Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Jaipur Anganbadi Bharti 2022 : जयपुर जिले मे आंगनबाड़ी भर्ती के आवेदन शुरू ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Jaipur Anganbadi Bharti 2022

जयपुर जिले मे आंगनबाड़ी भर्ती के आवेदन शुरू (Jaipur Anganbadi Bharti 2022) : राजस्थान महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जयपुर जिले के अधीन ग्राम पंचायत/वार्डों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / मिनी कार्यकर्ता / शिशुपालना गृह कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए चयन किया जा रहा है । Jaipur Anganwadi Vacancy Notification प्रत्येक ब्लॉक के लिए कौन सी जगह कितनी पोस्ट खाली है इन सब की जानकारी हमने नीचे उपलब्ध करवाई है जयपुर आंगनबाड़ी रिक्वायरमेंट 2022 का ऑफिशल नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व संपूर्ण जानकारी देख ले।

Jaipur Anganbadi Bharti 2022, Jaipur Anganwadi Bharti 2022, Rajasthan Anganbadi Recruitment, Jaipur Anganbadi Bharti Form PDF, जयपुर आंगनबाड़ी भर्ती
Jaipur Anganbadi Bharti 2022

निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं राज. जयपुर के आदेश क्रमांक पं. 11 (3) 10/मो आईसीडीएस/2021/108508 दिनांक 19.8.2021 के अनुसरण में एवं विभागीय आदेश क्रमांक 120330-62 दिनांक 09.09.2021 पत्रांक 48815-49615, पत्रांक 49616-953 दिनांक 30.03.2022 की अनुपालना में निम्नांकित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालयों के अधीन ग्राम पंचायत/वार्डों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / मिनी कार्यकर्ता / शिशुपालना गृह कार्यकर्ता एवं सहायिका के स्वैच्छिक मानदेय सेवा के रिक्त पदों हेतु सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालयों में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

Jaipur Anganbadi Bharti 2022 Form Date

नोट:- रिक्त पदों की आंगनवाड़ी केन्द्रवार आरक्षण सहित विस्तृत जानकारी /शर्ते ब्लॉक स्तर पर सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालयों के नोटिस बोर्ड एवं विभागीय वेबसाईट www.wcd.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है। इस विज्ञप्ति में उल्लेखित आगनबाड़ी केन्द्रों के मानदेय कार्मिकों के रिक्त पदों पर सम्बन्धित सीडीपीओ कार्यालयों में आवेदन पत्र जमा करवाने की अन्तिम 19.07.2022 को सायं 05.00 बजे तक है। आवेदन फार्म सीडीपीओ कार्यालय अथवा विभागीय वेबसाईट से भी प्राप्त किये जा सकते हैं।

साथ ही इस कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति संख्या 23/2021-22 क्रमांक 3136 दिनांक 18.11.2021 के द्वारा के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र सिस्यावास, मूण्डली प्रथम, उदयपुरिया सी रडा की ढाणी, रामनगर, हथरोईबावडी, न्य कालोनी 2, कमला नेहरूनगर, नाला अमानीशाह, मदनपुरा, परवण, सांभर लेक वार्ड 7 कागजी मोहल्ला, मनोहरपुरा 5 पावटा 5 प्रागपुरा 3, हाजी कालोनी-2 में आगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका हेतु जारी विज्ञप्ति को एतद्वारा निरस्त किया जा कर इस विज्ञप्ति में शामिल किया जाता है।

Jaipur Anganbadi Recruitment 2022 Post Details

परियोजना का नाम कुल पद
आमेर 3
विराटनगर 5
बस्सी 1
चाकसू 5
दुदु प्रथम 1
दुदु 2 (मोजमाबाद) 6
गोविंदगढ़ 2 (चौमु ) 8
जयपुर 1 9
जयपुर 2 4
जयपुर 3 5
जालसू 5
जमवारामगढ़ 2
पावटा 4
झोंटवाड़ा 5
कोटपुतली 3
फागी 12
सांभर 5
सांगानेर शहर 2
सांगानेर ग्रामीण 3
शाहपुरा 6

जयपुर आंगनबाड़ी भर्ती 2022 का विस्तृत पदों का विवरण मूल विज्ञप्ति मे दिया गया है । आवेदिका आवेदन करने से पहले मूल विज्ञप्ति मे पद वाइज़ वर्गीकरण देख ले ।

Jaipur Anganbadi Bharti 2022 Age Limit

जयपुर आंगनवाड़ी भर्ती 2022 के लिए विज्ञप्ति जारी होने की तिथि को आवेदक की उम्र 21 से 40 बर्ष होनी चाहिये, लेकिन अनुचित जाति, जनजाति, विधवा, तलाकशुदा, परित्यकता एवं विशेष योग्यजन (गति आधारित प्रमस्तिष्क घात, रोग मुक्त कुष्ठ, बोनापन, तेजाब आक्रमण के पीडित एवं पेशीय दुष्पोषण) के प्रकरण में अधिकतम आयु 45 तक की होगी। जन्मतिथि के सम्बन्ध में किसी भी राज्य के बोर्ड द्वारा जारी दसवीं के अंकपत्र / प्रमाण पत्र को मूल आधार माना जावेगा।

Jaipur Anganbadi Online Form 2022 Important Documents

  • शैक्षणिक योग्यता अंक तालिका / प्रमाण पत्र
  • दसवीं की अंकतालिका
  • मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड
  • अनुसूचित जाति / जनजाति / अल्पसंख्यक / पिछडा वर्ग / विशेष पिछडा वर्ग / आर्थिक पिछड़ा वर्ग
  • विधवा / परित्यकता / जन आधार कार्ड / तलाकशुदा का प्रमाण पत्र
  • ज्योति योजना में लाभान्वित होने का प्रमाण पत्र
  • कार्यानुभव प्रमाण पत्र
  • बी. पी.एल. कार्ड (केन्द्र सूची के अनुसार) इन्यादि दस्तावेजों (यदि लागू हो) की स्वयं के प्रमाणित प्रति आवश्यक रूप से संलग्न करे।

Jaipur Anganwadi Recruitment 2022 Education Qualification

जयपुर आंगनबाड़ी भर्ती के लिए महिला आवेदक आगनबाडी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता, शिशुपालना गृह कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण एवं सहायिका हेतु दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। एवं महिला का विवाहित होना आवश्यक है।

जयपुर आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे ?

  • ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में महिला का जिस ऑगनबाडी केन्द्र के लिये चयन हो रहा है उस राजस्व ग्राम / वार्ड (शहरी क्षेत्र) की वह स्थानीय निवासी होनी चाहिये ।
  • शहरी क्षेत्र में आगनबाडी केन्द्र के लिये उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिये, परन्तु उसी वार्ड की महिला द्वारा आवेदन नहीं किये जाने की स्थिति में उस वार्ड के निकटतम अन्य वार्ड की महिला के आवेदन पर विचार किया जा सकता है
  • आवेदनकर्ता महिला के घर पर शौचालय होने एवं उसका नियमित उपयोग किये जाने सम्बन्धित घोषणा आवेदन पत्र में किया जाना अनिवार्य है।
  • मूल निवासी होने के आधार हेतु मतदाता पहचान पत्र / राशन कार्ड / जन आधार कार्ड / आधार कार्ड / मूल निवास प्रमाण पत्र / विवाह प्रमाण पत्र / ग्राम विकास अधिकारी / सरपंच द्वारा जारी प्रमाण पत्र मे से कोई भी दो वांछनीय दस्तावेजों की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  • आवेदक की आयु ऊपर दी गई आयु सीमा के अनुसार होनी चाहिए ।
  • महिला न्यूनत्तम शैक्षणिक योग्यता पूर्ण कर चुकी हो ।
  • महिला विवाहित होनी चाहिए ।
  • आवेदक नीचे दिए आवेदन फॉर्म को दो प्रतियों मे पूर्ण रूप से भर ले ।
  • फॉर्म के साथ ऊपर बताएं गए दस्तावेज स्वप्रमाणित संलग्न कर दे ।
  • आवेदन पत्र संबंधित सीडीपीओ कार्यालय मे व्यक्तिश: / ई मेल के जरिये निर्धारित दिनांक तक जमा करवा दे ।
  • आवेदन जमा होने के बाद कोई संशोधन नहीं किया जाएगा ।

Jaipur Anganwadi Bharti 2022 Important Guideline

विधवा हेतु प्रमाण पत्र के रूप में पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र व पुनर्विवाह नहीं किया है, इसका आवेदन पत्र की घोषणा में अंकन आवश्यक होगा। परितक्यता एवं तलाकशुदा की स्थिति में सक्षम स्तर (न्यायालय / उपखण्ड अधिकारी) से जारी आदेश / डिकी की छाया प्रति को आवश्यक रूप दस्तावेजों में संलग्न किया जावे।

आवेदन फार्म सीडीपीओ कार्यालय अथवा विभागीय वेबसाईट से भी प्राप्त किये जा सकते है तथा सीडीपीओ कार्यालय के फोन / मोबाईल नम्बर भी विभागीय वेबसाईट से प्राप्त किये जा सकते है।

योग्य अभ्यर्थी अपना पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र व्यक्तिशः इस विज्ञप्ति में उल्लेखित आगनबाड़ी केन्द्रों के मानदेय कार्मिकों के रिक्त पदों पर सम्बन्धित सीडीपीओ कार्यालयों में आवेदन पत्र जमा करवाने की अन्तिम 19.07.2022 को सायं 05.00 बजे तक है।

जिन केन्द्रों / ग्राम पंचायतों के कवरेज क्षेत्रों में जनसंख्या का 50 प्रतिशत या अधिक अनुसूचित जाति / जनजाति / अल्पसंख्यक वर्ग का है तो उसी वर्ग की महिला का अनिवार्यतः चयन किया जावेगा। आरक्षित वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संकलित किया जाना अत्यावश्य होगा।

पिछडा वर्ग नॉन किमी लेयर के जारी प्रमाण पत्र सम्बन्धी तथ्य को 3 बर्ष के लिये विधि सम्मत शपथ पत्र के आधार पर मान्यता दी जावेगी। (किमी लेयर में नहीं होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र एक बर्ष के लिये मान्य होगा) विधवा व तलाकशुदा, परितक्यता महिला को ससुराल व मायके दोनों स्थानों के लिये यथानुसार स्थानीय निवासी माना जा सकेगा।

Jaipur Anganbadi Vacancy Form PDF Link

Jaipur Anganbadi Bharti 2022 Notification Click Here
Jaipur Anganbadi Bharti 2022 Form PDF Click Here
Official Website Click Here
Telegram Click Here
Home Click Here

Must Read These Article

  • Posts not found