MS Word Shortcut Keys : MS Office Word Shortcut Key
एमएस वर्ड शॉर्टकट की हिन्दी मे (MS Word Shortcut Keys : MS Office Word Shortcut Key) : माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड को अलग-अलग तरह नाम से बोलते है जैसे कुछ लोग इसे सिर्फ Word तो कुछ लोग इसे MS Word तो कुछ लोग इसे Microsoft Word बोलते है । सभी प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे की IBPS, SBI, SSC, Police इत्यादि में MS Word Shortcut Keys के 2 या 3 Questions जरुर आते है इसके अलावा अगर आप MS Word में किसी भी काम को बहुत ही जल्दी करना चाहते हो और अपने valuable time को बचाना चाहते तो आपको भी Microsoft word shortcut keys का उपयोग जरुर सीखना चाइये ।

Microsoft Word Shortcut Key PDF
- Ctrl + A – Select All या सम्पूर्ण टेक्स्ट, फोटो, टेबल को सलेक्ट
- Ctrl + B – Selected text को Bold करने के लिए किया जाता है।
- Ctrl + C – Selected contents जैसे की text, images, chart इत्यादि को Copy करने के लिए किया जाता है
- Ctrl + D – Font Dialog Box को open करने के लिए किया जाता है
- Ctrl + E – Selected text को page के Center में करने के लिए किया जाता है.
- Ctrl + F – किसी text को Find (search) करने के लिए किया जाता है
- Ctrl + G – Go To Dialog Box को open करने के लिए किया जाता है
- Ctrl + H – Replace Dialog Box को open करने के लिए किया जाता है. Document में किसी भी specific text को किसी दुसरे text से बदल (change) सकते हो.
- Ctrl + I – Selected text को Italic करने के लिए किया जाता है
- Ctrl + J – Selected paragraph को Justify करने के लिए किया जाता है.
- Ctrl + K – Selected text पर अपने Computer की किसी भी File का या किसी भी Internet URL का Hyperlink add कर सकते हो
- Ctrl + L – Selected text को page पर Align Left में करने के लिए किया जाता है
- Ctrl + M – Selected text को Left Indent देने के लिए किया जाता है
- Ctrl + N – New Word Document file open करने के लिए किया जाता है
- Ctrl + O – Computer में पहले से saved किसी word document को Open करने के लिए किया जाता है.
- Ctrl + P – Document को Print करने के लिए किया जाता है
MS Word Shortcut Keys in Hindi
- Ctrl + Q – Selected text को page पर Align Left में करने के लिए किया जाता है
- Ctrl + R – Selected text को page पर Align Right में करने के लिए किया जाता है
- Ctrl + S – MS Word Document को computer में Save करने के लिए जाता है
- Ctrl + T – Paragraph पर Hanging Indent apply करने के लिए किया जाता है. जब आप किसी भी paragraph पर hanging indent लगाते हो तो उस paragraph की first line को छोड़कर सभी lines page के left side से आगे की तरफ हो जाती हैं.
- Ctrl + U – Selected text के नीचें Underline करने के लिए किया जाता है
- Ctrl + V – Copy या Cut किये हुये content को Paste करने किया जाता है
- Ctrl + W – MS Word Document Close हो जाता है
- Ctrl + X – Page पर मौजूद किसी भी selected contents Cut करने के लिए किया जाता है
- Ctrl + Y – Redo करने के लिए जाता है
- Ctrl + Z – Undo करने के लिए जाता है
- Ctrl + [ – Selected text का Font Size 1 Point Increase करने के लिए किया जाता है
- Ctrl + ] – Selected text का Font Size 1 Point Decrease करने के लिए किया जाता है
- Ctrl + Space – Selected text से सभी formatting remove / Clear Formatting करने के लिए किया जाता है
- Ctrl + Backspace – Mouse की current position से One Left Word Remove हो जाता है
- Ctrl + Delete – Mouse की current position से One Right Word Remove हो जाता है
- Ctrl + Enter – Page Break insert होता है
MS Office Word Shortcut Keys PDF
- Ctrl + Home – Document की शुरुआत में पहुँच जाते हो यानी Go to the beginning of document.
- Ctrl + End – Document की last (आखिर) में पहुँच जाते हो यानी Go to the end of document.
- Ctrl + Page Up – Previous Page के Top पर पहुँच जाते हो यानी Go to the top of previous page.
- Ctrl + Page Down – Next Page के Top पर पहुँच जाते हो यानी Go to the top of next page.
- Ctrl + Left Arrow – Mouse cursor One Word Left Move हो जाते हो
- Ctrl + Right Arrow – Mouse cursor One Word Right Move हो जाते हो
- Ctrl + Up Arrow – Mouse cursor One Paragraph Up Move
- Ctrl + Down Arrow – Mouse cursor One Paragraph Down Move हो जाता है
- Ctrl + F1 – Ribbon को Show and Hide कर सकते हो. Ribbon बार उस पट्टी को कहते है जहाँ पर आप सभी tabs (home, insert etc) के tools नजर आते है.
- Ctrl + F2 – Document को print करने से पहले उसका Print Preview देख सकते हो
- Ctrl + F10 – MS Word application Window को Maximize कर सकते हो.
- Ctrl + F12 – computer में पहले से saved किसी word document को Open करने के लिए किया जाता है यानी Ctrl + O और Ctrl + F12 दोनों shortcut key का same use है.
- Ctrl + Shift + C – Selected text की Formatting Copy कर सकते हो
- Ctrl + Shift + D – Selected text के नीचें Double Underline करने के लिए किया जाता है.
- Ctrl + Shift + G – Word Count dialog box open हो जाता है जहाँ पर आप अपने document के words, pages, paragraphs और lines count कर सकते हो.
एमएस वर्ड शॉर्टकट की इन हिन्दी पीडीएफ़
- Ctrl + Shift + L – Bullet Point Insert करा सकते हो.
- Ctrl + Shift + M – Selected text को Left Indent Remove करने के लिए किया जाता है.
- Ctrl + Shift + T – Selected text को Hanging Indent Remove करने के लिए किया जाता है.
- Ctrl + Shift + W – Selected text के सिर्फ words के नीचें Double Underline करने के लिए किया जाता है
- Ctrl + Alt + C – Copyright Symbol
- Ctrl + Alt + R – Registered Trademark Symbol बनाने के लिए किया जाता है.
- Ctrl + Alt + T – Trademark Symbol बनाने के लिए किया जाता है.
- Ctrl + Alt + V – Paste Special dialog box open कर सकते हो और फिर अपने copied text को without formatting के paste कर सकते हो.
- Alt + Ctrl + S – Document Window Split करने के लिए किया जाता है.
- Alt + Ctrl + C – Document Window Split Remove करने के लिए किया जाता है.
- Alt + Ctrl + F – Footnote Insert करने के लिए किया जाता है.
- Alt + F5 – MS Word application Window को Restore कर सकते हो.
- Shift + Alt +D – Today Date Insert कराने के लिए किया जाता है.
- Shift + Alt + T – Current Time Insert कराने के लिए किया जाता है.
- Shift + F3 – Selected text का Case Change के लिए किया जाता है
- Shift + Page Down Key – कर्सर से नीचे एक पेराग्राफ को सलेक्ट करने के लिए ।
- Shift + Page Up Key – कर्सर से ऊपर एक पेराग्राफ सलेक्ट करने के लिए
- F12 – Save As Dialog Box को Open करने के लिए किया जाता है
MS Word Shortcut Key PDF in Hindi Download Link
आशा करते है की आपको ये MS Word Ki Shortcut Keys और MS Word Shortcut Keys in Hindi post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
MS Word Shortcut Key PDF | Click Here |
MS Excel Shortcut Keys PDF | Click Here |
Computer PDF | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article