Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

MG English Medium School Guest Faculty 2022 : विद्या सम्बल योजना के तहत महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी मीडियम विद्यालयों में गैस्ट फेकल्टी

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

MG English Medium School Guest Faculty 2022

विद्या सम्बल योजना के तहत महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी मीडियम विद्यालयों में गैस्ट फेकल्टी (MG English Medium School Guest Faculty 2022) : वर्ष 2021-22 में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा के अनुसार, “विद्या संबल योजना राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों-स्कूलों, आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों में विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को अतिथि संकाय के रूप में लेने के लिए लागू की गई है। विद्या संबल योजना के तहत बिना परीक्षा के सीधी भर्ती : राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों, स्कूल आवासीय विद्यालय छात्रावासों में विषय विशेषज्ञों और अनुभवी व्यक्तियों की भर्ती की जाती है। यह भर्ती विद्या संबल योजना के तहत अतिथि संकाय के रूप में ली जाती है।

MG English Medium School Guest Faculty 2022, MGGES Rajasthan Guest Faculty Bharti, Rajasthan Govt School Guest Faculty Bharti, Vidya Sambal Guest Faculty
MG English Medium School Guest Faculty 2022

वित्त (सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम) विभाग, राजस्थान सरकार के प्रासंगिक परिपत्र दिनांक: 30. 03.2021 द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं शासन के प्रासंगिक पत्र दिनांक: 07.06.2022 द्वारा प्रदत्त स्वीकृति के क्रम में महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में “विद्या सम्बल योजना” के अनुसार निजी अभ्यर्थियों एवं सेवा निवृत्त शिक्षकों को गैस्ट फेकल्टी के रूप में लगाए जाने बाबत निम्नानुसार निर्देश प्रदान किए जाते हैं:

MG English Medium School Guest Faculty 2022 Education Qualification

1. विद्या सम्बल योजना के तहत केवल उन्हीं रिक्त पदों पर गैस्ट फेकल्टी शिक्षकों को लगाया जाएगा, जिन पदों हेतु साक्षात्कार प्रक्रिया कम से कम एक बार की गई हैं तथा उक्त प्रक्रिया से पद नहीं भरे जा सके हैं।

2. “विद्या सम्बल योजना के तहत निजी अभ्यर्थी एवं सेवा निवृत्त शिक्षक पद की न्यूनतम वांछित योग्यता रखते हैं वे ही गैस्ट फेकल्टी के रूप में लगाए जाने हेतु पात्र होंगे।

3. पदवार न्यूनतम वांछित योग्यता :

i. इन विद्यालयों में शिक्षकों के स्वीकृत पदों हेतु राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ ) सेवा नियम- 2021 में प्रावधानित न्यूनतम योग्यता हो।

ii. उपर्युक्त वर्णित सेवा नियमों में पद अनुसार वांछित न्यूनतम शैक्षिक अर्हता अंग्रेजी माध्यम में अर्जित की गई हो। अर्थात

निजी अभ्यर्थियों हेतु पदवार न्यूनतम वांछित योग्यता

पद नाम शैक्षिक अर्हता प्रशैक्षिक अर्हता
व्याख्याता (जीव विज्ञान) प्राणी विज्ञान / वनस्पति विज्ञान / जीव-प्रौद्योगिकी में वि.अ.आ. द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी स्नातकोत्तर या समतुल्य परीक्षा परन्तु उन्होंने स्नातक स्तर पर अंग्रेजी माध्यम में वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान का अध्ययन किया हो B.Ed
व्याख्याता (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) सुसंगत विषय में विश्व विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य परीक्षा B.Ed
वरिष्ठ अध्यापक (अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, तृतीय भाषा) वैकल्पिक विषय के रूप में सम्बन्धित विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.Ed
वरिष्ठ अध्यापक(विज्ञान) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी जैव रसायन विज्ञान में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.Ed
वरिष्ठ अध्यापक (सामाजिक विज्ञान) इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र लोक प्रशासन दर्शन शास्त्र में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.Ed
अध्यापक लेवल-द्वितीय (अंग्रेजी / गणित) न्यूनतम 50% अंको सहित गणित/ अंग्रेजी (संबंधित पद हेतु) वैकल्पिक विषय के साथ -द्वितीय अंग्रेजी माध्यम में स्नातक B.Ed / D.Ele.Ed न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल द्वितीय परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैद्यता अवधि समाप्त नही की गई हो।
अध्यापक लेवल प्रथम 50% अंको सहित उमावि / समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण B.Ed / D.Ele.Ed न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल प्रथम परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैद्यता अवधि समाप्त नही की गई हो।
शारीरिक शिक्षा शिक्षक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य परीक्षा C.P.Ed. or D.P.Ed. or B.P.Ed.
पुस्तकालयाध्यक्ष किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य परीक्षा पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण-पत्र / पुस्तकालय और सूचना विज्ञान स्नातक/ पुस्तकालय और सूचना विज्ञान मे डिप्लोमा में
प्रयोगशाला सहायक भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जैव रसायन विज्ञान, गणित में से कम से कम तीन विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी या समतुल्य परीक्षा

सेवा निवृत्त अभ्यर्थियों हेतु वांछित योग्यता

सेवा निवृत्त शिक्षक सेवा निवृत्ति के समय जिस पद पर कार्यरत था, केवल उस पद हेतु गैस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने हेतु पात्र होगा बशर्ते उसने आवेदित पद की न्यूनतम वांछित शैक्षणिक योग्यता अंग्रेजी माध्यम से अर्जित की हो।

नोट:- अध्यापक लेवल प्रथम व लेवल द्वितीय के लिए सेवा निवृत्त शिक्षकों हेतु रीट परीक्षा उत्तीर्ण की बाध्यता नहीं होगी। तथा सेवा निवृत्त शिक्षक 65 वर्ष की आयु तक ही गैस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य करने हेतु पात्र होंगे।

विद्या सम्बल योजना में गैस्ट फैकल्टी चयन की प्रक्रिया

विभाग में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों के महात्मा गाँधी / अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में साक्षात्कार के माध्यम से पदस्थापन उपरान्त स्वीकृत पदों में से रिक्त रहे पदों पर विद्या सम्बल योजना के तहत गैस्ट फैकल्टी निजी अभ्यर्थियों / सेवा निवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकेगी।

इन गैस्ट फैकल्टी निजी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में उनके अतिरिक्त 02 वरिष्ठतम शिक्षकों की कमेटी द्वारा महात्मा गाँधी / अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के स्तर पर की जाएगी। यदि दो वरिष्ठतम शिक्षक उपलब्ध नहीं हो तो समिति में संबंधित CBEO ब्लॉक के अन्य MGGES विद्यालयों में से दो वरिष्ठ सदस्यों की नियुक्ति करेंगे।

संस्था- प्रधान द्वारा रिक्तियों का प्रकाशन विभागीय वेबसाईट एवं विद्यालय नोटिस बोर्ड एवं अन्य सार्वजनिक प्लेट फार्म पर किया जाकर योग्य आशार्थियों के आवेदन पत्र विद्यालय स्तर पर आमंत्रित किए जाएगें। उक्त प्रकाशन के लिए कलैण्डर निदेशालय से जारी होगा।

किसी भी रिक्त पद पर रिक्तियों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर वरीयता सूची तैयार कर वरीयतानुसार नियुक्ति दी जाएगी। सेवा निवृत्त अध्यापक यदि B.Ed उत्तीर्ण है तो अध्यापक लेवल द्वितीय के लिए संबंधित विषय अनुसार एवं यदि BSTC/D.El.Ed उत्तीर्ण है तो अध्यापक लेवल प्रथम के लिए पात्र होंगे।

MG English Medium School Guest Faculty 2022

वरीयता सूची का निर्माण पद की न्यूनतम वांछित योग्यताओं में शैक्षणिक योग्यता व प्रशैक्षणिक योग्यता का अंकभार क्रमशः 75% व 25% लिया जाकर कुल प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा।

समान अंकभार होने की स्थिति में अधिक आयु के आशार्थी को वरीयता में कम आयु के अभ्यार्थी से ऊपर रखा जाएगा।

आवेदन प्राप्त करने की अवधि व नियुक्ति जारी करने का कलैण्डर निदेशालय से जारी किया जाएगा।

चयनित अभ्यर्थी को गैस्ट फैकल्टी के पद हेतु दिये गये प्रस्ताव पर सात दिवस में सहमति प्रदान करनी होगी तथा संस्था प्रधान द्वारा तय किये गये समय पर वे कार्य करने आएंगे। निर्धारित अन्तिम तिथि तक सहमति नहीं दिये जाने पर वरीयता सूची के अग्रिम क्रमांक के अभ्यार्थी को गैस्ट फैकल्टी में नियुक्ति दी जाएगी।

गैस्ट फैकल्टी पर सत्रान्त अथवा नियमित प्रक्रिया से पद भरे जाने तक जो भी पहले हो, तक पूर्णतः अस्थाई तौर पर रखा जाएगा। गैस्ट फैकल्टी के रूप में निजी अभ्यर्थियों / सेवा निवृत्त शिक्षकों को उन्हीं दिशा-निर्देशों के अध्यधीन रखा जाएगा जो वित्त विभाग के परिपत्र दिनांक: 30.03.2021 में वर्णित है।

गैस्ट फैकल्टी हेतु मानदेय

पद कक्षा प्रति घण्टा मानदेय अधिकतम मासिक मानदेय
अध्यापक, लेवल-प्रथम लेवल द्वितीय 1 to 8 300/ 21000/
वरिष्ठ अध्यापक 9 to 10 350/ 25000/
प्राध्यापक 11 to 12 400/ 30000/
शारीरिक शिक्षा अनुदेशक 300/ 21000/
प्रयोगशाला सहायक 300/ 21000/

Guest Faculty in Mahatma Gandhi Govt English Medium School Important Links

महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल राजस्थान मे गेस्ट फैकल्टी के आवेदन कलेंडर अभी जारी नहीं किया है । उक्त सूचना प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सप्प / टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें । 

Official Notification Click Here
Telegram Click Here
Home Click Here

Must Read These Article

  • Posts not found