Technical Helper Exam Cancelled
टेक्निकल हेल्पर पेपर के एक सेंटर की परीक्षा रद्द की (Technical Helper Exam Cancelled) : राजस्थान विद्युत विभाग द्वारा आयोजित की जा रही टेक्निकल हेल्पर भर्ती परीक्षा 20 मई 2022 से शुरू हुई जो 26 मई तक आयोजित होगी । परीक्षा के पहले दिन ही हंगामा हो गया । राजस्थान मे भर्ती परीक्षाओं मे हर दिन एक न एक विवाद लगातार होता जा रहा है । राजस्थान मे रीट लेवल 2, कांस्टेबल परीक्षा के बाद अब टेक्निकल हेल्पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया ।
राजस्थान में टेक्निकल असिस्टेंट के 1512 पदों पर 20 से 26 मई तक प्रदेश के 10 जिलों में 46 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन हो रहा है । जिसमें प्रदेशभर के 1 लाख 68 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। टेक्निकल हेल्पर के 1512 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर अभ्यर्थी को जयपुर, जोधपुर, और अजमेर विद्युत वितरण निगम में पोस्टिंग दी जाएगी। इनमें जयपुर डिस्कॉम में 1035 पद, जोधपुर डिस्कॉम में 397 पद और अजमेर डिस्कॉम में 80 पदों पर भर्ती की जाएगी। लेकिन 6 दिन तक चलने वाली परीक्षा के पहले ही दिन विवाद शुरू हो गया है।
टेक्निकल हेल्पर भर्ती परीक्षा रद्द
रीट, कॉन्स्टेबल के बाद अब टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है। शुक्रवार को भर्ती परीक्षा का पहला दिन था। इस दौरान जयपुर के रेनवाल के राजधानी कॉलेज में परीक्षा देने गए छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया। इसको लेकर छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया। वहीं, मामला बढ़ने के बाद विद्युत विभाग ने राजधानी कॉलेज में पहले दिन की परीक्षा को रद्द कर दिया है।
शुक्रवार को भर्ती परीक्षा देने पहुंचे कुछ स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने कॉलेज प्रशासन पर भ्रष्टाचार कर परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया। इसके बाद विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मामला शांत करवाया। स्टूडेंट्स ने विरोध जारी रखा। इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने राजधानी कॉलेज में आयोजित पहले दिन की परीक्षा को रद्द कर दिया। यहां सेंटर पर आए सभी स्टूडेंट्स की परीक्षा नए सिरे से आयोजित करवाई जाएगी। (Source : Bhaskar)
Admit Card | Click Here |
Syllabus | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |