PTET 2022 Upward Movement Form
पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म शुरू, PTET 2022 Upward Movement Form, How to Apply PTET Upward Movement Online Form, PTET Upward Movement Form Kaise Bhare, PTET Upward Movement Kya Hota Hai, PTET College Kaise Change Kare, Upward Movement Form Kaise Online Bhare, राजस्थान पीटीईटी 2022 बीए बीएड बीएससी बीएड 4 ईयर कॉउन्सलिंग पूरी हो चुकी है और 2 ईयर कॉउन्सलिंग शुरू नहीं हुई है । पीटीईटी 4 ईयर बीए बीएड बीएससी बीएड कॉउन्सलिंग रिजल्ट जारी कर दिया गया है । पीटीईटी कॉउन्सलिंग मे भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पीटीईटी 4 ईयर कॉलेज अलॉटमेंट जारी कर दिया है । जिनको कॉलेज अलोट हो गया वे 9 सितंबर 2022 तक 22000 फीस जमा करवा कर कॉलेज मे रिपोर्टिंग कर सकते है ।
पीटीईटी कॉलेज अलॉटमेंट 2022 होने के बाद विद्यार्थियों को अपनी मनपसंद कॉलेज नहीं मिली या उनको बहुत दूर कॉलेज अलॉट हुई है वे अब पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट मे भाग लेकर अपना कॉलेज बदलने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है । अगर आप अपना पीटीईटी 2022 कॉलेज बदलना चाहते है तो आपको अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म के लिए अप्लाइ करना होगा । पीटीईटी 2022 अपवर्ड मूवमेंट की पूरी प्रोसेस हम आपको इस पोस्ट मे बता रहे है ।
PTET Upward Movement Kya Hota Hai ?
पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट क्या होता है ? पीटीईटी करने वाले बहुत से विद्यार्थी अपवर्ड मूवमेंट के बारे मे बहुत कम जानते है । अगर आपको अपनी पीटीईटी कॉलेज अलॉट होने के बाद अगर कॉलेज बदलना है तो पीटीईटी द्वारा अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म भरवाया जाता है । इस फॉर्म के माध्यम से आपको पीटीईटी कॉउन्सलिंग मे अलॉट की गई कॉलेज बदलने की सुविधा दी जाती है । जिससे आप अपनी अलॉट की गई कॉलेज को बदलकर नई पीटीईटी कॉलेज बदल सकते है ।
PTET Upward Movement Form Kaun Bhar Sakta hai ?
पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म कौन भर सकता है ? पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म वे विद्यार्थी ही भर सकते है जिनको मनपसंद कॉलेज अलॉट नहीं हुआ हो या अपने से बहुत दूर कॉलेज अलॉट हुआ हो । पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म कॉलेज बदलने की सुविधा देता है । अपवर्ड मूवमेंट के लिए वही अभ्यर्थी पात्र हैं जिन्होंने प्रथम कॉउंसलिंग में आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग कर दी है | निम्न प्रकार के अभ्यर्थी अपवर्ड मूवमेंट के लिए पात्र नहीं हैं |
- ऐसे अभ्यर्थी जिन्हे पहले से ही उनकी प्रथम चॉइस का महाविद्यालय आवंटित हुआ है |
- अभ्यर्थी जिन्हे प्रथम काउन्सलिंग में महाविद्यालय आवंटित ही नहीं हुआ |
- ऐसे अभ्यर्थी जिन्हे प्रथम काउन्सलिंग में आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग ही नहीं की
PTET Upward Movement Form Kab Shuru Honge ?
पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म कब शुरू होंगे ? पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म पीटीईटी कॉउन्सलिंग कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद कॉलेज मे रिपोर्टिंग करने के 2-3 दिन बाद शुरू होते है । आपको पीटीईटी कॉलेज अलॉट के अलॉट की गई कॉलेज मे रिपोर्टिंग कर दी है तो आप अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म भर सकते है । पीटीईटी 4 ईयर अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म भरने की अवधि 02 सितंबर 2022 से 8 सितंबर 2022 तक है । अभ्यर्थी इस अवधि मे अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन कर सकता है ।
PTET 4 Year Upward Movement Form Online Kaise Bhare ?
पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे ? अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म भरने की पूरी प्रोसेस नीचे बता रहे है । अगर आप पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म के लिए अप्लाइ करना चाहते है तो नीचे दी स्टेप्स को फॉलो करें । विद्यार्थी अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म भरने से पहले अलॉट की गई कॉलेज मे 22000 रुपए फीस जमा करवा कर रिपोर्टिंग कर लेवें । इसके बाद अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म भर सकेंगे ।
How to Apply PTET 4 Year BA BEd BSc BEd Upward Movement
- विद्यार्थी सबसे पहले पीटीईटी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए ।
- यहाँ पर अपना पाठ्यक्रम चुने PTET 4 Year / PTET 2 Year
- PTET 4 Year BA BEd / PTET 4 Year BSc BEd / PTET 2 Year सभी के अपवर्ड मूवमेंट की प्रक्रिया समान है ।
- यहाँ पर आपको Apply for Upward Movement लिंक पर क्लिक करना है ।
- अब यहाँ पर आपको रोल नंबर, कॉउन्सलिंग नंबर, माता का नाम व जन्म तिथि भरे ।
- ये सब भरने के बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कर दे ।
- अब आपके सामने अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म खुल जाएगा ।
- इसमे मांगी गई जानकारी भरकर फाइनल सबमिट कर दे ।
- इसका एक प्रिन्ट आउट निकाल ले ताकि भविष्य मे काम आ सके ।
- इस तरह से आप पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट के अप्लाइ कर सकते है ।
PTET Upward Movement College Allotment Result Kab Jari hoga ?
पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट रिजल्ट कब जारी होगा ? पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म भरने के बाद आपको एक नई कॉलेज अलॉट होगी । इसका रिजल्ट पीटीईटी कॉलेजों मे रिक्त रही सीटों के अनुसार जारी होगा । अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म भरने मात्र से ही आपको जो कॉलेज चाहिए वो ही मिले जरूरी नहीं । अगर आपको प्रथम कॉउन्सलिंग मे 20वे नंबर की कॉलेज अलॉट हुई है तो आपको इससे ऊपर अन्य कॉलेज मिल सकती है । या नहीं भी मिले । पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट पीटीईटी 4 ईयर अपवर्ड मूवमेंट कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट 14 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा ।
इसे भी देखे : पीटीईटी 4 ईयर अपवर्ड मूवमेंट कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट 2022 यहाँ से चेक करें।
PTET Upward Movement Form Important Points
अभ्यर्थी द्वारा चयन किए गये महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क 22000 / – फीस जमा होने और महाविद्यालय द्वारा Verification होने के उपरान्त ही Upward Movement कर सकता है। Upward Movement के उपरान्त नया महाविद्यालय आवंटित नहीं होने की स्थिति में पूर्व में आवंटित महविद्यालय जिस पर अभ्यर्थी ने ऑनलाईन रिपोर्टिंग की थी, वही महाविद्यालय आवंटित रहेगा और किसी भी स्थिति में फीस रिफण्ड नहीं होगी। Upward Movement होने पर नये आवंटित महाविद्यालय में Online Reporting करनी होगी । पुनः फीस तथा Documents अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
अभ्यर्थी को महाविद्यालय आवंटित होने और 5000 + 22000 = 27000/- शुल्क जमा करवाने, ऑनलाईन रिपोर्टिंग व महाविद्यालय द्वारा Verification हो जाने के बाद किसी भी प्रकार का शुल्क रिफण्ड नहीं होगा। अपवर्ड मूवमेन्ट में अपवर्ड नहीं होने पर पूर्व में आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश माना जायेगा और शुल्क रिफण्ड नहीं होगा ।
PTET 2022 Upward Movement Form Important Link
PTET 2022 Upward Movement Form Start Date | 02 September 2022 |
PTET Upward Movement Form 2022 Last Date | 08 Sepetember 2022 |
PTET Upward Movement College Allotment Result Date 2022 | 14 September 2022 |
PTET 4 Year Upward Movement College Allotment Result 2022 | Click Here |
PTET 4 Year BA BEd BSc BEd Upward Movement 2022 Form Link | Click Here |
PTET 4 Year College Allotment Result 2022 | Click Here |
PTET 2022 Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
[faq-schema id=”13661″]