How to Check NPS Amount in GPF Account
GPF 2004 अकाउंट में NPS की राशि जमा हुई । जानिए आपके खाते में कितनी राशि हुई जमा (How to Check NPS Amount in GPF Account) : राजस्थान के मुख्यमंत्री महोदय ने बजट भाषण मे राज्य के कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया । राज्य मे 1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने की घोषणा की । जिसकी मांग राज्य के कर्मचारी लंबे समय से कर रहे थे । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा की है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी है ।
आज की इस पोस्ट मे हम आपको GPF 2004 से संबंधित जानकारी प्रदान कर रहे है । एनपीएस मे कार्मिक द्वारा जमा 10% राशि को जीपीएफ 2004 मे जमा होना शुरू हो गई है । कार्मिक के 10% व सरकार के 10% अंशदान का GPF मे किस प्रकार से समायोजन किया जाएगा । सम्पूर्ण जानकारी आपको इस पेज पर मिल जाएगी । अगर जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे ।
कार्मिक के 10% व सरकार के 10% अंशदान का क्या होगा ?
राज्य सरकार के कार्मिक जो 1 जनवरी 2004 या उसके बाद से एनपीएस योजना मे शामिल है । कार्मिक के एनपीएस खाते मे प्रतिमाह 10 प्रतिशत योगदान कार्मिक का व 10 प्रतिशत योगदान सरकार का होता है । लेकिन ओपीएस मे कार्मिक का अपनी तरफ से कोई अंशदान जमा नहीं होता था । ऐसे राजस्थान मे ओपीएस लागू होने के बाद सबसे बड़ा सवाल कि कार्मिक का एनपीएस मे जमा 10 प्रतिशत अंशदान का क्या होगा ? कार्मिक के एनपीएस मे जमा 10 प्रतिशत अंशदान कार्मिक के जीपीएफ खाते मे समायोजित कर दिया जाएगा । बाकी सरकार द्वारा जमा 10 प्रतिशत अंशदान ओपीएस मे जमा रहेगा ।
How to Check NPS Amount in GPF 2004 Account
कार्मिक द्वारा जमा एनपीएस के 10% अंशदान की राशि कार्मिक के जीपीएफ खाते मे जमा होना प्रारंभ हो गई है । कार्मिक अपने जीपीएफ राशि का विवरण किस प्रकार से देख सकेंगे ।
इसे भी पढे : NPS व OPS मे क्या अंतर है ? OPS पुरानी पेंशन से किस प्रकार से बेहतर है ?
- सबसे पहले कार्मिक को sso.rajasthan.gov.in पर एम्प्लोयी आईडी से लॉगिन कर लेना है ।
- यहाँ पर आपको SIPF व SIPF (New) दो एप दिखाई देंगी ।
- कार्मिक को SIPF (New) पर क्लिक करना है ।
- SIPF (New) मे एक तरफ कार्मिक की प्रोफाइल का विवरण शो होगा ।
- जिसमे Profile, Service, Salary, Transactions, Relationship, Notifications विवरण दिए हुए है ।
- वही दूसरी तरफ कार्मिक के NPS, SI, Raj Credit, GPF 2004, SI Debit, GPA विवरण दिए हुए है ।
- यहाँ पर कार्मिक NPS खाते मे जमा राशि देख सकते है जिसमे कार्मिक का अंशदान भी दिया हुआ है ।
- इसी प्रकार GPF 2004 खाते मे आपके NPS मे जमा 10% अंशदान जमा हो जाएगा ।
- अभी धीरे धीरे सभी कार्मिकों के GPF खाते मे राशि सही से दिखाना शुरू हो जाएगा ।
- विभाग लगातार SIPF (New) पर अपडेशन का कार्य कर रहा है ।
- इस प्रकार से आप GPF 2004 अकाउंट में NPS मे जमा राशि का विवरण प्राप्त कर सकते है ।
SSO Login | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |