनकी तलाशी समय पर पूरी हो जाए तलाशी के लिए पंक्तिबद्ध शांतिपूर्वक खड़े रहेंगे एवं केन्द्र परिसर में भी पूर्ण शान्ति बनाये रखेंगे। परीक्षा कक्ष में आपको परीक्षा के लिए निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व ही प्रवेश दिया जायेगा। इस दौरान आपका किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार दुराचरण की श्रेणी में माना जाकर आपके विरूद्ध कार्यवाही की जा सकेगी।
- परीक्षा प्रारम्भ करने के लिए नियत समय से लगभग 1 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जायेगा एवं इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
- ओ. एम. आर. शीट में अधूरे / गलत रोल नम्बर भरने वाले दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा एक ही रोल नम्बर भरे जाने पर गलत रोल नम्बर भरने वाले अथवा गलत स्थान पर बैठने वाले अभ्यर्थियों की मूल्यांकन प्रक्रिया से पृथक किया जा सकेगा।
- बोर्ड के निर्देशों का उल्लघन करने पर परीक्षार्थी के विरुद्ध उसकी परीक्षा रद्द करने और भविष्य में बोर्ड की किसी भी परीक्षा में बैठने से रोकने की दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है।
- विभागीय वेबसाइट पर ई-प्रवेश पत्र के साथ उपलब्ध निर्देशों का भी अध्ययन करें ।
- ड्रेस कोड परीक्षार्थी के लिए निम्नानुसार ड्रेस कोड लागू किया गया है-
- कोट टाई, मफलर जाकेट जरकिन, ब्लेजर शॉल आदि पहन कर नहीं आयें परीक्षार्थी शर्ट बिना जेब वाली गर्म पास / स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हो पहनकर आयें शर्ट में किसी तरह का बैज आदि नहीं लगा हो या ऐसे कपड़े जिसमें आपत्तिजनक सामग्री आदि छुपाये जाने की संभावना हो पहनकर नहीं आयें। महिलायें अपने बालों में रबर बैण्ड या साधारण किस्म की हैयरपिन लगा कर आ सकती है।
- समस्त परीक्षार्थी मास्क भी आवश्यक रूप से पहनकर आयें।
- परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना गर्ग स्वेटर, जर्सी उतार कर सिर से स्कार्फ आदि हटाकर तलाशी देनी होगी।
- परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर एवं अपनी शषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के बोच (जाक पिन) या बैग या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षार्थी लाख / क की पीढ़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूड़ियाँ कान की बाली (Earring), अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे।
- परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी सैण्डल मौजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैण्डबैग, हेयर पिन गar / ताबीज, कॅप / हैट, स्कार्फ स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।
- यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड में शामिल होने के संबंध में संदेह / विवाद हो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुणे हुऐ अधिकारी का निर्णय मान्य होगा।
- गृह विभाग, राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक 4.27 (14) गृह- 1/2008 दिनांक 04.12.2019 के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण एवं पगडी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जावे। इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक चन्टा 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना होगा एवं यदि इस स्क्रीनिंग दौरान किसी सिख अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतीकों में कोई सन्देहास्पद उपकरण (SUSPECT DEVICE) ले जाना पाया जाये तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जावे।।
- उक्त ड्रेस कोड में आने पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा।
दिनांक 01 मार्च से 31 अक्टूबर तक की अवधि में आयोजित परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड
- पुरूष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट / टी-शर्ट, पेन्ट एवं हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर आयेंगे। महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साडी आधी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज, हवाई अम्मल / स्लीपर पहन कर एवं बालों में साधारण रखड बैण्ड लगा कर आयेंगी। परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा
- बटन किसी प्रकार के बीच (जाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षार्थी लाख / कांच की पतली टूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की पुडिया कान की बाली (Earring) अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे।
- परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, सैण्डल मौजे धूप का चश्मा, बैल्ट हेण्डबैग, हेयर पिन, गण्डा / ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।
- यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड में शामिल होने के संबंध में संदेह / विवाद हो तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े हुऐ अधिकारी का निर्णय मान्य होगा।
- गृह विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक 27 (14) गृह-1 / 2008 दिनांक 04.12.2019 के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा कृपाण एवं पगडी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घन्टा 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना होगा एवं यदि इस स्क्रीनिंग दौरान किसी सिख अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतीकों में कोई सन्देहारपद उपकरण (SUSPECT DEVICE) ले जाना पाया जाये तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जायें।
- उक्त ड्रेस कोड में आने पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जावेगा।
How to Download RSMSSB New Exam Guideline 2023
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए अभी हेतु महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया गया है जिसे अभ्यर्थी नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके नोटिस को डाउनलोड कर सकते हैं ।
- सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
- फिर लेटेस्ट न्यूज़ के सेक्शन में जाना है ।
- वहां पर Instructions for Examinee के लिंक को ढूंढकर उस पर क्लिक करना है ।
- जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी।
RSMSSB Exam Guideline 2023 Important Links
RSMSSB Exam Guideline PDF | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article