Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan BEd and DElEd Intership 2022 : बीएड और डीएलएड इंटरशिप ऑनलाइन आवेदन शुरू । ऐसे करे आवेदन ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan BEd and DElEd Intership 2022

बीएड और डीएलएड इंटरशिप ऑनलाइन आवेदन शुरू (Rajasthan BEd and DElEd Intership 2022) : राजस्थान में b.Ed b.ed इंटर्नशिप के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं राजस्थान में b.Ed डी एल एड इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मार्च 2022 से शुरू हुए हैं शैक्षणिक सत्र 2021 22 के लिए b.Ed एवं d.El.Ed स्टूडेंट की इंटर्नशिप मार्च-अप्रैल में आयोजित करवाई जाएगी स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है राजस्थान के b.Ed और d.El.Ed कॉलेज की स्टूडेंट इंटरशिप के लिए 7 मार्च 2022 से 14 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं

उपर्युक्त विषयान्तर्गत एवं प्रसंगानुसार लेख है कि, सत्र 2021-22 में D.El.Ed. / B.Ed. द्वितीय वर्ष, B.Ed.M.Ed तृतीय वर्ष एवं B.A.B.Ed./ B.Sc.B.Ed. चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत समस्त शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के समस्त प्रशिक्षणार्थियों को इंटर्नशिप हेतु शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से राजकीय विद्यालयों के ऑनलाईन आवटंन हेतु च्वाईस भरने की ऑनलाईन प्रक्रिया शाला दर्पण पोर्टल पर दिनांक 07.03.2022 से प्रारम्भ की जायेगी जिसकी अन्तिम दिनांक 14.03.2022 निर्धारित है।

राजस्थान बीएड इंटरशिप 2022

राज्य सरकार के आदेश क्रमांक प.31 (1) शिक्षा – 4 / 2015 जयपुर दिनांक 07 सितम्बर, 2018 एवं प.7 (1) प्राशि / आयो/2016 जयपुर दिनांक 20.09.2018 के द्वारा के द्वारा D.El.Ed./ B.Ed./ B.A.B.Ed. / B.Sc. B.Ed. / B.Ed.M.Ed के राजकीय एवं निजी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओ में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रथम वर्ष मे 4 सप्ताह एवं द्वितीय वर्ष मे 16 सप्ताह का इंटर्नशिप कार्यक्रम अनिवार्य रूप से राजकीय विद्यालयों में किया जाना निश्चित किया गया है।

Rajasthan BEd and DElEd Intership 2022, Intership for BEd 2022, Intership for Deled 2022, Intership Request Registration for BED Deled 2022,
Rajasthan BEd and DElEd Intership 2022

सत्र 2021-22 में राजकीय एवं निजी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं/महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत D.El.Ed. / B.Ed. / B.A.B.Ed./ B.Sc.B.Ed./ B.Ed. M.Ed के प्रशिक्षणार्थियो को इंटर्नशिप कार्यक्रम हेतु राजकीय / निजी विद्यालय का आवंटन बैठक दिनांक 13.11.2017 के कार्यवाही विवरण प.7 (5)प्राशि / आयो/2017 जयपुर, दिनांक 22.11.2017 के अनुसार करने हेतु सम्बन्धित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। नोंडल अधिकारियो द्वारा प्रशिक्षणार्थियो को इंटर्नशिप कार्यक्रम हेतु राजकीय विद्यालयो का आवंटन करने हेतु दिशा-निर्देश निम्नानुसार जारी किए जाते है:

Intership for BED and DElEd 2022

निर्धारित अवधि में प्रशिक्षणार्थियों को इंटर्नशिप हेतु 15 विद्यालयों की वरीयता प्राथमिकता क्रम में शाला दर्पण पोर्टल पर दर्ज करनी अनिवार्य होगी। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रविष्ठ की गयी प्राथमिकता सूची के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि के 7 दिवस की अवधि मे “पहले आओ पहले पाओ” के सिद्धान्त के आधार पर इंटर्नशिप हेतु राजकीय विद्यालयों का आवंटन किया जावेंगा। किसी भी विद्यालय में शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से निर्धारित संख्या से अधिक प्रशिक्षणार्थियों का आवंटन नहीं किया जावेगा। आवंटन आदेश की प्रति शाला दर्पण की वेबसाईट पर उपलब्ध करवाई जायेगी।

राजस्थान बीएड डीएलएड इंटरशिप रजिस्ट्रेशन 2022

शाला दर्पण पोर्टल के अनुसार विद्यालय को आवंटित अधिकतम संख्या के अनुसार ही इन्टर्नशिप कार्यक्रम हेतु प्रशिक्षणार्थियों का आवटंन किया जावेगा। इंटर्नशिप हेतु विद्यालय आवंटन आदेश जारी होने के पश्चात प्रशिक्षणार्थी द्वारा सम्बन्धित विद्यालय में संस्थाप्रधान को आदेश जारी होने की तिथि के 07 (सात) दिवस के भीतर अपने शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय से कार्यमुक्त होकर ही NCTE नॉर्मस के अनुसार आवश्यक पाठ योजना डायरी व अन्य दस्तावेजों सहित उपस्थिति देनी होगी एवं विद्यालय के संस्था प्रधान द्वारा प्रशिक्षणार्थी के उपस्थित होने की सूचना उसी दिवस अनिवार्यतः शालादर्पण पोर्टल पर दर्ज की जावेंगी।

How to Check Vacancy List for Rajasthan BEd and DElEd Intership 2022

राजस्थान मे अध्ययनरत बीएड व डीएलएड विद्यार्थियों को इंटरशिप आवेदन करने से पहले विद्यालयों मे रिक्त सीटों की संख्या पता करनी है । जिन विद्यालयों मे पद रिक्त है उन्ही विद्यालयों मे इंटरशिप के आवेदन कर सकते है । राजस्थान के विद्यालयों मे रिक्त सीटे जानने के लिए नीचे दी गई प्रोसेस का पालन करे ।

  • विद्यार्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
  • यहाँ पर विद्यार्थी को Vacancy List लिंक पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे चाही गई जानकारी भरनी है ।
  • आप जिस जिले मे इंटरशिप के लिए रिक्त पदों का विवरण जानना है उस जिले का चयन करे ।
  • फिर ब्लॉक, कोर्स (BED / DElEd), वर्ष, राउन्ड का चयन कर Captcha कोड डालना है ।
  • फिर विद्यार्थी को Search पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने विद्यालयों की लिस्ट शो हो जाएगी जिसमे रिक्त पदों की संख्या होगी ।
  • जिन विद्यालयों मे इंटरशिप के आवेदन करना चाहते है उनकी एक पेज पर लिस्ट बना ले ।

How to Apply Rajasthan BED and DElEd Intership 2022 Intership Request

राजस्थान के विद्यालयों मे इंटरशिप के लिए विद्यार्थी को शाला दर्पण पोर्टल पर इंटरशिप के ऑनलाइन आवेदन कर Intership Request प्रोसेस पूरी करनी होगी । Intership Request के लिए नीचे दी प्रोसेस का पालन करे ।

  • विद्यार्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
  • यहाँ पर विद्यार्थी को Candidates Login लिंक पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे चाही गई जानकारी भरकर लॉगिन कर लेना है  ।
  • अब आपके सामने आपका डेशबोर्ड ओपन हो जाएगा ।
  • यहाँ पर आपको Candidate पर क्लिक करना है और Intership Request पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको Interns Detail शो होंगी जिसमे Session, Name व Father Name शो होगी। नीचे सर्च बटन पर क्लिक कर दे ।
  • Search के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा ।
  • यहाँ पर आपके नाम के सामने Update Preference पर क्लिक करना है ।
  • एक बार फिर से आपके सामने आपकी डिटेल्स शो हो जाएगी । डिटेल्स सही है तो नीचे Go बटन पर क्लिक कर दे ।
  • Go पर क्लिक करने के बाद नीचे नाम के सामने Fill School पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा ।
  • यहाँ पर आपको न्यूनत्तम 15 विद्यालय ऐड करने है ।
  • जैसे जैसे आप School Add करते जाएंगे नीचे आपको वो शो होती जाएगी ।
  • ये प्रोसेस होने के बाद आपको नीचे Save बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • वापस से आपको Candidate पर क्लिक करना है और Intership Request पर क्लिक करना है ।
  • नीचे Intership Request Status मे Status चेक कर ले ।

Rajasthan BED and DElEd Intership 2022 Links

Notification Click Here
Vacancy List Click Here
Intership Request Apply Click Here
Check Status Click Here
Allotment Status Click Here
Official Website Click Here
Telegram Click Here
Home Click Here

  • Posts not found