JIO Happy New Year Recharge Plan 2023
नए साल पर जियो ने लॉन्च किया हैप्पी न्यू ईयर रिचार्ज प्लान JIO Happy New Year Recharge Plan 2023 रिलायंस जियो ने क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर अपना हैप्पी न्यू ईयर प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इनमें 2023 रुपये, 2999 रुपये, 2879 रुपये और 2545 रुपये के प्लान शामिल हैं। इसके अलावा अन्य रिचार्ज प्लान भी अपडेट किए गए हैं। इन प्लान्स में अनलिमिटेड लोकल-नेशनल फ्री कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है।
टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio नए साल पर ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। Jio ने 2023 रुपये और 2,999 रुपये के दो नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। इन प्लान्स के साथ लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इन प्लान्स के साथ कंपनी यूजर्स को 5G डाटा की सुविधा भी देने वाली है। इन ऑफर्स के तहत यूजर्स को अतिरिक्त वैलिडिटी और एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। यानी आप इसे Jio का पहला 5G रिचार्ज प्लान भी कह सकते हैं। आइए जानते हैं जियो के इन प्लान्स के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में।
Jio Happy New Year Recharge Plan RS 2023
जियो ने इस प्लान को न्यू ईयर ऑफर प्लान के तौर पर पेश किया है। जियो के 2023 रुपये वाले प्लान के साथ 252 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही इस प्लान में प्रतिदिन 2.5 जीबी डेटा की सुविधा है। यानी कुल 630 जीबी डेटा की सुविधा आपको 252 दिनों तक मिलने वाली है। हालांकि, डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps ही रहती है, लेकिन फिर भी आप इंटरनेट से कनेक्ट रहेंगे।
Plan Name | Happy New Year 2023 RS 2023 |
Pack validity | 252 days |
Total data | 630 GB |
Data at high speed* | 2.5 GB/day |
Voice | Unlimited |
SMS | 100 SMS/day |
इसके साथ ही कंपनी इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा भी ऑफर कर रही है। यानी अगर आप जियो के वेलकम ऑफर के लिए चुने जाते हैं तो आपको अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा। प्लान के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी है। इस प्लान के साथ अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं, इसमें JioTV, Jio Cinema Jio Security, Jio Cloud ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।
Jio RS 2999 Annual Recharge Plan Benefits For 365 Days
जियो के सालभर के प्लान के साथ भी प्रतिदिन 2.5 जीबी डेटा की सुविधा मिलती है। प्लान के साथ 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यानी एक बार रिचार्ज कराने पर आपको साल भर के रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति मिल जाएगी। जियो के 2999 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान के साथ भी कंपनी हाई स्पीड इंटरनेट के लिए 5G डेटा ऑफर कर रही है। वहीं, प्लान में Jio TV, Jio Cinema Jio Security, Jio Cloud ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
नए लॉन्च किए गए प्लान के अलावा, Jio न्यू ईयर ऑफर ने पहले से मौजूद 2999 रुपये के प्लान में अतिरिक्त लाभ भी जोड़े हैं। मौजूदा ऑफर्स के अलावा, 2999 रुपये का प्लान अतिरिक्त 75GB हाई स्पीड डेटा और 23 दिनों की अतिरिक्त वैधता प्रदान करता है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि 75GB अतिरिक्त डेटा वाले वाउचर और 23 दिनों की अतिरिक्त वैधता रिचार्ज के उसी दिन गो-लाइव अभियान के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
Plan Name | Jio Annual Plan RS 2999 |
Pack validity | 365 days |
Total data | 912.5 GB |
Data at high speed* | 2.5 GB/day |
Voice | Unlimited |
SMS | 100 SMS/day |
Extra Validity | 23 Days |
Extra Data | 75 GB |
2999 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है और कुल 912.5GB डेटा प्रदान करता है, जो प्रति दिन 2.5GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। इसके अलावा सालाना प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स Jio TV, Jio Cinema Jio Security, Jio Cloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Jio New Recharge Plan RS 2879
जियो का 2879 रुपये का प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आ रहा है और कुल 730GB डेटा दे रहा है जो प्रति दिन 2GB हाई स्पीड डेटा प्रदान करता है । इसके अलावा ऐन्यूअल प्लान मे प्रति दिन 100SMS, जिओ ऐप्स के Jio TV, Jio Cinema Jio Security, Jio Cloud का फ्री सब्सक्रिप्शन और यह सब 365 दिनों की वैधता अवधि के लिए मिलता है । इस प्लान के साथ भी कंपनी हाई स्पीड इंटरनेट के लिए 5G डेटा ऑफर कर रही है।
Plan Name | Jio RS 2879 Annual Plan for 365 Days |
Pack validity | 365 days |
Total data | 730 GB |
Data at high speed* | 2 GB/day |
Voice | Unlimited |
SMS | 100 SMS/day |
Jio Happy New Year Recharge Plan RS 2545
जिओ का 2545 रुपये का नया रिचार्ज प्लान ग्राहकों को असीमित कॉलिंग प्रदान करती है, प्लान के साथ 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जियो के 2545 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान के साथ भी कंपनी हाई स्पीड इंटरनेट के लिए 5G डेटा ऑफर कर रही है। वहीं, प्लान में Jio TV, Jio Cinema Jio Security, Jio Cloud ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Plan Name | Jio New Recharge Plan RS 2545 |
Pack validity | 336 days |
Total data | 504 GB |
Data at high speed* | 1.5 GB/day |
Voice | Unlimited |
SMS | 100 SMS/day |
2545 रुपये का प्लान 336 दिनों की वैधता के साथ आता है और कुल 504 GB डेटा प्रदान करता है, जो प्रति दिन 1.5GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स Jio TV, Jio Cinema Jio Security, Jio Cloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Important Links
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |