Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

PTET 2 New Notification 2023 पीटीईटी 2023 का 2 नए नोटिफिकेशन अभी अभी जारी ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

PTET 2 New Notification 2023

पीटीईटी 2023 नोटिफिकेशन, PTET 2 New Notification 2023, राजस्थान मे बीएड करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा द्वारा पीटीईटी 2022 (B.Ed / BA B.Ed / BSc B.Ed) परीक्षा का आयोजन 21 मई 2023 को किया गया जिसमे 2 वर्षीय व 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के आयोजित हुई । इसके बाद पीटीईटी 2023 रिजल्ट 22 जून 2023 को जारी कर दिया था । इसके बाद पीटीईटी कॉउन्सलिंग की प्रक्रिया 25 जून 2023 से शुरू हुई । आज विश्वविद्यालय ने पीटीईटी 2023 के लिए 2 नए नोटिफिकेशन जारी किए है । जिनकी जानकारी नीचे दी हुई है ।

PTET 2 New Notification 2023
PTET 2 New Notification 2023

PTET 2 New Notification 2023 Official

पीटीईटी 2023 ऑनलाईन आवेदन पत्र भरते समय विद्यार्थियों द्वारा जाने-अनजाने स्वयं की कैटगरी (जाति / लिंग / पूर्व सैनिक आश्रित आदि) को गलत अंकित कर दिया गया है। महाविद्यालय आवंटन विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन भरे गए डेटा के आधार पर अंतरिम रूप से जारी किया जाता है। अंतरिम महाविद्यालय आवंटन सूची में शामिल ऐसे अनेक विद्यार्थी पूर्व में ऑनलाईन भरी गई कैटेगरी के प्रमाण स्वरूप वांछित डाक्यूमेंट फिजिकल वैरिफिकेशन के दौरान प्रस्तुत नही कर पाते हैं। इस कारण ऐसे विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया से बाहर हो जाते हैं।

ऐसे समस्त विद्यार्थियों को यह सूचित किया जाता है कि आवंटित महाविद्यालय में फिजिकल वैरिफिकेशन हेतु उपस्थित होने के बाद आवश्यक कैटेगरी प्रमाण पत्र न होने / कैटेगरी अनुसार नही पाये जाने के कारण प्रवेश प्रक्रिया से बाहर होने की स्थिति में ऐसे विद्यार्थियों को पीटीईटी 2023 की प्रवेश प्रक्रिया में आगामी चरणों में राज्य में संबंधित कोर्स / विषय / कैटेगरी के स्थान महाविद्यालयों रिक्त होने की स्थिति में ऐसे विद्यार्थियों को अवसर प्रदान किया जाएगा।

  • इस विषय में संबंधित विद्यार्थी इस बाबत् प्रार्थना पत्र संबंधित महाविद्यालयों में मय आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करेगा ।
  • ऐसे विद्यार्थी अपना प्रार्थना पत्र मय समस्त आवश्यक दस्तावेज इस कार्यालय की मेल आईडी ptetggtu2023@gmail.com पर अनिवार्यतः 10.08.2023 प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें ।
  • विद्यार्थी द्वारा कैटेगरी का प्रमाण पत्र निर्धारित अवधि तक प्रस्तुत न करने पर ऐसे अनारक्षित कैटेगरी में सम्मिलित किया जा सकेगा।
  • यह अवसर केवल कैटेगरी परिवर्तन वाले विद्यार्थियों को ही देय होगा। पूरक अथवा न्यूनतम अर्हता प्रतिशत वाले विद्यार्थियों पर लागू नही होगा ।

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) / अति पिछड़ा वर्ग (MBC) / आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) के संबंध में राज्य सरकार द्वारा दिए निर्देशों के अनुसार मूल प्रमाण पत्र की वैधता के साथ शपथ पत्र होने की स्थिति में उक्त प्रमाण पत्र की वैधता अधिकतम 03 वर्ष रहेगी । अर्थात् जुलाई 2020 के पूर्व बने हुए उक्त प्रमाण पत्र मान्य नही रहेंगे।

PTET 2 New Notification 2023 Important Links

PTET 2 New Notification 2023 PDFNotice 1
Notice 2
PTET 2 Year College Allotment Result 2023Click Here
PTET 2 Year College Allotment Result 2023Click Here
TelegramClick Here
HomeClick Here