REET Level 1 Revised Final Merit List : रीट लेवल 1 संशोधित फाइनल मेरिट लिस्ट व कट ऑफ जारी ।
रीट लेवल 1 फाइनल मेरिट लिस्ट जारी (REET Level 1 Revised Final Merit List 2021) : राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल प्रथम, सामान्य शिक्षा के पदों पर सीधी भर्ती हेतु जारी विज्ञापन संख्या 01/ 2021-22 दिनांक: 31-12-2021 के अन्तर्गत राजस्थान पंचायती राज नियम-1996 के नियम – 277 (क) के उपनियम (VI) के तहत आदेश क्रमांक: शिविरा – प्रारं / नियु. प्रको. / नियु-2 / 982 / अध्या. भर्ती 2021-22 / गैर अनु. / ले-1 / सा. शि. / 2022 दिनांक: 17.04.2022 के द्वारा पूर्णतया अस्थाई (प्रोविजनल) चयन आदेश जारी किया गया था।

विधि विभाग, राजस्थान सरकार की अधिसूचना क्रमांक: प. 2 ( 12 ) विधि /2/2019 दिनांक: 13.02.2019 द्वारा राजस्थान पिछड़ा वर्ग (राज्य की शैक्षिक संस्थाओं में सीटों और राज्य के अधीन सेवाओं में नियुक्तियों और पदों का आरक्षण) अधिनियम, 2017 (Act no. 38 of 2017 ) में किये गये संशोधन एवं चयन के सम्बन्ध में प्राप्त अन्य प्रकरणों के परिप्रेक्ष्य में परीक्षणोपरान्त उक्त चयन आदेश दिनांक: 17.04.2022 को एतद् द्वारा प्रत्याहारित करते हुए निम्नांकित अभ्यर्थियों का गैर अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल प्रथम, सामान्य शिक्षा के पद पर पूर्णतया अस्थाई (प्रोविजनल) चयन किया जाता है :
REET 2021 Level 1 Revised Final Merit List PDF
फाइनल मेरिट लिस्ट 17 अप्रैल को जारी की गई जिसमे 15500 अभ्यर्थियों को चयन किया गया । इस चयन सूची मे ओबीसी व एमबीसी वर्ग के आरक्षण के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन नहीं हुआ । ओबीसी कोटे मे एमबीसी वर्ग के 200 अभ्यर्थियों का चयन होने से ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग की फाइनल मेरिट लिस्ट पर सवाल उठाया ।
अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरे गये राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट), 2021 के प्राप्तांकों एवं अन्य सूचनाओं के आधार पर अभ्यर्थियों का गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र हेतु सामान्य शिक्षा तथा विशेष शिक्षा के पृथक-पृथक वर्गवार विज्ञापित पदों की दो गुणा संख्या तक दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच हेतु शॉर्ट लिस्टेड किये गये अभ्यर्थियों दस्तावेज सत्यापन के लिए चयन किया गया । दस्तावेज सत्यापन कार्य पूर्ण होने के बाद योग्य अभ्यर्थियों की नामवार सूचियां एवं कट-ऑफ मार्क्स तथा विद्यालय आवंटन की सूचना विभागीय वेबसाईट www.education.rajasthan. gov.in/elementary पर अपलोड की गई है।
रीट लेवल 1 फाइनल मेरिट लिस्ट 2021 के बाद वैटिंग लिस्ट जारी होगी
निदेशालय रिक्त पदों के विरुद्ध फिर से एक वैटिंग लिस्ट जारी करेगा । वैटिंग लिस्ट मे आने वाले अभ्यर्थियों को दुबारा से डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन की आवश्यकता नहीं होगी । वैटिंग लिस्ट चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित विद्यालय मे पद ग्रहण करना होगा । ये प्रक्रिया तब तक अनवरत रूप से चलती रहेगी जब तक सभी पदों पर नियुक्ति न हो जाए । इस प्रकार से अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी की कट ऑफ कितनी होगी ।
REET Level 1 Teacher Revised Final Merit List 2021
राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2022 गैर अनुसूचित क्षेत्र (NON TSP AREA ) प्रथम स्तर के सामान्य शिक्षा एवं विशेष शिक्षा के अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरे गये रीट 2021 के अधिकतम प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के बाद चयनित अभ्यर्थियों के वर्गवार कटऑफ मार्क्स व स्कूल आवंटन सूची निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान द्वारा जारी की गई ।
How to Download REET Level 1 Revised Final Merit List 2021
राजस्थान मे रीट थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 1 भर्ती 2022 की स्थाई चयन सूची डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करते हुए डाउनलोड कर सकते है ।
- रीट लेवल 1 मेरिट लिस्ट 2022 डाउनलोड करने के अभ्यर्थी को सबसे पहले विभागीय वेबसाईट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
- यहाँ पर आपको School Education मे जाना है ।
- इसमे आपको Elementary School पर क्लिक करना है ।
- फिर होम पर क्लिक करे ताकि होम पेज पर जाए ।
- यहाँ पर आपको Primary and Upper primary Teacher Recruitment 2021-22 पर क्लिक करे ।
- इसमे से आपको Teacher लेवल 1 पर क्लिक करना होगा ।
- यहाँ पर आपको Provisional List of Selected Candidates शो होगा।
- इस पर क्लिक करके रीट मेरिट लिस्ट 2022 पीडीएफ़ डाउनलोड किया जा सकता ।
रीट लेवल 1 फाइनल मेरिट लिस्ट 2022 Important Links
रीट भर्ती की लेटेस्ट जानकारी के लिए टेलीग्राम / व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े रहिए ।
| District Wise Final Merit List | Click Here |
| REET Level 1 Revised Merit List Non TSP | Click Here |
| REET Level 1 Revised District Allotment | Click Here |
| REET Level 1 Merit List TSP | Click Here |
| REET Level 1 Merit List Non TSP MR | Click Here |
| REET Level 1 Merit List Non TSP HI | Click Here |
| REET Level 1 Merit List Non TSP VI | Click Here |
| REET Level 1 Merit List TSP MR | Click Here |
| REET Level 1 Merit List TSP HI | Click Here |
| REET Level 1 Merit List TSP VI | Click Here |
| REET Level 1 Cut Off | Click Here |
| Official Website | Click Here |
| Telegram | Click Here |
| Home | Click Here |