Rajasthan OTR New Notification 2023
राजस्थान वन टाइम रजिस्ट्रेशन को लेकर Rajasthan OTR New Notification 2023 अभी अभी जारी किया है । आपको बता दे राजस्थान की किसी भी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए राजस्थान मे वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई थी । वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होने के बाद से कई अभ्यर्थियों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वन टाइम रजिस्ट्रेशन करते समय जन आधार कार्ड के डाटा मे जो डिटेल्स (नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, वर्ग) दी हुई है वो ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन मे आता है ।
आपको बता दे राजस्थान मे बहुत से अभ्यर्थियों के जन आधार मे गलतियाँ हुई है जिनका खामियाजा उनको उठाना पड़ रहा है । कोई भी अभ्यर्थी जब आवेदन करता है तो जन आधार मे दिए गए डिटेल्स ही भरी जा रही है । ऐसे मे आपको अपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल मे संशोधन का अंतिम मौका दिया जा रहा है । वन टाइम रजिस्ट्रेशन संशोधन करने से पहले अपने जन आधार कार्ड मे आवश्यक संशोधन अवश्य कर लेवे। अन्यथा आपके वन टाइम प्रोफाइल मे संशोधन नहीं हो पाएगा ।
RSMSSB Rajasthan OTR Correction 2023
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज 27 जुलाई 2023 को Rajasthan OTR New Notification 2023 जारी किया है । जिसमे वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल मे शैक्षणिक योग्यता मे संशोधन करने का अंतिम मौका दिया है ।
बोर्ड द्वारा आयोजित भर्तियो में अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले ऑनलाईन आवेदन के लिये One Time Registration (OTR) में शैक्षणिक योग्यता में केवल मात्र एकबारीय संशोधन की अनुमति दी गयी है ।
- सर्वप्रथम अभ्यर्थी अपने OTR में शैक्षणिक योग्यता में वांछित संशोधन कर लेवें। अभ्यर्थी संशोधन करने के उपरांत ही ऑनलाईन आवेदन भरें।
- यदि अभ्यर्थी भर्ती का ऑनलाईन आवेदन सबमिट कर चुका है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी को शैक्षणिक योग्यता में संशोधन करने हेतु पहले, OTR पेज पर स्वयं की शैक्षणिक योग्यता में संशोधन करना होगा इससे उसे शैक्षणिक योग्यता में संशोधन करने का विकल्प स्वयं के ऑनलाईन आवेदन में ऑनलाईन आवेदन को संशोधित करने की अवधि के दौरान उपलब्ध रहेगा, जिसे उपयोग में लेकर वह शैक्षणिक योग्यता में वांछित संशोधन कर सकता है। ऑनलाईन आवेदन में शेष स्वीकार्य संशोधन भर्ती की विज्ञप्ति अनुसार किये जा सकेगें ।
इसके अलावा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 14 जुलाई 2023 को भी Rajasthan OTR New Notification 2023 जारी किया था । जिसमे बोर्ड ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल मे नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि एवं लिंग में परिवर्तन का मौका दिया है ।
बोर्ड द्वारा आयोजित भर्तियो में अभ्यर्थियो द्वारा किये जाने वाले ऑनलाईन आवेदन के लिये One Time Registration (OTR) में संशोधन की अनुमति दी गयी है ।
- यदि किसी अभ्यर्थी को अपने OTR में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि एवं लिंग में परिवर्तन करना है तो उसे सर्वप्रथम अपने आधार / जनआधार में परिवर्तन करवाना होगा तत्पश्चात् OTR स्क्रीन पर फेच का बटन दबाना होगा जिससे आधार / जनआधार में दर्ज नवीन डाटा उसके OTR में स्वतः ही आ जायेगा ।
- अभ्यर्थी को अपने OTR में आरक्षण श्रेणी, दिव्यांगजन श्रेणी एवं मूल निवास में वांछित संशोधन करने की अनुमति दी गयी है। अभ्यर्थी संशोधन करने के उपरांत ही ऑनलाईन आवेदन भरें।
- यदि अभ्यर्थी भर्ती का ऑनलाईन आवेदन सबमिट कर चुका है तो ऐसी स्थिति में ऑनलाईन आवेदन में संशोधन करने की अवधि के दौरान भी उसे स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि एवं लिंग में परिवर्तन की अनुमति नही होगी। अभ्यर्थी को यदि आरक्षण श्रेणी / दिव्यांगजन श्रेणी / मूल निवास में संशोधन करने है तो पहले उसे OTR पेज पर आरक्षण श्रेणी / दिव्यांगजन श्रेणी / मूल निवास में संशोधन करना होगा इससे उसे स्वयं के ऑनलाईन आवेदन में पूर्व में भरे गये आरक्षण श्रेणी / दिव्यांगजन श्रेणी / मूल निवास में संशोधन करने का विकल्प उपलब्ध हो जायेगा, जिसे उपयोग में लेकर वह वांछित संशोधन कर सकता है। ऑनलाईन आवेदन में शेष स्वीकार्य संशोधन भर्ती की विज्ञप्ति अनुसार किये जा सकेगें ।
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |