Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now
Rajasthan ka Samanya Parichay ( राजस्थान की स्थिति, विस्तार एवं आकृति )
Rajasthan ka Samanya Parichay ( राजस्थान की स्थिति, विस्तार एवं आकृति )
राजस्थान भारत के उत्तर – पश्चिम में स्थित है तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य (1 नवम्बर, 2000 को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के अलग होने के बाद) है । इसका क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी (132140 वर्ग मील) है , जो भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.41 % है । राज्य के मध्य में उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम तक फैली अरावली पर्वतमाला इसे जलवायु एवं भू – धरातल की दृष्टि से दो असमान भागों में विभाजित करती है । राजस्थान की भौगोलिक स्थिति को निम्न प्रकार समझा जा सकता है:-
स्थिति :-
अक्षांशीय स्थिति :-
23°3 ‘ उत्तरी अक्षांश से 30°12 ‘ उत्तरी अक्षांश
( अक्षांशीय विस्तार 7°9′ )
देशान्तरीय स्थिति :-
69°30 ‘ पूर्वी देशान्तर से 78°17 ‘ पूर्वी देशान्तर
( देशान्तरीय विस्तार 8°47 )
● कर्क रेखा (23°30′ उत्तरी अक्षांश रेखा) राज्य में डूंगरपुर जिले की दक्षिणी सीमा से होती हुई बाँसवाड़ा जिले के लगभग मुध्य में से गुजरती है ।
● बाँसवाड़ा शहर कर्क रेखा से राज्य का सर्वाधिक नजदीक स्थित शहर है ।
● कर्क रेखा के उत्तर में होने के कारण जलवायु की दृष्टि से राज्य का अधिकांश भाग उपोष्ण या शीतोष्ण कटिबन्ध में स्थित हैं । बाँसवाड़ा जिले का अधिकांश भाग उष्ण कटिबंध में है ।
★ उत्तर से दक्षिण तक राज्य की लम्बाई 826 किमी व विस्तार उत्तर में कोणा गाँव ( गंगानगर ) से दक्षिण में बोरकुंड गाँव ( कुशलगढ़ , बाँसवाड़ा ) तक है ।
सम्पूर्ण पीडीएफ़ डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे ।