Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Computor Admit Card 2021 : राजस्थान संगणक भर्ती एडमिट कार्ड जारी ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Computor Admit Card : RSMSSB Computor Exam Date 2021

राजस्थान संगणक भर्ती परीक्षा तिथि घोषित (RSMSSB Computor Exam Date 2021) : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Computor Admit Card) ने संगणक भर्ती के 250 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे । अब बोर्ड ने इस भर्ती परीक्षा की परीक्षा तिथि घोषित कर दी और जल्द RSMSSB Computor Admit Card जारी किया जाएगा । बोर्ड द्वारा 28 सितंबर 2021 को जारी प्रेस नोट के अनुसार ही संगणक भर्ती परीक्षा 19 दिसंबर 2021 को आयोजित की जा रही है ।

RSMSSB Computor Admit Card 2021

Computor Exam Date Time
19 दिसंबर 2021 प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे
Rajasthan Computor Admit Card, Rajasthan Computor Exam Date, RSMSSB Computor Admit Card, RSSB Computor Exam Date, How to Download Computor Admit Card,
Rajasthan Computor Admit Card

राजस्थान संगणक एडमिट कार्ड कब जारी होंगे ।

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली राजस्थान संगणक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं । राजस्थान संगणक परीक्षा के एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट से डाउनलोड किए जा सकेंगे जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।

Rajasthan Sanganak Admit Card 2021 : Rejected Form List

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संगणक भर्ती के लिए एक से अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिए है । अगर अपने भी ऐसी कोई गलती की है तो अपना आवेदन जरूर चेक कर ले । बोर्ड ने 63 अभ्यर्थियों के डुप्लिकेट आवेदन रद्द कर दिए है । निरस्त आवेदन फॉर्म की लिस्ट का लिंक नीचे दिया गया है ।

How to Download Rajasthan Computor Admit Card 2021

  1. सबसे पहले अभ्यर्थी को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।
  2. यह पर अभ्यर्थी को Admit Card पर क्लिक करना होगा ।
  3. इसके बाद अभ्यर्थी के सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी ।
  4. यहाँ पर अभ्यर्थी को Download Admit Card of Direct Recruitment of Computor 2021 पर क्लिक करना होगा ।
  5. इसके बाद अभ्यर्थी के सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी ।
  6. यहाँ पर अभ्यर्थी को Get Admit Card पर क्लिक करना होगा ।
  7. क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी को मांगी गई जानकारी भरनी होगी । आवेदन फॉर्म नंबर, जन्म तिथि व Captcha Code ।
  8. सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद Get Admit Card पर क्लिक कर देवे ।
  9. अब आपके पास आपका Computor 2021 Admit Card डाउनलोड हो जाएगा ।
  10. इसका प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख लेवे । परीक्षा के दिन इसे अपने साथ लेकर जाए ।

Rajasthan Computor Admit Card 2021 की सूचना सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम व व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन कर सकते है ।

राजस्थान संगणक भर्ती परीक्षा के लिए क्या रहेगा ड्रेस कोड

उक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए निम्नानुसार ड्रेस कोड लागू की गयी हैः

कोट, टाई, मफलर, जॉकिट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर नहीं आयें। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी / स्वेटर जिनमें बड़े बटन नही लगे हों, पहनकर आवें। शर्ट में किसी तरह का बैज आदि न लगा हो, या ऐसे कपड़े जिसमें आपत्तिजनक सामग्री आदि छुपाये जाने की संभावना हो, पहनकर नहीं आवें महिलायें अपने बालों में रबड़ बैण्ड या साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर आ सकती हैं। समस्त परीक्षार्थी मास्क भी आवश्यक रूप से पहनकर आवें।

परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना गर्म स्वेटर, जर्सी उतारकर / सिर से स्कार्फ आदि हटाकर तलाशी देनी होगी।

परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहनकर आने की अनुमति होगी परन्तु अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के बोंच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगाकर आने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षार्थी लाख / कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा- अन्य प्रकार की चूडियां, कान की बाली (Earring). अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे।

परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा / ताबीज कैप / हैट, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।

यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड़ में शामिल होने के संबंध में कोई संदेह / विवाद हो तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा।

गृह विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक: प.27 (14) गृह- 1/2008 दिनांक 04.12.2019 के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये। इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घन्टा तीस मिनिट पूर्व उपस्थित होना होगा एवं यदि स्क्रीनिंग के दौरान किसी सिख अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतीकों में कोई संदेहास्पद उपकरण (Suspect Device) ले जाना पाया जाये तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जाये। ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा।

Rajasthan Computor Bharti 2021 Important Links

Important Links
Apply Online Click Here
Download Rejected Form List Click Here
Download Syllabus Click Here
Download Admit Card Click Here
Download Question Paper Update Soon
Download Answer Key Update Soon
Result Update Soon
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join Facebook Page Click Here

Must Read These Article

  • Posts not found