Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

PTET Counselling New Calendar 2024 राजस्थान पीटीईटी कॉउन्सलिंग का नया कैलेंडर जारी

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

PTET Counselling New Calendar 2024: राजस्थान मे बीएड करने के लिए पीटीईटी प्रवेश परीक्षा मे शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने पीटीईटी कॉउन्सलिंग के लिए नया कैलेंडर आज जारी कर दिया है । वीएमओयू द्वारा पीटीईटी के लिए कॉउन्सलिंग का प्रथम चरण के लिए कॉलेज अलॉटमेंट कर दिए है ।

PTET Counselling New Calendar 2024
PTET Counselling New Calendar 2024

अब वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने जिन अभ्यर्थियों को पीटीईटी कॉलेज अलॉटमेंट फर्स्ट लिस्ट मे कॉलेज मिल गई है उनको कॉलेज बदलने के लिए एक और मौका दिया है । यानि जिन अभ्यर्थियों को पूरे राजस्थान मे कही भी कॉलेज मिली है वे अभ्यर्थी शुल्क 22000 रुपये जमा नहीं करवा कर दुबारा कॉलेज चॉइस फिलिंग मे हिस्सा ले ।

PTET Counselling New Calendar 2024

इसके लिए वीएमओयू ने पीटीईटी कॉउन्सलिंग का नया कैलेंडर जारी कर दिया है । इस कैलेंडर के अनुसार अभ्यर्थी 28 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक कॉउन्सलिंग प्रक्रिया मे भाग ले सकते है । राजस्थान पीटीईटी कॉउन्सलिंग का नया शेड्यूल नीचे देखे..

1. जिन अभ्यर्थियों ने शुल्क (रू. 22,000) जमा कर पूर्व में आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्ट कर दिया है एवं आवंटित महाविद्यालय में परिवर्तन करना चाहते हैं तो अभ्यर्थी को पुनः कॉलेज च्वाइस का ऑनलाइन विकल्प मय शुल्क रू. 1000/- भरना होगा। अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी नवीन च्वाइस फिलिंग/विकल्प में से यदि कोई कॉलेज आवंटित नहीं होता है तो पूर्व में आवंटित कॉलेज की सीट यथावत (लॉक) एवं आरक्षित रहेगी। – 28 जुलाई – 29 जुलाई 2024

2. जिन अभ्यर्थियों को पूर्व में महाविद्यालय आवंटित हुआ है किन्तु शुल्क (रू. 22,000) जमा नहीं किया है या शुल्क जमा करने के उपरांत महाविद्यालय में रिपोर्ट नहीं किया है एवं अब आवंटित महाविद्यालय में परिवर्तन करना चाहते हैं तो अभ्यर्थी को पुनः कॉलेज च्वाइस का ऑनलाइन विकल्प मय शुल्क रू. 1000/- भरना होगा। पूर्व में आवंटित कॉलेज की सीट आरक्षित नहीं रहेगी। – 28 जुलाई – 29 जुलाई 2024

3. (i) जिन अभ्यर्थियों ने रू. 5000/- पंजीकरण शुल्क जमा करने के उपरांत कॉलेज च्वाइस भरी थी/या नहीं भरी थी परन्तु उनको कोई भी कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है तो अभ्यर्थी, यदि चाहे तो, पुनः कॉलेज च्वाइस का ऑनलाइन विकल्प मय शुल्क रू. 1000/- भर सकता हैं। मेरिट अनुसार सीट उपलब्ध होने पर नए विकल्प अनुसार सीट आवंटन किया जाएगा। – 28 जुलाई – 29 जुलाई 2024

(ii) यदि अभ्यर्थियों द्वारा पुनः कॉलेज च्वाइस नहीं भरी जाती है तो अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में भरी गई कॉलेज च्वाइस के आधार पर कॉलेज आवंटन प्रक्रिया को सम्पादित किया जावेगा। – 28 जुलाई – 29 जुलाई 2024

4. क्रम संख्या 1 से 3 के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पुनः महाविद्यालय आवंटन की तिथि – 05 अगस्त 2024

5. क्रम संख्या 2 से 3 तक के अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क रू. 22,000/- ऑनलाइन/ई- मित्र के माध्यम से जमा करवाने (जिन्होंने पूर्व में शुल्क रू. 22,000/- जमा नहीं करवाया है) की समयावधि – 05 अगस्त से 09 अगस्त 2024

6. क्रम संख्या 1 से 3 के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग। – 05 अगस्त से 11 अगस्त 2024

PTET Counselling New Calendar 2024

पीटीईटी कॉउन्सलिंग मे भाग लेने के लिए यहाँ क्लिक करे
पीटीईटी कॉउन्सलिंग कैलेंडर यहाँ से डाउनलोड करे

इसे भी पढे: PTET Cut Off 2024 राजस्थान पीटीईटी 2024 कट ऑफ जारी, यहाँ चेक करें केटेगरी वाइज़

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Leave a Comment