Balika Shiksha Foundation Scholarship 2023
बालिका शिक्षा फाउंडेशन स्कालरशिप 2023, बालिका शिक्षा योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023, Balika Shiksha Foundation Scholarship 2023, Apki Beti Yojana Form 2023, राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए प्रेरित करने हेतु विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है । राज्य के विद्यालयों मे पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ के तहत छात्रवृति प्रदान की जाती है । जिससे उनको अध्ययन के साथ साथ आर्थिक सहायता भी प्राप्त होती है ।
इसी तरह राजस्थान मे एक और छात्रवृति योजना है जिसका नाम बालिका शिक्षा फाउंडेशन योजना 2023 । इस योजना के तहत कक्षा 1 से 12 तक की बालिकाओ को छात्रवृति दी जाती है । आज इस पेज पर हम राजस्थान बालिका शिक्षा फाउंडेशन योजना छात्रवृति के बारे मे चर्चा करेंगे । आप इस लेख को पढ़कर Rajasthan Balika Shiksha Foundation Yojana के अंतर्गत उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
Balika Shiksha Foundation Scholarship 2023 Overview
योजना के नाम | Balika Shiksha Foundation Scholarship Yojana |
उद्देश्य | राजस्थान की बालिकाओं को उच्च शिक्षा देने की मुहिम |
लाभ | अच्छे अंक प्राप्त करने वाली 12 वीं पास बालिकाओं को सरकार की तरफ से ₹10000 की आर्थिक सहायता |
राज्य | राजस्थान |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rajshaladarpan.nic.in |
बालिका शिक्षा फाउंडेशन की स्थापना
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिका शिक्षा फाउण्डेशन की स्थापना 30 मार्च 1995 में की गई। बालिका शिक्षा फाउण्डेशन सोसायटी एक्ट के तहत पंजीकृत संस्था है, जिसकी शाषी परिषद् के अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री एवं निष्पादक परिषद् के सभापति मुख्य सचिव महोदय है।
फाउण्डेशन की स्थापना के समय राज्य सरकार के द्वारा कोरपस फण्ड के रूप में 1.00 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई। बालिका शिक्षा फाउण्डेशन में निजी शिक्षण संस्थाओं की मान्यता/क्रमोन्नति/स्थान परिर्वतन आदि के लिए आरक्षित कोष की राशि जमा करवाई जाती है। वर्तमान में कोरपस फण्ड एवं आरक्षित कोष की कुल राशि 204.00 करोड रूपये बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के पी.डी खाते में जमा है। उक्त जमा राशि से प्रतिवर्ष लगभग 15 करोड़ रूपये ब्याज अर्जित होता है।
बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा निम्न योजनाओं का संचालन किया जाता है।
- बालिका प्रोत्साहन कक्षा 12 (2022-23)
- गार्गी पुरस्कार कक्षा 10 (प्रथम किस्त वर्ष 2022-23)
- गार्गी पुरस्कार कक्षा 10 (द्वितीय किस्त वर्ष 2022-23)
- आपकी बेटी योजना
- शारीरिक अक्षमता आर्थिक सबलता पुरस्कार
- मूक बधिर एवं नेत्रहीन आर्थिक सबलता पुरस्कार
- इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार
- मुख्यमंत्री हमारी बेटियाँ
- विदेश में स्नातक
राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं हेतु बालिका शिक्षा फाउण्डेशन द्वारा संचालित निम्नांकित योजनाओं में वर्ष 2022-23 की पात्र बालिकाओं को शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन चिन्हित कर प्रोसेस उपरान्त अप्रूव कर डीबीटी के माध्यम से पुरस्कार राशि का भुगतान किया जाएगा।
Balika Shiksha Foundation Scholarship 2023 का उद्देश्य
- इस योजना के तहत राजस्थान सरकार राज्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।
- अच्छे अंको से 12वीं कक्षा पास करने के बाद बालिकाओं को उनके मेहनत के लिए एक प्रोत्साहन राशि देकर इनाम दिया जा रहा है।
- 12वीं कक्षा पास करने के बाद स्नातक की पढ़ाई को शुरू करने के लिए एक छोटी सी आर्थिक मदद इस योजना से की जा रही है।
- बारहवीं कक्षा के बाद स्नातक की पढ़ाई करने के लिए यह योजना बालिकाओं को प्रोत्साहित करता है और आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाता है।
Balika Shiksha Foundation Scholarship 2023 Required Documents
- जन आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
Balika Shiksha Foundation Scholarship 2023 Yojana की पात्रता
- शारीरिक अक्षमतायुक्त
- मूक-बधिर एवं नेत्रहीन
- गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले
शारीरिक अक्षमतायुक्त बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार
यह योजना वर्ष 2004-05 में प्रारम्भ की गई थी । शारीरिक अक्षमतायुक्त बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की बालिकाओं को प्रतिवर्ष 2000/- एवं कक्षा 9 से 12 मे अध्ययनरत् बालिकाओं को प्रतिवर्ष 5000/- रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।
मूक-बधिर एवं नैत्रहीन बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार
राजकीय विद्यालयों की कक्षा 1 से 8 तक की मूक-बधिर एवं नेत्रहीन बालिकाओं को राशि 2000 /- एवं कक्षा 9 से 12 मे अध्ययनरत् बालिकाओं को प्रतिवर्ष 5000 /- रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाये जाने का प्रावधान किया गया है।
आपकी बेटी योजना
यह योजना वर्ष 2004-05 से प्रारम्भ की गई। इस योजनान्तर्गत ‘‘गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत् ऐसी बालिकाएँ जिनके माता-पिता दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो’’ को लाभान्वित किया जाता है। राज्य सरकार के परिपत्र क्रमांक पं-01(18)/प्राशि/आयो/2019/दिनांक 31.05.2019 के अनुसार पुरस्कार में वृद्वि की गई है पत्र अनुसार अब कक्षा- 1 से 8 की बालिकाओं को 2100 रूपये तथा 9 से 12 की बालिका को 2500 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी।
Balika Shiksha Foundation Scholarship 2023 Last Date
बालिका शिक्षा फाउंडेशन योजना के तहत उपरोक्त योजनाओ के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है । पात्र व इच्छुक बालिकाएं 31 जनवरी 2023 तक बालिका शिक्षा फाउंडेशन छात्रवृति योजना के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
विद्यालय लॉगिन से योजना की पात्र बालिकाओ के शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन करने की तिथि | 31 जनवरी 2023 |
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन | 07 फरवरी 2023 |
Balika Shiksha Foundation Scholarship 2023 के लिए आवेदन कैसे करें ?
अगर आप बालिका उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें –
- सबसे पहले राजस्थान दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- शाला दर्पण पोर्टल विद्यालय LOGIN से विद्यार्थी” टैब में “विद्यार्थी विवरण प्रविष्टि प्रपत्र-9 में प्रदर्शित कक्षावार समस्त सूचनाएँ भरी जानी है।
- शाला दर्पण पोर्टल HOME PAGE पर शुरू किये गये “BENEFICIARY SCHEME PORTAL” पर विद्यालय LOGIN में SCHEME का चयन करने पर प्रदर्शित बालिकाओं की संख्या को APPROVE AND LOCK किया जाना है।
- SCHOOL LOGIN से LOCKED सूचनाऐ DEO OFFICE LOGIN (प्रारम्भिक / माध्यमिक) के “BENEFICIARY SCHEME PORTAL” पर प्रदर्शित होने पर OTP के माध्यम से FINAL SUBMIT किया जाना है।
Balika Shiksha Foundation Scholarship 2023 Important Link
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Telegram | Click Here |
Website | Click Here |
Must Read These Article