REET Mains Level 2 Revised Notification 2023
रीट मैंस लेवल 2 की संशोधित विज्ञप्ति जारी, REET Mains Level 2 Revised Notification 2023, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है । बोर्ड द्वारा जारी इस संशोधित विज्ञप्ति मे पदों का वर्गीकरण दुबारा से किया है । आपको बता दे राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर के 48000 पदों के लिए बोर्ड द्वारा 25 फरवरी से 01 मार्च 2023 तक रीट मैंस परीक्षा का आयोजन किया गया ।
अब बोर्ड ने आज रीट मैंस लेवल 2 की संशोधित विज्ञप्ति जारी कर रीट लेवल 2 के 28000 पदों के लिए नया वर्गीकरण जारी कर दिया है । बोर्ड द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक ( सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) सीधी भर्ती-2022 हेतु विज्ञापन संख्या 13 / 2022 दिनांक 16.12.2022 को जारी कर अभ्यर्थियों से लेवल द्वितीय के 27000 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे ।
REET Mains Level 2 Revised Notification 2023 Post Details
उक्त पदों पर बोर्ड द्वारा दिनांक 25.02.2023 से 01.03.2023 तक परीक्षा आयोजित की गई है। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, बीकानेर द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक ( सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) के पदों की संशोधित अर्थना बोर्ड को भिजवाई है। अब बोर्ड द्वारा विभाग से प्रेषित संशोधित श्रेणीवार वर्गीकरण के अनुसार भर्ती की कार्यवाही की जायेगी । अतः विभाग द्वारा प्रेषित संशोधित अर्थना के अनुसार पदों का श्रेणीवार वर्गीकरण संलग्न परिशिष्ट 01 से 50 तक पुनः जारी किया जा रहा है।
बोर्ड ने रीट मुख्य परीक्षा भर्ती के लिए 48000 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है । जिसमे रीट लेवल 1 टीचर के 21000 पद व रीट शिक्षक लेवल 2 भर्ती के 27000 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है । राजस्थान थर्ड ग्रेड भर्ती 2022 के लिए अनुसूचित क्षेत्र के तहत कुल 6018 हजार पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है वहीं गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 41482 पदों पर के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है ।
REET Mains Level 2 Revised Notification 2023 Links
REET Mains Level 2 Revised Notification 2023 | Click Here |
Telegram | Click Here |
Website | Click Here |
Must Read These Article
- Posts not found