Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Balika Durasth Shiksha Yojana 2023 Form बालिकाओ को निशुल्क शिक्षा के लिए छात्रवृति के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Balika Durasth Shiksha Yojana 2023

Rajasthan Balika Durasth Shiksha Yojana 2023 Last Date, Balika Durasth Shiksha Yojana 2023 Apply Online, Balika Durasth Shiksha Yojana List PDF, Rajasthan Balika Durasth Shiksha Yojana Online Form, Balika Durasth Shiksha Yojana Merit List PDF 2022, बालिकाओ को निशुल्क शिक्षा के लिए छात्रवृति के ऑनलाइन आवेदन शुरू । ऐसे करें आवेदन । राजस्थान की बालिकाओं और महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने की दिशा में राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2023 के तहत प्रवेश लेने वाली बालिकाओ को फीस पुनर्भरण राशि की छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है । बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2023 के ऑनलाइन आवेदन 02 दिसंबर 2022 से 08 मार्च 2023 तक भरे जाएंगे ।

Balika Durasth Shiksha Yojana 2023
Balika Durasth Shiksha Yojana 2023

राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2022- 23 Rajasthan Distance Education Yojana For Girls, Balika Durasth Shiksha Yojana Scholarship Online form, VMOU Free Course Scholarship Form Date 2023, की अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े एवं ऑफिशल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है । जो छात्राएं राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में आवेदन करना चाहती है वह नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं ।

Balika Durasth Shiksha Yojana 2023

राजस्थान की बालिकाओं और महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने की दिशा में राजस्थान सरकार ने एक ओर नई योजना को लागू कर दिया है। इस सरकारी योजना का नाम बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना है। राज्य की उन बालिकाओं और महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा जो विभिन्न कारणों से नियमित रूप से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय नहीं जा सकती हैं। साथ ही सरकार इन बालिकाओं और महिलाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए संस्थाओं को भुगतान की गई फीस का पुनर्भरण भी देगी। ‌अगर आप भी राजस्थान की निवासी है और Balika Durasth Shiksha Yojana से जुड़कर उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहती हैं तो आपसे निवेदन है कि हमारे इस आर्टिकल को नीचे तक अवश्य पढ़ें।

माननीय मुख्यमंत्री जी ने बजट 2022 में “लड़कियों के लिए दूरस्थ शिक्षा योजना” की घोषणा उन लड़कियों और महिलाओं को दूरस्थ शिक्षा प्रदान करने के लिए की है जो परिवार और अन्य कारणों से नियमित रूप से कॉलेज या विश्वविद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाती हैं। बजट घोषणा संख्या 317.0.0( 2022-2023) और राशि पंद्रह करोड़ है। इस योजना के तहत यूजी, पीजी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स आदि की फीस की प्रतिपूर्ति की जाएगी।

Balika Durasth Shiksha Yojana 2023 Last Date

राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2023 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब एक बार और आगे बढ़ा दी गई है । बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना का ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 मार्च 2023 कर दी है ।

balika durasth shiksha yojana last date extend

Rajasthan Balika Durasth Shiksha Yojana 2023 Notification

प्रदेश में ‘बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना’ लागू | मुख्यमंत्री का बालिका शिक्षा प्रोत्साहन में बड़ा निर्णय । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बालिका उच्च शिक्षा प्रोत्साहन की दिशा में बड़ा निर्णय लिया है। अब प्रदेश की बालिकाओं और महिलाओं को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा के लिए संस्थानों की गई फीस का पुनर्भरण मिलेगा। इससे वे पढ़ाई जारी रखकर भविष्य संवार सकेंगी। इसके लिए श्री गहलोत ने राज्य में ‘बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना लागू की है।

योजना के तहत प्रतिवर्ष कुल 36,300 बालिकाओं और महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए 14.83 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। ऐसी बालिकाएं और महिलाएं, जो विभिन्न कारणों से नियमित रूप से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय नहीं जा सकती हैं, उन्हें दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा से जोड़ा जाएगा।

उच्च शिक्षा के लिए दूरस्थ माध्यम अपनाने वाली किशोरियों और महिलाओं के फीस पुनर्भरण हेतु इस योजना के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए सीटों की संख्या का निर्धारण किया गया है। योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा अनुदानित विश्वविद्यालय, राज्य के राजकीय संस्थान / वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के द्वारा दूरस्थ शिक्षा योजना के माध्यम से अध्ययन कराया जाएगा। अध्ययन के लिए इन संस्थानों की फीस का पुनर्भरण राज्य सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने राज्य बजट 2022-23 में ‘बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना’ लागू करने की घोषणा की थी।

Rajasthan Balika Durasth Shiksha Yojana 2023 Eligibility Criteria

  • आयु सीमा: कोई आयु सीमा नहीं।
  • यह योजना उन लड़कियों के लिए लागू है, जो राजस्थान की निवासी हैं
  • इग्नू सहित किसी भी राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालय / राज्य सरकार के संस्थानों में यूजी, पीजी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स आदि में दूरस्थ शिक्षा मोड में प्रवेश लिया है। वरीयता होगी पीजी, यूजी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स के क्रम में दिया गया।
  • योजना के तहत केवल दूरस्थ शिक्षा मोड शामिल है।
  • जो उम्मीदवार सम अवधि के दौरान राज्य सरकार की योजनाओं में अन्य प्रतिपूर्ति का लाभ उठा रहा है, वह इस योजना में पात्र नहीं है। लेकिन इन छात्रों को “मौजूदा छात्रवृत्ति” और “लड़कियों के लिए दूरस्थ शिक्षा योजना-2022” की अंतर राशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा, पुरस्कार/प्रोत्साहन छात्रवृत्ति धारकों को भी बाहर नहीं किया जाएगा।
  • सामाजिक न्याय विभाग, राजस्थान सरकार के पोस्ट मैट्रिक / अन्य योजनाओं में दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम के लिए पात्र उम्मीदवार को सामाजिक न्याय विभाग / अन्य विभाग के तहत शुल्क प्रतिपूर्ति की मौजूदा प्रक्रिया से शुल्क प्रतिपूर्ति मिलेगी। “डीई-एचई” श्रेणी के तहत एसजेई पोर्टल से उम्मीदवार को शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं मिलेगी
  • पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली लड़कियों को प्रोत्साहन/पुरस्कार मिलेगा।

Rajasthan Balika Shiksha Yojana 2023 Seats

राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत अनुदानित विश्वविद्यालय, राज्य के राजकीय संस्थान/वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के द्वारा  दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पात्र बालिकाओं और महिलाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करवाई जाएगी। प्रदेश सरकार ने बालिकाओं और महिलाओं की फीस पुनर्भरण के लिए स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में 16000 सीटें, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 5300, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 10000, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 3000 एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में 2000 सीटों का प्रावधान किया है। Balika Durasth Shiksha Yojana की विशेष बात यह है कि इसके तहत बालिकाओं को दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा से जोड़ने के साथ-साथ सरकार द्वारा फीस की भरपाई भी की जाएगा।

पाठ्यक्रमसीटों की संख्या
स्नातक16,000
स्नातकोत्तर5,300
डिप्लोमा10,000
पीजी डिप्लोमा3,000
सर्टिफिकेट2,000

Rajasthan Balika Durasth Shiksha Yojana 2023 Required Documents List

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-

  • शुल्क की रसीद*
  • शिक्षा योग्यता मार्कशीट / प्रमाण पत्र की प्रति*
  • मूल निवास प्रमाण पत्र कॉपी*
  • जाति प्रमाण पत्र की प्रति*
  • आय प्रमाण पत्र की प्रति*
  • बैंक पासबुक की प्रति*
  • आधार कार्ड की प्रति*
  • जन-आधार/भामाशाह कार्ड की प्रति*
  • पते के प्रमाण की प्रति*
  • जन्म प्रमाण पत्र की प्रति*
  • शपथ पत्र*

How to Apply Rajasthan Balika Durasth Shiksha Yojana Online Form

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना का उद्देश्य, बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के फार्म कब भरे जाएंगे?, राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की अधिकारिक वेबसाइट कौनसी है, राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2023 कब मिलेगी?, राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?, राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की लिस्ट 2022-23?, राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना क्या है?, बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र (Balika Durasth Shiksha Scheme Apply Online Form) भरने से पहले उम्मीदवारों को एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण करना होगा, जिसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले एसएसओ राजस्थान पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • जिसके बाद “Citizen” सेक्शन पर क्लिक करके ‘Bhamashah’ ‘Aadhaar Card’ ‘Facebook’ ‘Google’ ‘Twitter’ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन (SSO ID Registration) करना है।
  • फिर अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड से लॉगिन (SSO ID Login & Password) करना है।
  • उम्मीदवारों को उसके बाद “Scholarship” के विकल्प पर क्लिक करना है, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर ‘Department Name’ के सेक्शन में “बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2022” पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना है।
  • सभी जानकारी जैसे की शैक्षिक सत्र (Academic Year), विश्वविद्यालय (University), प्रवेश की तिथि आदि भर कर नीचे दिये गए “Submit” के बटन पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर दें।
  • छात्राओं को दी जाने वाली इस मुख्यमंत्री बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के अंतर्गत किए गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीकरणों की जांच राज्य सरकार द्वारा कर लेने के बाद लाभार्थियो की सूची, लिस्ट जारी की जाएगी।
Rajasthan Balika Durasth Shiksha Yojana 2023 form Start02 December 2022
Balika Durasth Shiksha Yojana 2023 Last Date08 March 2023
Balika Durasth Shiksha Yojana Online Registration FormClick Here
Last Date Extend Notification newClick Here
Official Notification NotificationClick Here
Guideline
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
HomeClick Here
[faq-schema id=”16971″]

Must Read These Article

  • Posts not found