PTET Counselling 2023
राजस्थान पीटीईटी कॉउन्सलिंग 2023, PTET Counselling 2023, PTET 2023 Counselling Schedule, PTET Counselling Registration Kaise Kare, राजस्थान मे बीएड करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा द्वारा पीटीईटी 2022 (B.Ed / BA B.Ed / BSc B.Ed) परीक्षा का आयोजन 21 मई 2023 को किया गया जिसमे 2 वर्षीय व 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के आयोजित हुई । इसके बाद पीटीईटी 2023 रिजल्ट 22 जून 2023 को जारी कर दिया जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी पीटीईटी कॉउन्सलिंग का इंतजार कर रहे है । उनका इंतजार खत्म हो गया है गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा द्वारा पीटीईटी कॉउन्सलिंग 2023 का कार्यक्रम जारी कर दिया है । हम इस पेज आपको कॉउन्सलिंग की विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी प्रदान कर रहे है ।
PTET Counselling 2023 Notification
राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2023 अधिसूचना आधिकारिक वेबसाईट https://ptetggtu.com/ पर जारी कर दी है । राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2023 प्रक्रिया में पंजीकरण, विकल्प जमा करना, सीट आवंटन, दस्तावेजों को अपलोड करना, कॉलेज में रिपोर्टिंग जैसे चरण शामिल हैं। 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम व 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड / बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में पात्रता रखने वाले सभी अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाकर ऑनलाइन काउंसलिंग में निम्न कार्यक्रमानुसार भाग ले सकते हैं । इस पेज से राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2023 (Rajasthan PTET Counselling 2023) के बारे में अधिक जानकारी देखें।
पीटीईटी कॉउन्सलिंग 2023 कब शुरू होगी ?
PTET 2023 कॉउन्सलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 जून 2023 से शुरू होगी । जिसकी अंतिम तिथि 08 जुलाई 2023 है । PTET College Choice Filling 04 जुलाई से 13 जुलाई 2023 तक भर सकते है । PTET College Allotment List की पहली लिस्ट 16 जुलाई 2023 को जारी होगी । पीटीईटी 2023 की ओर से आधिकारिक सूचना जारी हो चुकी। पीटीईटी कॉउन्सलिंग की लेटेस्ट अपडेट के लिए आप टेलीग्राम / व्हाट्सप्प ग्रुप जुड़ जाएं ।
इसे भी देखे : PTET Counselling College List – अपने नजदीकी बीएड कॉलेजों की लिस्ट यहाँ देखे ।
पीटीईटी कॉउन्सलिंग मे भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000 रुपये जमा करवा कॉउन्सलिंग मे शामिल हो सकते है । कॉउन्सलिंग मे सभी विद्यार्थी भाग ले सकते है जिसने पीटीईटी एग्जाम दिया है । अगर आपका कॉउन्सलिंग मे नंबर नहीं आता है या कोई कॉलेज अलॉट नहीं होती है ये शुल्क आपको रिफन्ड कर दिया जाता है । कॉलेज अलॉट होने के बाद आपको शिक्षण शुल्क 22000/- जमा करवा कर कॉलेज मे रिपोर्टिंग करनी होती है ।
राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2023 की प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:
- ऑनलाइन पंजीकरण
- च्वाइस फिलिंग
- सीट आवंटन
- शुल्क जमा करना और रिपोर्टिंग
PTET Counselling 2023 Date Schedule
PTET Counselling Date Schedule 2023 | Date |
ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन करवाकर रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000 रूपये ऑनलाइन अथवा बैंक में जमा करवाना :- | 25 जून से 08 जुलाई 2023 |
महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरना :- | 04 जुलाई से 13 जुलाई 2023 |
प्रथम काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय की सूचना :- | 16 जुलाई 2023 |
प्रवेश हेतु शेष शुल्क रुपए 22000/- सत्र (2020-21) बैंक में जमा करवाना :- | 17 जुलाई से 22 जुलाई 2023 |
प्रथम काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग :- | 18 जुलाई से 24 जुलाई 2023 |
अपवर्ड मूवमेंट हेतु ऑनलाइन आवेदन :- | 19 जुलाई से 25 जुलाई 2023 |
अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात महाविद्यालय आवंटन एवं गैर आवंटित अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटन की सूचना :- | 27 जुलाई 2023 |
अपवर्ड मूवमेंट पश्चात आवंटित महाविद्यालय मे रिपोर्टिंग :- | 28 जुलाई से 31 जुलाई 2023 |
Rajasthan PTET 2023 Counselling Registration
राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2023 के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा । काउंसलिंग के लिए, केवल वही अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर सकते है राजस्थान पीटीईटी 2023 परिणाम के अनुसार प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:
- सबसे पहले अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाईट https://ptetggtu.com/ पर क्लिक करें और वेबसाइट पर “Student Registration for College Choice” देखें।
- अभ्यर्थी यहाँ पर अपना पाठ्यक्रम चुने जिसमे वो प्रवेश लेना चाहते है । B.A B.Ed / B.Sc B.Ed या B.Ed
- पाठ्यक्रम चुनने के बाद आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी ।
- यहाँ पर अपनी नीचे दी गई जानकारी भरे ।
- रोल नंबर
- काउंसलिंग नंबर
- नाम
- माता का नाम
- जन्म की तारीख
- भुगतान विकल्प।
इसके बाद, उम्मीदवारों को राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2023 शुल्क का भुगतान करना होगा। काउंसलिंग शुल्क की राशि का भुगतान ई-मित्र, ऑनलाइन भुगतान मोड, बैंक नकद चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
PTET Counselling 2023 Important Links
PTET Counselling Registration 2023 | Click Here |
PTET Counselling Date Schedule Notification | Click Here Revised 1 Revised 2 |
PTET 2023 Cut Off Marks | Click Here |
PTET Result 2023 | Click Here |
PTET Counselling College List | 2 Year | 4 Year |
PTET Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article