Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan ANM Result 2023 राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3736 पदों पर भर्ती का रिजल्ट जारी ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan ANM Result 2023

राजस्थान एएनएम रिजल्ट 2023, Rajasthan ANM Result 2023, SIHFW ANM DV Merit List Download, Rajasthan ANM Provisional Merit List 2023, राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान जयपुर के द्वारा चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में आयोजित एएनएम यानी राजस्थान फीमेल हेल्थ वर्कर भर्ती के 3736 पदों लिए रिजल्ट जारी कर दिया गया है । इसके लिए 3736 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित के पश्चात आज इसके लिए रिजल्ट जारी कर दिया गया है राजस्थान एएनएम रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

Rajasthan ANM Result 2023
Rajasthan ANM Result 2023

Rajasthan ANM Result 2023

विज्ञप्ति क्रमांक 4850 दिनांक 19.05.2023 के द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3736 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की गई। वित्त विभाग द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 1111 पदों के अतिरिक्त भरे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस प्रकार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के कुल भरे जाने वाले 4847 पदों के विरूद्ध संलग्न सूचियों अनुसार अंतरिम वरीयता सूची जारी की जा रही है।

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4847 पदों हेतु रोस्टर अनुसार 1.5 गुणा आवेदकों को दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रित किया गया। तदुपरान्त माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशो से दिनांक 13.09. 2023 से 19.09.2023 तक पेंडिंग फॉर्म हेतु निर्धारित शुल्क जमा करवाकर आईडी जनरेट करवाने वाले पात्र अभ्यर्थी, ऑनलाईन आवेदन में जाति-वर्ग / पूर्णांक प्राप्तांक / अनुभव अवधि आदि के संबंध में रह गई त्रुटियों के संबंध में प्राप्त ऑनलाईन अभ्यावेदन में पात्र आवेदकों तथा पूर्व में मूल दस्तावेज सत्यापन अवधि में अनुपस्थित रही अतिरिक्त आवेदकों का दिनांक 27.09.2023 को पूर्व में किये गये दस्तावेज सत्यापन कार्य के अतिरिक्त दस्तावेज सत्यापन किया जाकर इनमें पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को अंतरिम वरीयता सूची में नियमानुसार सम्मिलित कर लिया गया है।

Rajasthan ANM Result 2023

उत्कृष्ट खिलाड़ी वर्ग में अभ्यर्थियों का चयन संबंधित फेडरेशन / भारत सरकार / आई.ओ.ए. से सत्यापन के अध्याधीन किया गया है। विशेष योग्यजन वर्ग में निर्देशानुसार गठित मेडिकल बोर्ड के परीक्षणोपरान्त प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर विशेष योग्यजन वर्ग में पात्र पाये जाने के अध्याधीन चयन किया गया है। विशेष योग्यजन वर्ग एवं भूतपूर्व सैनिक वर्ग की आरक्षित सीटों के विरूद्ध रिक्त रही सीटों को आगामी वर्षों हेतु नियमानुसार अग्रणीत किया जायेगा।

माननीय न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों एवं अन्य कारणों से जिन अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है कि सूची पृथक से जारी की जा रही है। यह अंतरिम वरीयता सूची माननीय न्यायालय में विचाराधीन / दायर होने वाले विभिन्न प्रकरणों में माननीय न्यायालय द्वारा पारित किये गये / किये जाने वाले . निर्णयों एवं राज्य सरकार / विभाग / आर. एन. सी. द्वारा समय-समय पर दिये गये / दिये जाने वाले निर्देशों के अध्याधीन रहेगी,

एवं इस शर्त के साथ जारी की जा रही है कि समस्त अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों एवं डेटा / तथ्यों का आवश्यकतानुसार किसी भी स्तर पर एवं किसी भी समय सत्यापन कराये जाने एवं सत्यापन के परिणामस्वरूप वरीयता सूची में यदि कोई परिवर्तन की आवश्यकता होती है तो ऐसे किसी भी परिवर्तन हेतु संस्थान / विभाग स्वतंत्र होगा। चयनित अभ्यर्थियों को मांगे जाने पर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे

Rajasthan ANM Result 2023

जिसके नहीं प्रस्तुत किये जाने पर पात्रता निरस्त की जा सकती है। जारी की जा रही अंतरिम वरीयता सूची विज्ञप्ति की शर्तों एवं नियमों तथा समय-समय पर जारी अन्य दिशा-निर्देशों के अध्याधीन भी होगी। साथ ही समस्त आवेदकों/अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि जारी की जा रही इस अंतरिम वरीयता सूची में गलत तथ्य प्रस्तुत करने / तथ्य छुपाने के कारण स्थान पाने वाले किसी भी अपात्र अभ्यर्थी का प्रकरण ध्यान में लाये जाने पर संबंधित अभ्यर्थी का चयन निरस्त कर दिया जायेगा

एवं किसी अन्य अभ्यर्थी को इस सम्बन्ध में इस आधार पर यह अधिकार नहीं होगा कि ऐसे किसी Similar Footings वाले अभ्यर्थी का नाम अंतरिम वरीयता सूची में सम्मिलित हो जाने के कारण उसे भी सूची में सम्मिलित किया जाये। जिन अभ्यर्थियों ने दस्तावेज सत्यापन के दौरान अपने वर्ग / श्रेणी वर्ग में परिवर्तन हेतु शपथपत्र प्रस्तुत कर परिवर्तन करा लिया है।

Rajasthan ANM Result 2023

एवं ऐसे अभ्यर्थी जो कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 17.10.2022 के अनुरूप अपना वर्ग / श्रेणी परिवर्तन करना चाह रहे हैं किन्तु वर्तमान में जारी अंतरिम वरीयता सूची में उनके वर्ग / श्रेणी में परिवर्तन नही हो सका है, उन्हे अपने वर्ग / श्रेणी हेतु नवीनतम जारी प्रमाणपत्र को ऑनलाईन परिवेदना के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा अन्यथा

उनकी आवेदित / दावा की गई श्रेणी / वर्ग में संशोधन नहीं किया जायेगा एवं दस्तावेज सत्यापन के दौरान प्रस्तुत शपथपत्र / ऑनलाईन परिवेदना को इनके द्वारा पात्र नहीं होते हुए भी जानबूझकर स्वेच्छा से अन्य वर्ग / श्रेणी में आवेदन किया गया है मानते हुए आवेदन एवं पात्रता निरस्त कर दी जायेगी।

उपरोक्तानुसार जारी अंतरिम चयन सूची पर दिनांक 07.10.2023 से 13.10.2023 तक ऑनलाइन पोर्टल पर परिवेदना आमंत्रित की जाती हैं। यदि किन्ही अभ्यर्थियों ने पूर्व में ऑफलाईन या अन्य किसी माध्यम से परिवेदना प्रेषित की हैं तो उन्हे भी अपनी परिवेदना उक्त अवधि में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही प्रस्तुत करनी होगी। केवल उक्त अवधि में ऑनलाइन पोर्टल पर प्राप्त परिवेदनाओं पर ही नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के उपरान्त अंतिम वरीयता / पदस्थापन सूची जारी की जा सकेगी।

How To Check Rajasthan ANM Result 2023

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2023 पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर दिए गए Provisional Merit List – FHW पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने राजस्थान एएनएम भर्ती की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
  • पीडीएफ डाउनलोड करने के पश्चात आपको कोई भी डिटेल जैसे एप्लीकेशन नाम एप्लीकेशन आईडी डालकर सर्च करना है।
  • इसके पश्चात आपको अपना नाम दिखाई देगा।
  • किस प्रकार आप अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

Rajasthan ANM Result 2023 Important Links

Rajasthan ANM Result 2023 Release Date06/10/2023
Rajasthan FHW (ANM) Result 2023Click Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here
Check All Latest JobsClick Here

Must Read These Article

  • Posts not found