Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now
Computer Objective Question PDF Part 2
Computer Objective Question PDF Part 2 : दोस्तो इस पोस्ट मे हम आपके लिए कम्प्युटर के एमएस वर्ड से संबन्धित प्रश्न लाये है जो आपकी आगामी पटवार परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है ।
1. एम एस वर्ड 2007 मे टेक्ट्टैल सलेक्ट करने पर ……………… स्वहत: प्रदर्शित होता है।
a) टास्काबार (Taskbar)
b) मिनीबार (Minibar)
c) मीनी टूलबार (Mini Toolbar)
d) मेन्यूूबार (Menubar)
2. एम एस वर्ड मे बनी हुई फाइल का एक्सrटेंशन होता है।
a) वर्ड (Word)
b) डॉक्स (DOX)
c) आर टी एफ (RTF)
d) बीएमपी (BMP)
3. लाईन के आरम्भo मे जाने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता है।
a) Ctrl + Home
b) Home
c) Up Arrow
d) Page Up
4. टी ओ सी का उपयोग करके आप क्या बना सकते है।
a) हेडिंग स्टाउईल्सआ
b) कस्टंम स्टालईल्सक
c) आउटलाइन लेवल्स
d) उपरोक्तस सभी
5. वर्ड 2010 के फाइल मेन्यूि के क्या। कार्य कर सकते हैं।
a) नई फाईल बनाना
b) पुरानी फाईल खोलना
c) फाईल सेव करना
d) उपरोक्तव सभी
6. ———————– के जरिए आप वर्तमान डॉक्यू मेंन्टा की किसी लोकेशन को दूसरे डॉक्यूवमेंन्टक या वेबसाइट से जोड़ते हैं।
a) लिंक
b) हाइपरलिंक
c) हाइपोलिंक
d) लिंकेज
7. सबस्क्रिप्टन करने की शॉर्टकट कुंजी ——————— होती हैं।
a) Shift + S
b) Ctrl + =
c) Ctrl + Shift + +
d) Ctrl+ +
8. सुपरस्क्रिप्टू करने की शॉर्टकट कुंजी —————— होती हैं।
a) Shift + Ctrl + S
b) Ctrl + Shift + +
c) Ctrl + $
d) Ctrl + =
9. डबल लाइन स्पे सिंग की शॉर्टकट कुंजी ——————— होती हैं।
a) Ctrl + 1
b) Ctrl + 2
c) Shift + 1
d) Shift + 2
10. किस कमाण्ड् द्वारा अन्य सॉफ्टवेयर से लाए गए ऑब्जेयक्टक में परिवर्तन कर सकते हैं।
a) चैंज ऑब्जे्क्टा
b) ऑब्जेेक्टा
c) कन्वऑर्ट ऑब्जेरक्ट्
d) इनमें से कोई नहीं
11. किसी भी टेक्सनट व ग्राफिक्सट को कट और कॉपी करने से पहले वह किस स्थिति में होना चाहिए।
a) सिलेक्टेचड (Selected)
b) इम्पो्र्ट (Import)
c) पेस्ट् (Paste)
d) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
12. ———————— समानार्थक शाब्दोंb की शब्द कोष है जिसका उपयोग समानार्थक शब्दों को खोजने के लिए कर सकते हैं।
a) ट्रांसलेट (Translate)
b) स्पेंलिंग (Spelling )
c) थिसोर्स (Thesaurus)
d) रिसर्च (Research)
13. किस कमाण्ड— की सहायता से किसी भी टैक्ट्ों , फुटनोट, एंडनोट या मार्क को सर्च किया जा सकता हैं।
a) सर्च (Search)
b) फाइंड (Find)
c) गो टू (Go To )
d) सर्च ऑल (Search All)
14. वेब पेज डिजाइन करते समय ——————- स्क्रिप्टर भाषा का प्रयोग किया जाता हैं।
a) एचटीएमएल (Hyper Text Markup Language)
b) एचएलएमएल (Hyper Link Markup Language)
c) एचटीडब्यूिजा एल (Hyper Text Web Language)
d) इनमें से कुछ भी नहीं (None of Above)
15. ———————— एक विषय सूची हैं जो डॉक्यूpमेंन्टa में अपने संबंधित रेफ्रेन्स— पेज के साथ उपस्थित होता हैं।
a) इंडेक्स— (Index)
b) टेबल (Table)
c) टेबल ऑफ कॉन्टेंसट (Table Of Content)
d) क्लिपबोर्ड (Clipboard)
यह भी पढे : Computer MS Word Question Answer भाग 1 की पीडीएफ़
16. रिप्लेस कमाण्डं की सहायता से डॉक्यूमेंन्ट में दी गई कौन-कौन सी चीजों को बदला जा सकता हैं।
a) टेक्ट् फॉरमेट ग्राफिक
b) फुटनॉट एण्ड्नॉट
c) ग्राफ ऍनोटेशन
d) उपरोक्तन सभी
17. कट व कॉपी करने पर सिलेक्टे्ड टेक्ट्क् कहाँ चला जाता हैं।
a) रिसाईल बिन (Recycle Bin)
b) माई कम्यून व टर (My Computer)
c) क्लिपबोर्ड (Clipboard)
d) डेस्कबटॉप (Desktop)
18. किस व्यू में हैडर, फुटर, बैकग्राउंड आदि स्क्री न पर प्रदर्शित होती हैं।
a) ड्राफ्ट (Draft)
b) वेब लेआउट (Web Layout)
c) आउट लाइन (Outline)
d) प्रिंट लेआउट (Print Layout)
19. किस व्यू( में डॉक्यूफमेंन्ट साधारण रूप में फॉरमेटिंग के बिना नजर आता हैं।
a) नॉरमल (Normal)
b) वेब लेआउट (Web Layout)
c) आउट लाईन (Outline)
d) डेस्का टॉप (Desktop)
20. डॉक्यूटमेंन्टD को स्वयत: ही सही करने के लिए हम ——————- का उपयोग करते हैं।
a) ऑटो करेक्टक फीचर (Auto Correct Feature)
b) ऑटो कम्प्लीट फीचर (Auto Complete Feature)
c) बिल्डिंग ब्लॉूक्स (Building Blocks )
d) फोर्मेटिंग (Formatting)
21. कौन-कौन सी कमाण्ड्सo के लिए एक ही डायलॉग बॉक्सी होता हैं।
a) फांईड, गो टु (Find, Go To)
b) गो टु, रिपलेस, फाईडं (Go To, Replace, Find)
c) फाईडं, क्लियर, गो टु (Find, Clear, Go To )
d) क्लियर, गो टु, रिपलेस (Clear, Go To, Replace)
22. निम्नि में से कौन सा रिबन टैब, वर्ड 2007 में नहीं होता हैं।
a) होम (Home)
b) टूल्सर (Tools)
c) पेज लेआउट (Page Layout)
d) इन्सलर्ट (Insert)
23. सेव एज कमाण्डa द्वारा हम अपने डॉक्यूबमेंन्टव फाइल को किस फॉरमेट में सेव कर सकते हैं।
a) एचटीएमएल (HTML)
b) एक्सएएमएल (XML)
c) वेब पेज (Web Page)
d) उपरोक्त सभी (All Of Above)
24. प्रिंट कमाण्ड के पेज रेंज में कौन सा ऑप्शून होता हैं।
a) ऑल
b) करंट पेज
c) पेजस
d) उपरोक्तज सभी
25. किस कमाण्डस से डॉक्यूजमेंन्टन को ई-मेल द्वारा किसी को भी भेज सकते हैं।
a) प्रिन्ट (Print)
b) सेण्ड् टू (Send to)
c) गो टू (Go To)
d) A तथा B
26. पहले से सेव किए गए डॉक्यूयमेंन्टन को किसी अन्या नाम से सेव करने के लिए ———————- कमाण्डव का उपयोग किया जाता हैं।
a) होम (Home)
b) टूल्स (Tools)
c) पेज लेआउट (Page Layout)
d) इन्सलर्ट (Insert)
27. हैडर व फुटर ऑप्शIन किस कमाण्डह की सहायता से बदले जा सकते हैं।
a) पेज सेटअप (Page Setup)
b) हैडर और फुटर (Header and Footer)
c) न्यू (New)
d) A और B
28. वर्ड में नया डॉक्यु)मेंट किस टेम्पलेट पर आधारित होता हैं।
a) जनरल (General)
b) नॉरमल (Normal)
c) टैंपलेट (template)
d) स्टैलण्डeर्ड (Standard)
29. वर्ड की फाइल में क्याd-क्या हो सकता हैं।
a) टेक्ट्ट (Text)
b) ग्राफिक्सर (Graphs)
c) टेबल (Table)
d) उपरोक्त् सभी (All Of Above)
30. सिलेक्टेतड लाइन को इटैलिक करने की शॉर्टकट कुंजी हैं।
a) Alt + F
b) Ctrl + E
c) Alt+ I
d) Ctrl + I
Computer MS Word Question Answer Part 2 की पीडीएफ़ नीचे लिंक से डाउनलोड करे ।