Bharat Scout Guide Bharti 2022
भारत स्काउट गाइड भर्ती राजस्थान सर्कल के लिए आवेदन शुरू (Bharat Scout Guide Bharti 2022) : भारत स्काउट्स एंड गाइड्स युवा लोगों के लिए एक स्वैच्छिक, गैर-राजनीतिक शैक्षिक आंदोलन है, जो 1907 में संस्थापक लॉर्ड बैडेन-पॉवेल द्वारा परिकल्पित उद्देश्य, सिद्धांतों और पद्धति के अनुसार, मूल, नस्ल या पंथ के भेद के बिना सभी के लिए खुला है। आंदोलन का उद्देश्य युवाओं के विकास में उनकी पूर्ण शारीरिक, बौद्धिक, भावनात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक क्षमता को व्यक्तियों के रूप में, जिम्मेदार नागरिकों के रूप में और स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समुदायों के सदस्यों के रूप में प्राप्त करने में योगदान देना है।
भारत स्काउट गाइड भर्ती 2022 के अंतर्गत राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मुख्यालय जयपुर के अधीन राज्य के जिला मुख्यालयों मे नियुक्ति हेतु 11 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है । आवेदन करने की संबंधित जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन मे दी हुई है ।
Bharat Scout Guide Bharti 2022 Circle Organizer Post Details
पद नाम | कुल पद | वेतन |
सर्कल ऑर्गनाइज़र (स्काउट) (Male) | 4 | 26500/- (लेवल 11) |
सर्कल ऑर्गनाइज़र (गाइड) (Female) | 11 | 26500/- (लेवल 11) |
Bharat Scout Guide Bharti 2022 Age Limit
आवेदक की आयु 1 जुलाई 2022 को 40 वर्ष से अधिक एवं 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए । आरक्षित वर्ग एवं सामान्य महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जावेगी तथा विधवा एवं परित्याक्ताओं के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं होगी । आरक्षित वर्ग महिला अभ्यर्थियों को जो राजस्थान की मूल निवासी है, के मामले में 10 वर्ष की छूट दी जावेगी ।
भारत स्काउट गाइड भर्ती 2022 शैक्षणिक योग्यता
शैक्षिक योग्यता स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण । सर्कल ऑर्गेनाइजर (स्काउट / गाइड) पद की आवश्यक तकनीकी योग्यता एक भाग में हिमालय वुडवैज पार्चमेंट है । इस हेतु एडवांस कोर्स व राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त अभ्यार्थी भी आवेदन के लिए योग्य हैं ।
भारत स्काउट गाइड भर्ती 2022 नियुक्ति की सामान्य शर्ते :
- आवेदन पत्र कार्यालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र में ही स्वीकार्य होगा (फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी), जो कार्यालय समय में 200/- रू. नकद जमा कराकर प्राप्त किया जा सकता है । डाक से आवेदन फार्म मंगवाने पर 250/- रू. का मनीआर्डर राज्य सचिव राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के नाम से भेजना होगा। आरक्षित वर्ग हेतु शुल्क क्रमशः 100 /- रू. व 150/- रू. होगा ।
- 2 वर्ष तक देय समेकित पारिश्रमिक के अतिरिक्त अन्य कोई भत्ते अथवा सेवा परिलाभों का भुगतान नहीं किया जावेगा । हिमालय वुडबैज पार्चमेंट प्राप्त करने की तिथि से नियमित वेतन श्रृंखला स्वीकृत की जावेगी ।
- आवेदन फार्म के साथ शैक्षणिक, स्काउट / गाइड एवं अन्य योग्यता एवं आयु संबंधी प्रमाणित दस्तावेज संलग्न किया जाना अनिवार्य है तथा आवेदन पत्र पर स्वप्रमाणित फोटोग्राफ लगाया जावे। अपूर्ण आवेदन पत्र निरस्त कर दिये जायेंगे ।
- आवेदन पत्र के लिफाफे पर आवेदित पद का नाम अवश्य अंकित किया जावे तथा अंतिम तिथि 13.7.2022 तक राज्य सचिव, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, राज्य मुख्यालय, बजाज नगर, जयपुर को प्रेषित किया जावे। विलम्ब से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा ।
- सर्कल ऑर्गेनाइजर (स्काउट / गाइड) पद के आवेदकों को स्वयं के व्यय पर 2 दिवसीय चयन शिविर में सम्मिलित होना होगा चयन शिविर में सफल अभ्यर्थी साक्षात्कार के योग्य होंगे. इसकी सूचना अलग से प्रेषित की जावेगी ।
- कार्य ग्रहण से पूर्व मेडीकल जॉच प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ।
Rajasthan State Bharat Scout Guide Bharti 2022 Link
Bharat Scout Guide Bharti 2022 Last Date | 13 July 2022 |
Bharat Scout Guide Bharti 2022 Apply Mode | Offline |
Bharat Scout Guide Bharti 2022 Notification | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article