Indira Gandhi Smartphone Yojana Jaipur Camp
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना जयपुर कैम्प लिस्ट, Indira Gandhi Smartphone Yojana Jaipur Camp: राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य की महिलाओ को फ्री मोबाईल देने के लिए राज्य के सभी गांवों मे और शहरों मे राजस्थान फ्री मोबाईल योजना कैम्प शुरू किए है । राजस्थान फ्री स्मार्टफोन कैम्प 10 अगस्त से जिला मुख्यालय, पंचायत समिति मुख्यालय व ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगाए जाएंगे । जयपुर जिले मे आपके गाँव व शहर मे फ्री मोबाईल कैम्प किस स्थान पर कब लगेगा? इसकी पूरी जानकारी हम इस पोस्ट मे उपलब्ध करवा रहे है ।
Indira Gandhi Smartphone Yojana Jaipur Camp
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन का लाभ दिया जाएगा। प्रथम चरण के अंतर्गत प्रदेश की एकल/विधवा नारी जो की पेंशन का लाभ ले रही हो और चिरंजीवी योजना से जुडी हो, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 100 दिन का काम पूरा करने वाली चिरंजीवी योजना से जुडी महिलाए, शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन का काम पूरा करने वाली चिरंजीवी योजना से जुडी महिलाए, कक्षा 9वी से कक्षा 12वी की सरकारी स्कूल की बालिकाए जो रेगुलर हो, उच्च शिक्षण संस्थानों (कॉलेज/आईटीआई/पोलोटेक्निक) में पढ़ने वाली छात्राए जो रेगुलर हो को फ्री स्मार्टफोन का लाभ दिया जाएगा।
अभी हाल ही में जयपुर जिले में लगने वाले शिविरों के स्थान की सूची जारी कर दी गई है। बता दे की जयपुर जिले में कुल 28 स्थानों पर शिविर लगाकर स्मार्टफोन वितरण किए जाएंगे। जयपुर जिले के 28 शिविरों में से जिला मुख्यालय पर 6 शिविर और पंचायत समिति मुख्यालय पर 22 शिविर लगेंगे। यदि आप भी जयपुर जिले के रहने वाले हो तो आप सूची में अपने नजदीकी शिविर के स्थान का नाम देख सकते हो।
जयपुर जिला मुख्यालय पर लगने वाले शिविरो की सूची
जयपुर जिला मुख्यालय पर कुल 6 शिविर लगाए जाएंगे। जिनके स्थान निम्न है –
- नगर निगम हैरिटेज वार्ड 1-30 चौगान स्टेडियम, गणगौरी बाजार, जयपुर
- नगर निगम हैरिटेज वार्ड 31-54 सामुदायिक केन्द्र, लक्ष्मीनारायणपुरी, किशनपोल, जयपुर
- नगर निगम हैरिटेज वार्ड 55-75 महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क, जयपुर
- नगर निगम हैरिटेज वार्ड 75-100 लाल बहादुर शास्त्री, सामुदायिक भवन, राजा पार्क, जयपुर
- नगर निगम ग्रेटर वार्ड 1-64 सामुदायिक भवन, सेक्टर-3, मालवीय नगर, जयपुर
- नगर निगम ग्रेटर वार्ड 65-150 सामुदायिक भवन, हनुमान नगर विस्तार, वैशाली नगर, जयपुर
जयपुर जिले के पंचायत समिति मुख्यालय पर लगने वाले शिविरों की सूची
- आमेर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लबाना
- बस्सी पंचायत समिति, बस्सी
- चाकसू राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय, चाकसू
- दूदू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दूदू
- गोवन्दिगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्याालय, चौमूं रेलवे स्टेशन
- जालसू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालसू
- जमवारामगढ़ नया ग्राम पंचायत भवन, जमवारामगढ़
- झोटवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालवाड़
- कोटपूतली राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटपूतली
- पावटा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रागपुरा
- फागी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फागी
- जोबनेर एसकेएन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोबनेर
- सांभर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेड़ीराम
- सांगानेर राजीव गांधी सेवा केन्द्र, मुहाना
- शाहपुरा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शाहपुरा
- विराटनगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, विराटनगर
- आंधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आंधी
- किशनगढ़-रेनवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचकोड़िया
- कोटखावदा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटखावदा
- माधोराजपुरा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोधोराजपुरा
- मौजमाबाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मौजमाबाद
- तुंगा तहसील परिसर, तुंगा
इस तरह से आपको फ्री स्मार्टफोन प्राप्त होगा
शिविर में आईजीएसवाई पोर्टल पर लाभार्थी का ई-केवाईसी किया जायेगा। पोर्टल पर लाभार्थी का जनाधार नम्बर डालकर उसके विवरणों को सत्यापित किया जायेगा, सत्यापित होने की दशा में लाभार्थी द्वारा अपने साथ लाये गये मोबाइल फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जायेगा।
इसके बाद लाभार्थी के पैन कार्ड का विवरण आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज करने के बाद तीन प्रकार के फॉर्म प्रिंट करके उसे दिये जायेंगे।
इसके बाद लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम का एवं डाटा प्लान का चयन करेगा, साथ ही मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर अपनी इच्छा अनुसार मोबाइल फोन का चयन करेगा।
इस सब के बाद भरे हुए फॉर्म को लेकर अंतिम काउंटर पर जायेगा जहां उपस्थित कार्मिक उसके फॉर्म में अंकित सूचनायें एवं लाभार्थी द्वारा प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों को स्कैन कर आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज एवं अपलोड करेगा ।
यह प्रक्रिया पूरी होते ही लाभार्थी द्वारा लाये गये फोन में पूर्व में इंस्टॉल किये गये ई-वॉलेट में राज्य सरकार द्वारा कुल 6800 रुपये हस्तांतरित कर दिये जायेंगे। इस राशि का उपयोग कर लाभार्थी पूर्व में चयन किये गये मोबाइल फोन तथा सिम प्राप्त कर सकेगा।
यहां राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6125 रुपये मोबाइल फोन के लिये तथा 675 रुपये सिम कार्ड मय इंटरनेट डाटा प्लान के लिये हस्तांतरित किये जायेंगे। राज्य सरकार द्वारा अप्रैल 2024 एवं अप्रैल 2025 में भी इंटरनेट हेतु प्रति वर्ष 900 रुपये हस्तांतरित किये जायेंगे।
लाभार्थी को शिविर में आते समय उसके जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नम्बर वाला मोबाइल उसके साथ लाना आवश्यक होगा। अगर लाभार्थी का मोबाइल नम्बर बदल गया है तो वह शिविर में आने से पूर्व ई-मित्र पर जाकर अपने जनाधार में अपना नया नम्बर दर्ज करवा लें।
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023 Notification | Click Here |
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |