Rajasthan 19 New District Border
राजस्थान के 19 नए जिले, Rajasthan 19 New District Border, दिनांक 04.08.2023 को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित मंत्रिमण्डलीय बैठक में नवगठित जिलों के सीमांकन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन नवीन जिलों से राज्य के विकास को एक नई गति मिलेगी तथा आमजन की सुगमता बढेगी।
नवीन जिलों के गठन से विकास संबंधी योजनाओं की क्रियान्विति तथा मोनिटरिंग और अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेगी, जिससे आमजन को सरकारी योजनाओं, सुविधाओं और सेवाओं का लाभ शीघ्र मिल सकेगा। प्रदेश के पिछड़े और दूरस्थ क्षेत्रों तक सरकार की पहुंच और अधिक सुगम होगी, जिससे इनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो सकेगा। राजस्व एवं दीवानी न्यायालयों की दूरियां घटने से इनमें लम्बित मामलों का त्वरित निस्तारण हो सकेगा तथा कानून व्यवस्था पर अधिक प्रभावी नियंत्रण हो पायेगा ।
अतः आमजन का जिला प्रशासन एवं सरकार से संवाद बढेगा, जिससे जन अभाव अभियोगों का निराकरण और शीघ्रता एवं सुगम रूप से हो सकेगा। इन नवीन जिलों का गठन राज्य सरकार द्वारा प्रदान किये जा रहे सुशासन (गुड गवर्नेन्स) को और अधिक गति देने में एक मील का पत्थर साबित होगा ।
वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा की पालना में दिनांक 21.03.2022 को नये जिले बनाने के संबंध में आवश्यकता का आंकलन कर अभिशंषा देने हेतु श्री रामलुभाया, सेवानिवृत आई.ए.एस. की अध्यक्षता उच्च स्तरीय समिति गठित की गई थी। उक्त कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर बजट 2023-24 में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के समय दिनांक 17.03.2023 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रदेश में संवेदनशील, जबावदेही एवं पारदर्शी प्रशासन की सरकार की प्रतिबद्धता की दिशा में कदम उठाते हुये 19 नवीन जिलों एवं 3 नवीन संभागों के गठन की घोषणा की गई थी।
समिति की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा जिलों की घोषणा के पश्चात विभिन्न जिलों के सीमांकन के संबंध में जनप्रतिनिधियों, आमजन एवं विभिन्न संगठनों से जिलों की सीमाओं के संबंध में अभ्यावेदन प्राप्त हुये । प्राप्त अभ्यावेदनों को राज्य सरकार द्वारा समिति को प्रेषित करते हुये जिलों की सीमाओं के संबंध में पुनः परीक्षण करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये । इस बार के बजट में 19 जिलों की घोषणा की गई थी। इस क्रम में विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त ज्ञापनों / मांगो को समिति को प्रेषित किये जाने पर उच्च स्तरीय समिति द्वारा इनका पुनः परीक्षण किया गया।
अंतरिम रिपोर्ट के पश्चात समिति एवं राज्य सरकार को प्राप्त प्रतिवेदनों के परीक्षण उपरान्त समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट दिनांक 02.08.2023 राज्य सरकार को प्रस्तुतकी गई। समिति की रिपोर्ट पर मंत्रीमण्डल की बैठक दिनांक 04.08.2023 में विचार-विमर्श किया गया। विचार-विमर्श उपरान्त मंत्रीमण्डल द्वारा उच्च स्तरीय समिति की अनशंषा अनुसार कुल 19 जिलों एवं 3 संभागों के गठन का अनुमोदन किया गया।
- अपूनगढ़
- बालोतरा
- ब्यावर
- डीग
- डीडवाना कुचामन
- दूदू
- गंगापुरसिटी
- जयपुर
- जयपुर (ग्रामीण)
- केकड़ी
- जोधपुर
- जोधपुर (ग्रामीण)
- कोटपूतली बहरोड़
- खैरथल तिजारा
- नीम का थाना
- फलौदी
- सलूम्बर
- सांचौर
- शाहपुरा
Rajasthan 19 New District Border
1. जयपुर
- इसमें 3 उपखंड और 4 तहसील होंगी।
- उपखण्ड: जयपुर, आमेर, सांगानेर
- तहसील:
- जयपुर तहसील का नगर निगम जयपुर ( हेरीटेज) एवं नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग।,
- तहसील कालवाड का नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग।,
- तहसील आमेर का नगर निगम जयपुर (हेरीटेज) के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग।,
- तहसील सांगानेर का नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग।
2. जयपुर ग्रामीण
- इसमें 13 उपखंड और 18 तहसील होंगी।
- उपखंड: जयपुर, सांगानेर, आमेर, बस्सी, चाकसू, जमवारामगढ़, चौमूं, सांभर लेक, माधोराजपुरा, रामपुरा डाबड़ी, किशनगढ़ रेनवाल, जोबनेर और शाहपुरा ।
- तहसील: जालसू, बस्सी, तूंगा, चाकसू, कोटखावदा, जमवारामगढ, आंधी, चौमू, फुलेरा मु. – सांभरलेक, माधोराजपुरा, रामपुरा डाबडी, किशनगढ़ रेनवाल, जोबनेर, शाहपुरा
- तहसील जयपुर का नगर निगम जयपुर ( हेरीटेज) एवं नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग
- तहसील कालवाड का नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग
- तहसील सांगानेर का नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग
- तहसील आमेर का नगर निगम जयपुर (हेरीटेज) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग
3. जोधपुर–
- इसमें 2 उपखंड और 2 तहसील होंगी।
- उपखंड: जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण
- तहसील:
- जोधपुर तहसील का नगर निगम जोधपुर के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग
- जोधपुर तहसील का नगर निगम जोधपुर के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग
4. जोधपुर ग्रामीण
- इसमें 10 उपखंड और 15 तहसील होंगी।
- उपखंड: जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, लूणी, बिलाडा, भोपालगढ, पीपाडसिटी, ओसियाँ, बावडी, शेरगढ, बालेसर
- तहसील: कुडीभक्तासनी, लूणी, झंवर, बिलाडा, भोपालगढ, पीपाडसिटी, ओसियाँ, तिवरी, बावडी, शेरगढ, बालेसर, सेखला, चामू
- तहसील जोधपुर का नगर निगम जोधपुर के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग
- तहसील जोधपुर का नगर निगम जोधपुर के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग
5. कोटपूतली – बहरोड़
- इसमें 7 उपखंड 8 तहसील
- उपखंडः बहरोड़, बानसूर, नीमराणा, नारायणपुर, कोटपूतली, विराटनगर और पावटा ।
- तहसील: बहरोड़, बानसूर, नीमराणा, मांधन, नारायणपुर, कोटपूतली, विराटनगर और पावटा ।
6. बालोतरा
- इसमें 4 उपखंड और 7 तहसील होंगी।
- उपखंडः बालोतरा, सिवाना, बायतु और सिणधरी ।
- तहसील: पचपदरा, कल्याणपुर, सिवाना, समदड़ी, बायतु, गिड़ा और सिणधरी
7. डीग
- इसमें 6 उपखंड और 9 तहसील होंगी।
- उपखंड: डीग, कुम्हेर, नगर, सीकरी, कामां और पहाड़ी।
- तहसील: डीग, जनूथर, कुम्हेर, रारह, नगर, सीकरी, कामां, जुरहरा और पहाड़ी।
8. डीडवाना – कुचामन
- इसमें 6 उपखंड और 8 तहसील होंगी।
- उपखंड: डीडवाना, लाडनूं, परबतसर, मकराना, नावां और कुचामन सिटी ।
- तहसील: डीडवाना, मौलासर, छोटी खाटू, लाडनूं, परबतसर, मकराना, नावां और कुचामन सिटी।
9. दूदू
- इसमें 3 उपखंड और 3 तहसील होंगी।
- उपखंड: मोजमाबाद, दूदू और फागी।
- तहसील: मोजमाबाद, दूदू और फागी।
10. गंगापुर सिटी
- 5 उपखंड और 7 तहसील होंगी।
- उपखंड : गंगापुर सिटी, वजीरपुर, बामनवास, टोडाभीम और नादौती।
- तहसील: गंगापुर सिटी, तलवाड़ा, वजीरपुर, बामनवास, बरनाला, टोडाभीम और नादौती।
11. ब्यावर
- इसमें 6 उपखंड और 7 तहसील होंगी।
- उपखंडः ब्यावर, टॉडगढ़, जैतारण, रायपुर, मसूदा और बदनोर ।
- तहसील: ब्यावर, टॉडगढ़, जैतारण, रायपुर, मसूदा, विजयनगर और बदनोर ।
12. केकड़ी
- इसमें 5 उपखंड और 6 तहसील होंगी।
- उपखंड: केकड़ी, सावर, भिनाय, सरवाड़ और टोडारायसिंह ।
- तहसील: केकड़ी, सावर, भिनाय, सरवाड़, टाटोटी और टोडारायसिंह
13. खैरथल-तिजारा
- इसमें 5 उपखंड और 7 तहसील होंगी।
- उपखंड: तिजारा, किशनगढ़ बास, कोटकासिम, टपूकड़ा और मुंडावर।
- तहसील: तिजारा, किशनगढ़ बास, खैरथल, कोटकासिम, हरसोली, टपूकड़ा और मुंडावर।
14. नीम का थाना
- इसमें 4 उपखंड और 5 तहसील होंगी।
- उपखंड: नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, उदयपुरवाटी और खेतड़ी।
- तहसील: नीम का थाना, पाटन, श्रीमाधोपुर, उदयपुरवाटी और खेतड़ी।
15. सलूंबर
- इसमें 4 उपखंड और 5 तहसील होंगी।
- उपखंड: सराडा, सेमारी, लसाडिया और सलूंबर।
- तहसील: सराडा, सेमारी, लसाडिया, सलूंबर और झल्लारा।
16. सांचौर
- 4 उपखंड और 4 तहसील होंगी
- उपखंड: सांचौर, बागोड़ा, चितलवाना और रानीवाड़ा।
- तहसील: सांचौर, बागोड़ा, चितलवाना और रानीवाड़ा।
17. शाहपुरा
- इसमें 5 उपखंड और 6 तहसील होंगी।
- उपखंड: शाहपुरा, जहाजपुर, फुलिया कला, बनेड़ा और कोटडी।
- तहसील: शाहपुरा, जहाजपुर, काछोला, फुलिया कला, बनेड़ा और कोटडी।
18. फलोदी
- इसमें 6 उपखंड और 8 तहसील होंगी।
- उपखंड: फलोदी, लोहावट, आऊ, देचू, बाप और बापिणी।
- तहसील: फलोदी, लोहावट, आऊ, देचू, सेतरावा, बाप, घंटियाली और बापिणी।
19. अनूपगढ़
- इसमें 6 उपखंड और 7 तहसील होंगी।
- उपखंड: अनूपगढ़, रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर, घड़साना, छत्तरगढ़, खाजूवाला।
- तहसील: अनूपगढ़, रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर, घड़साना, रावला, छत्तरगढ़, खाजूवाला।
Rajasthan 19 New District Border
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |