Patwari District Allotment List 2022
राजस्थान पटवारी जिला आवंटन लिस्ट जारी । यहाँ से चेक करे अपना जिला (Patwari District Allotment List 2022) : राजस्थान राजस्व (भू-अभिलेख भू-प्रबन्ध एवं उपनिवेशन) अधीनस्थ सेवा नियम, 2019 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम-2014 के अन्तर्गत बोर्ड द्वारा पटवार सीधी भर्ती परीक्षा- 2021 के गैर अनुसूचित क्षेत्र 4825 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 785 कुल 5610 पदों पर भर्ती हेतु संबंधित विभाग से अर्थना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर बोर्ड द्वारा दस्तावेज सत्यापन का कार्य कर राजस्व मण्डल को नियुक्ति के लिए अर्थना भेजी ।
राजस्थान अधीनस्थ एंव मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयुपर के पत्र क्रमाक प. 14 ( 7 3 ) RSSB / अर्थना / पटवार / भर्ती / 2019 / 534 दिनांक 27-05-2022 एवं प. 14 (73) RSSB / अर्थना / पटवार / भर्ती / 2019 / 566 दिनांक 14-06-2022 के द्वारा पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2021 में अंतिम रूप से चयनित अभ्यार्थियों की सूची प्राप्त हुई है। जिसके अनुसार अभ्यर्थियों की सूची संलग्न प्रेषित की जा रही है जिनके पदस्थापन हेतु अभ्यार्थियों द्वारा आवेदन के साथ दी गई जिलों की प्राथमिकता क्रम एवं मेरिट / सवर्गवार रिक्त पदों की उपलब्धता के आधार पर जिले का आंवटन किया गया है।
RSMSSB Patwari District Wise Allotment List PDF 2022
इस संबंध में निवेदन है कि आपके जिलें में पटवारियों के रिक्त पदों के विरूद्ध नियमानुसार इनके नियुक्ति आदेश दिनांक 08-07-2022 तक जारी कर आदेश की एक प्रति मण्डल में भिजवानें की व्यवस्था करावें। नियुक्ति के संबंध में निम्न बिन्दुओं को भी मध्यनजर रखा जाना है:
1- यह नियुक्ति राजस्थान लैण्ड रेवेन्यु (लैण्ड रिकार्डस् ) रूल्स, 1957 एवं राजस्थान राजस्व (भू-अभिलेख, भू-प्रबन्ध एवं उपनिवेशन ) अधीनस्थ सेवा नियम, 2019 एवं तत्पश्चात समय समय पर जारी अधिसूचना / निर्देशों / परिपत्रों के अध्यधीन होगी एवं समय समय पर जारी किये गये निर्देश परिपत्र लागू होगें।
2- आपको आवंटित सूची अनुसार अभ्यर्थियों के मूल आवेदन पत्र मय दस्तावेजों के आपको संलग्न कर दिये जा रहे है, जिसकी जांच / सत्यापन मय चिकित्सक द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एवं पुलिस विभाग द्वारा जारी चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र के दिनांक 15-07-2022 तक अपने स्तर से कर ले।
3- चयनित अभ्यर्थियों की दो वर्ष की अवधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु के रूप मे नियुक्त कर उनको निदेशक राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अजमेर से प्राप्त संलग्न सूची अनुसार स्थाई एवं अस्थाई पटवार प्रशिक्षण विद्यालय में दिनांक 18-07-2022 को प्रशिक्षण हेतु प्रवेश के लिए आवश्यक रूप से भिजवाया जाना सुनिश्चित करावे समस्त कार्मिकों की कार्यग्रहण दिनांक 18-07-2022 ही रहेगी। इससे पूर्व किसी भी नवचयनित कार्मिक से कार्यग्रहण नहीं करवाया जायें।
Rajasthan Patwari Bharti Joining Latter Order 2022
4. परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु को परिवीक्षा की अवधि के दौरान मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नवीनतम दरों पर संदत्त किया जाएगा एवं अन्य शर्ते राज्य सरकार द्वारा समय समय पर निर्धारित नियमों के अनुसार संदत्त होगी। उक्त आवंटित पटवारियों को प्रशिक्षण के दौरान वेतन का भुगतान बजट मद 202900-103-02-09 के उपमद 01 संवेतन से संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा किया जाना है।
5- आयुक्त भू-प्रबन्ध विभाग, आयुक्त, जयपुर उपनिवेशन विभाग, बीकानेर एवं जिला कलेक्टर अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र अपनी वेबसाईट पर डालें जिससे दूर दराज पर निवास कर रहे अभ्यर्थी वेबसाईट के माध्यम से अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकें।
6- जिला मुख्यालय पर यदि अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र लेने आता है तो उसे तुरन्त एक प्रति उपलब्ध करवाई जायें।
7- मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करें की अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य की जाँच कर प्रमाण पत्र उसी दिन अभ्यर्थियों को उपलब्ध करावे, जिससे अभ्यर्थी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र आपको प्रस्तुत कर सके।
8- अभ्यर्थियों का पुलिस विभाग से चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाये।
9- आपके जिले में आवंटित अभ्यर्थियों के रोल नम्बर की एक प्रति स्थानीय दैनिक समाचार पत्र मे भी आवश्यक रूप से प्रकाशित करादें, ताकि समय रहते समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जा सकें। इसके अतिरिक्त मण्डल से प्राप्त सूची अनुसार अभ्यर्थियों के मोबाईल नम्बर पर एस.एम.एस. द्वारा भी सूचित किया जाने की व्यवस्था करावें।
राजस्थान पटवारी जिला आवंटन सूची जारी ।
10- सीधी भर्ती पटवारी प्रतियोगी परीक्षा 2021 में चयनित अभ्यार्थियों के साथ-साथ आपके जिलें में मृतक राज्य कर्मचारियों के आश्रितों के रूप में पटवारी के पद पर नियुक्त पटवारियों जिन्होंने पूर्व में पटवार प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है, का प्रशिक्षण भी पटवार प्रशिक्षण संस्थानों में कराया जाना सुनिश्चित करावें ।
11- पटवारियों के प्रशिक्षण सत्र की अवधि 6 माह होगी तथा इस अवधि में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत नियत पारिश्रमिक नियमानुसार प्रतिमाह की दर से दिया जायेगा। सत्र की सम्पूर्ण अवधि में उपस्थिति नियमानुसार अनिवार्य होगी।
12- प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात होने वाली परीक्षा में उत्तीर्ण होने व दो वर्ष की परिवीक्षाकाल संतोषजनक होने पर नियमानुसार पटवारी पद की सेवाएं नियमित करने की कार्यवाही की जावेगी। यदि कोई प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के पश्चात होने वाली परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होता है तो उसकी सेवाऐं स्थाई नहीं की जायेगी।
13- राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रपत्र में चयनित अभ्यर्थियों को इस आशय का अनुबन्ध पत्र हस्ताक्षर कर प्रस्तुत करना होगा कि प्रशिक्षण उपरान्त राज्य सरकार के अधीन पटवारी के पद पर कम से कम तीन वर्ष की सेवाएं अर्जित करनी होगी अन्यथा प्रशिक्षण पर खर्च की गई समस्त धनराशि राज्य सरकार को लौटानी होगी।
आपके जिले को आवंटित किये गये अभ्यर्थियों में से यदि कोई अभ्यर्थी दिनांक 07-08-2022 तक उपस्थित ना हो तो उसकी संवर्गवार रिक्त पदों की सूचना मण्डल को अविलम्ब भिजवावें, ताकि शेष रहें आपके जिले के पदों को समय पर भरा जा सकें ।
संलग्नः 1. मूल आवेदन पत्र मय दस्तावेज |
2. स्थाई / अस्थाई पटवार प्रशिक्षण संस्थानों की सूची ।
3. आवंटित अभ्यार्थियों की सूची मय सॉफ्ट कॉपी ।
RSMSSB Patwari Final Cut Off 2022 Important Links
Patwari District Allotment List 2022 PDF | Click Here |
Patwari Joining Latter Order 2022 | Click Here |
Result | Click Here |
Cut Off Marks | Click Here |
Question Paper | Click Here |
Answer Key | Click Here |
Cut Off Marks | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article