Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

KVS TGT Eligibility Criteria in Hindi 2022 केवीएस टीजीटी के लिए कौन-कौन फॉर्म भर सकता है ? जाने टीजीटी के लिए क्या योग्यता चाहिए ?

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

KVS TGT Eligibility Criteria in Hindi 2022

केवीएस टीजीटी के लिए कौन-कौन फॉर्म भर सकता है ? जाने टीजीटी के लिए क्या योग्यता चाहिए ? KVS TGT Eligibility Criteria in Hindi 2022, Eligibility Criteria For Tgt Social Science In Kvs, Eligibility For Tgt Hindi In Kvs, Eligibility For Tgt Maths In Kvs, Eligibility For Tgt Science In Kvs, Eligibility For Tgt Social Science In Kvs, Eligibility Of Kvs Tgt Teacher, केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने देशभर के केवीएस विद्यालयों के लिए स्नातक प्रशिक्षित अध्यापक टीजीटी भर्ती के 3176 पदों हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । जिसके लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म इस वेबसाइट में दिए गये लिंक के माध्यम से निर्धारित तिथि तक भरे जा सकते है। KVS Recruitment 2022-23 के आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता और पात्रता की जाँच कर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

KVS TGT Eligibility Criteria in Hindi 2022, KVS TGT Subject Combination, Age Limit, Selection Process, Exam Pattern, Education Qualification
KVS TGT Eligibility Criteria in Hindi 2022

Kendriya Vidyalaya Tgt Eligibility, Kvs Eligibility For Tgt English, Kvs Eligibility For Tgt Maths, Kvs Eligibility For Tgt Science, Kvs Eligibility For Tgt Social Science, Kvs Eligibility For Tgt Sst, Kvs Recruitment Tgt Eligibility, Kvs Tgt Age Limit For Female, Kvs Tgt Computer Science Eligibility, Kvs Tgt Educational Qualification, दरअसल, केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के द्वारा टीचिंग के तहत टीजीटी, पीजीटी तथा प्राइमरी शिक्षक तथा नॉन टीचिंग के कुल 13404 पदों पर भर्ती के लिए KVS Recruitment 2022 Notification जारी किया है, ऐसे में जो उम्मीदवार KVS TGT PGT Recruitment 2022 के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे उम्मीदवार 05/12/2022 से नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

KVS TGT Eligibility Criteria in Hindi 2022 Full Details

Kvs Tgt Eligibility Age Limit, Kvs Tgt Eligibility Criteria, Kvs Tgt Eligibility Criteria 2022, Kvs Tgt Eligibility Criteria 2022, Kvs Tgt Eligibility In Hindi, Kvs Tgt Exam Eligibility, Kvs Tgt Hindi Eligibility, Kvs Tgt Maths Eligibility, Kvs Tgt Maths Eligibility Criteria, Kvs Tgt Science Eligibility, Kvs Tgt Science Eligibility Criteria, Kvs Tgt Social Science Eligibility, Kvs Tgt Sst Eligibility, Tgt Eligibility In Hindi,  केवीएस भर्ती में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन, टीजीटी, पीआरटी और पीजीटी के पद के लिए आवेदन करने से पहले, आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता के लिए महत्वपूर्ण केवीएस पात्रता मानदंड से गुजरना आवश्यक है। कई छात्रों के पास KVS पात्रता मानदंड के बारे में प्रश्न हैं ।

केवीएस टीजीटी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 दिसंबर से 26 दिसंबर 2022 तक भरे जाएंगे । केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती 2022 के लिए असिस्टेंट कमिश्नर प्रिंसिपल वाइस चांसलर लाइब्रेरियन फाइनेंस ऑफिसर हिंदी ट्रांसलेटर स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिसियल वेबसाइट, नोटिफिकेशन, आवेदन लिंक, योग्यता आयु सीमा एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।

KVS TGT Eligibility Criteria in Hindi 2022 Age Limit

केवीएस टीजीटी के लिए आयु सीमा क्या है ? केवीएस टीजीटी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की अधिकत्तम आयु सीमा 35 वर्ष है । केवीएस टीजीटी के लिए 35 वर्ष तक की आयु के अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भर सकते है । वही SC व ST के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा मे 5 साल की छूट दी गई है यानि SC व ST वर्ग के 40 वर्ष तक की आयु के अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते है ।

OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा मे 3 साल की छूट दी गई है यानि ओबीसी वर्ग के 38 वर्ष तक की आयु के अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते है । सभी वर्गों की महिलाओ को ऊपरी आयु सीमा मे 10 साल की छूट दी गई है यानि महिला अभ्यर्थी 45 वर्ष की आयु तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती है । केवीएस कर्मचारियों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख लेवे ।

इसे भी देखे : ऊपरी आयु सीमा की गणना यहाँ से कर सकते है ।

KVS TGT Eligibility in Hindi 2022 Education Qualification

केवीएस टीजीटी के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है ? केवीएस टीजीटी अध्यापक बनने के लिए अभ्यर्थियों मे निम्न शैक्षणिक योग्यता होनी आवश्यक है ।

  • एनसीईआरटी के रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ चार साल का इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स। या
  • संबंधित विषयों / विषयों के संयोजन और कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री।
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड या समकक्ष डिग्री।
  • सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पेपर- II में उत्तीर्ण।
  • हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में प्रवीणता।
  • वांछनीय: कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान।

क्या सीटेट के बिना केवीएस टीजीटी के लिए आवेदन कर सकते है ?

नहीं । केवीएस टीजीटी के लिए शैक्षणिक योग्यता ऊपर दी हुई है । लेकिन कई अभ्यर्थियों को कन्फ्यूज़ रहता है टीजीटी के लिए बीएड पास आवेदन सकते है लेकिन ऐसा नहीं है केवीएस टीजीटी की शैक्षणिक योग्यता मे साफ दिया हुआ है टीजीटी भर्ती के लिए बीएड के साथ सीटेट लेवल 2 पेपर उत्तीर्ण किया होना चाहिए ।

KVS TGT Eligibility Criteria in Hindi 2022 Subject Combination

केवीएस टीजीटी परीक्षा के लिए कौन कौन से विषय जरूरी है ? केवीएस टीजीटी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को अपने स्नातक विषयों के साथ टीजीटी के लिए दिए गए विषयों के साथ मिलान कर लेना चाहिए । केवीएस टीजीटी के लिए वे ही अभ्यर्थी पत्र होंगे जो ऑफिसियल नोटिफिकेशन मे दिए गए ऐच्छिक विषय और भाषाएं विषयों के संयोजन के अनुसार स्नातक मे विषय रहे हो । kvs tgt science subject combination, kvs tgt sst subject combination, subject combination for tgt social science, kvs subject combination for tgt,

  • TGT English के लिए स्नातक के तीनों वर्षों मे English विषय जरूरी है ।
  • TGT Hindi के लिए स्नातक के तीनों वर्षों मे Hindi विषय होना जरूरी है ।
  • TGT Sanskrit के लिए स्नातक के तीनों वर्षों मे संस्कृत विषय होना जरूरी है ।
  • TGT SST के लिए स्नातक मे इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान जिनमें से एक विषय इतिहास या भूगोल होना चाहिए।
  • TGT Science के लिए स्नातक मे Botany, Zoology and Chemistry विषय जरूरी है ।
  • TGT Math के लिए में से स्नातक मे भौतिकी, रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, सांख्यिकी मे से किन्हीं दो विषयों के साथ गणित में स्नातक डिग्री

हिंदी अंग्रेजी संस्कृत : आप जिस विषय में आवेदन करने के इच्छुक हैं यह आवश्यक है कि उस विषय को आपने स्नातक स्तर पर तीनों वर्षों में पढ़ा हो। हिंदी अंग्रेजी और संस्कृत विषयों में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को यह आवश्यक होगा कि वह जिस विषय के लिए आवेदन करना चाहता है उस विषय को उसने ग्रेजुएट में 3 वर्ष तक अध्ययन किया हो और उस विषय में न्यूनतम 50% होने के साथ-साथ स्नातक में भी 50% अंक होने चाहिए।

KVS TGT Social Science Subject Combination

केवीएस सामाजिक विज्ञान पद के लिए स्नातक में अभ्यर्थी के कोई दो विषयों का कॉन्बिनेशन इस तरह होना आवश्यक है-

प्रथम विषय दूसरा विषय
इतिहास भूगोल राजनीति विज्ञान अर्थशास्त्र में से कोई एक
भूगोल इतिहास राजनीति विज्ञान अर्थशास्त्र में से कोई एक

इसके साथ ही यह भी आवश्यक है कि अभ्यर्थी के –

  • स्नातक में प्रथम विषय में न्यूनतम 50% अंक हों
  • दूसरे विषय में भी न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए
  • संपूर्ण स्नातक अर्थात सभी विषयों को मिलाकर 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए

ऑनर्स डिग्री इतिहास में स्नातक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक तथा दूसरे विषयों भूगोल/राजनीति विज्ञान /अर्थशास्त्र में प्रथम तथा द्वितीय वर्ष में अध्ययन किया हो तथा न्यूनतम 50% अंक हों।

मुख्य विषय भूगोल से ऑनर्स होने पर भूगोल में न्यूनतम 50% तथा दूसरे विषयों प्रथम तथा द्वितीय वर्ष में अध्ययन किया है, इतिहास/राजनीति विज्ञान/अर्थशास्त्र में कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक तथा स्नातक में 50% अंक होने चाहिए।

KVS TGT Math Subject Combination

गणित विषय के टीजीटी पद के लिए अभ्यर्थी को गणित में स्नातक डिग्री 50% अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. गणित के साथ स्नातक में भौतिकी, रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, सांख्यिकी में से कोई दो सब्जेक्ट होना चाहिए। गणित में ऑनर्स डिग्री करने वाले अभ्यर्थी के स्नातक में सभी वर्षों में गणित विषय होना चाहिए तथा न्यूनतम 50% अंकों के साथ, ऊपर दिए गए विषयों में से कोई दो विषय भी 50% अंको से उत्तीर्ण होना चाहिए और संपूर्ण स्नातक में 50% अंक होने चाहिए। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि गणित में बीए ऑनर्स या किसी अन्य विषय से बीएससी ऑनर्स किए हुए अभ्यर्थी टीजीटी गणित के पद के लिए पात्र नहीं है।

KVS TGT Science Subject Combination

विज्ञान विषय से टीजीटी पद के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को निम्न विषयों वनस्पति विज्ञान (Botany), प्राणी विज्ञान (Zoology) रसायन विज्ञान (Chemistry) के साथ स्नातक में 50% अंको से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इनमें से किसी एक विषय के साथ ओनर्स करने वाले व्यक्ति को उस विषय में 50% अंकों के साथ अन्य दो विषयों में भी 50% अंक होना आवश्यक है।

KVS TGT Eligibility Criteria in Hindi 2022 Exam Pattern

Subject Question Marks
General English 10 10
General Hindi 10 10
General Knowledge & Current Affairs 10 10
Reasoning Ability 5 5
Computer 5 5
Perspectives on Education and Leadership 40 40
Subject-specific Syllabus 100 100
Total 180 180
Professional Proficiency Test Demo Teaching (30 Marks)
Interview (30 Marks)
60
  1. Total Marks-180
  2. Total Number of Questions- 180
  3. Time – 3 Hours = 180 Minutes
  4. Medium of Examination- English/Hindi (Bilingual)
  5. Type of Questions Objective type

इसे भी देखे : KVS TGT Detailed Syllabus in Hindi : टीजीटी टीचर का विस्तृत सम्पूर्ण सिलेबस हिन्दी मे यहाँ से डाउनलोड करें ।

KVS TGT Eligibility in Hindi 2022 Selection Process

केवीएस टीजीटी मे चयन प्रक्रिया क्या है ? केवीएस टीजीटी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और कक्षा डेमो/साक्षात्कार/कौशल परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उपरोक्त पदों पर चयन के तरीके और साक्षात्कार के लिए आवेदकों की पात्रता शर्तों के बारे में केवीएस का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा। इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा। हालांकि, उपरोक्त सभी पदों के लिए चयन का तरीका केंद्रीय विद्यालय संगठन के विवेकाधिकार पर होगा और उचित अधिसूचना के साथ ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख से पहले बदला जा सकता है। टीजीटी की फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और प्रदर्शन परीक्षा (जहां भी लागू हो) में उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर आधारित होगी।

  • Writtern Exam : 180 Marks
  • Demo Class : 30 Marks
  • Interview : 30 Marks

केवीएस टीजीटी की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करते समय लिखित परीक्षा का 70% वेटेज व डेमो क्लास / इंटरव्यू का 30% वेटेज होगा । जिसमे 15% वेटेज डेमो क्लास का व 15% वेटेज इंटरव्यू का होगा । यानि फाइनल मेरिट लिस्ट का वेटेज 70:30 होगा ।

Important Links

KVS Recruitment Official Notification Click Here
KVS Syllabus Click Here
Telegram Click Here
Home Click Here